मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर कितने फायदेमंद हैं ? (Benefits of ayurvedic powder for weight gain in hindi)

इस लेख में हम मोटा होने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले आयुर्वेदिक पाउडर के बारे में बताने जा रहें हैं | जिनमे उन सभी पाउडर का वर्णन होगा जो आपका weight बढ़ाने में तो फायदेमंद हैं ही साथ में आपका पाचन भी सही करते हैं | इस लिस्ट में शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने पाउडर और कुछ पेटेंट पाउडर जो बाजार में प्रचलित है उनके बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा |

दुबला पतला होना या ज्यादा मोटा होना ये दोनों ही ऐसी परिस्थितियां हैं जो आपके व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करती हैं | अगर आपका वजन कम है आप बहुत पतले हो तो आपकी पर्सनालिटी पर असर पड़ता है और ये आपको मानसिक रूप से भी प्रभावित करता है | आप अपने हम उम्र साथियों के सामने शर्मिंदा महसूस करते हो और ये आपके ख़राब पाचन और स्वास्थ्य का भी प्रतिक है | वहीँ अगर आप बहुत अधिक मोटे हो तो ये भी एक बड़ी परेशानी है इसके कारण आपको शारीरिक रूप से बहुत परेशानी होती है और शरीर भी स्थूल दिखता है जो आपको मानसिक रूप से भी परेशान करता है |

मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर

वजन बढ़ाने के लिए या मोटा होने के लिए सबसे जरुरी है आपका पाचन सही होना | जब तक पाचन सही नहीं होगा खाया पिया शरीर पर नहीं लगेगा और कोई भी मोटा होने के लिए उपयोग में लिया गया आयुर्वेदिक पाउडर आप पर उतना असर नहीं करेगा |

मोटा होने के लिए कौनसे आयुर्वेदिक पाउडर हैं ? (Names of ayurvedic powder for weight gain in hindi)

अगर आपका वजन कम है तो आप हमेशां उन दवाओं की खोज में रहते हो जिनका उपयोग मोटा होने के लिए किया जाता है | आम तौर पर इसके लिए प्रोटीन पाउडर बहुत अधिक प्रचलित हैं | ये प्रोटीन पाउडर आपका वजन तो बढ़ा देते हैं लेकिन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं | इसलिए हमे जरुरुत है कुछ ऐसे आयुर्वेदिक पाउडर की जो मोटा होने के लिए उपयोगी हों और जिनका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं हो | यहाँ पर हम कुछ खास आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने ऐसे ही पाउडर के बारे में बतायेगे |

(और पढ़ें :- मोटापा कम करने की आयुर्वेदिक दवा )

मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर या चूर्ण के नाम :-

मोटा होने के लिए प्रचलित पेटेंट आयुर्वेदिक पाउडर ( Name with company in hindi) :-

उपर बताए शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक पाउडर के अलावा कुछ प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनियों द्वारा बनाये गए पाउडर जो मोटा होने के लिए उपयोगी हैं उनकी जानकारी यहाँ पर दी जा रही है | यह वजन बढ़ाने या मोटा करने वाले पाउडर बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं |

  • A R Ayurveda Ashwarin Plus Weight Gain Powder :- AR ayurveda कंपनी का यह पाउडर मोटा होने के लिए उपयोग में लिया जाता है | इसमें अश्वगंधा कोंच विदारीकन्द मूसली आदि का मिश्रण होता है जो तंदरुस्ती और वजन बढ़ाने में उपयोगी जड़ी बूटियां हैं |
  • ASHWASHAKTI – AYURVEDIC WEIGHT GAIN POWDER :- यह भी AR ayurveda कंपनी का ही उत्पाद है | इसमें गिलोय अश्वगंधा कोंच गोखरू आदि का पाउडर होता है जिनका उपयोग प्राचीन काल से ही मोटा होने के लिए किया जाता रहा है |
  • NATUREUS Ayurvedic Medicine Weight Gainer :- Natureus कंपनी का यह पाउडर मोटा होने और ताक़त के लिए उपयोग में लिया जाता है |
  • WEIGHT GAIN FORMULA (Planet ayurveda) :- शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना यह पाउडर आपका weight बढ़ाने के साथ आपका पाचन भी सही करता है | मोटा होने के लिए यह फायदेमंद पाउडर है |
  • Jivan Ayurveda Weight Gain Powder :- मोटापा बढाने वाला यह पाउडर जीवन आयुर्वेद कंपनी का उत्पाद है | मोटा होने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं |
  • OZiva Protein & Herbs :- यह पाउडर मोटा होने के साथ muscle बनाने के लिए भी उपयोगी है |
  • Tonga Herbs Weight Gain Support Powder :- यह एक जापानी कंपनी का पाउडर है | मोटा होने के लिए इसका उपयोग काफी लाभदायक रहता है |
  • Natures Velvet Weight Gainer Powder :- मोटा होने के लिए उपयोगी यह आयुर्वेदिक पाउडर खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है | यह चॉकलेट फ्लेवर में आता है |
  • Health Tone Weight Gain powder :- प्राकर्तिक जड़ी बूटियों से बना यह पाउडर वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी है |
  • Namira Weight Gain Churan – Rajasthan Herbal :- राजस्थान हेर्बल्स एक जानी मानी आयुर्वेद कंपनी है | यह आयुर्वेदिक पाउडर मोटा होने के लिए बहुत फायदेमंद है | अगर आप कमजोर एवं पतले हैं तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए |

मोटा होने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले आयुर्वेदिक पाउडर की लिस्ट (ayurveda powder for weight gain list)

अभी आपको मोटा होने के लिए उपयोगी सभी आयुर्वेदिक पाउडर के फायदे, उपयोग, सेवन की विधि के बारे में इस लिस्ट के माध्यम से बताएँगे |

मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर का नाम गुण एवं उपयोग फायदे सेवन कैसे करे
अश्वगंधा पाउडरपौष्टिक, शक्ति वर्धक
एंटी ओक्सिडेंट
बल एवं वीर्य बढाए
सेहत बनाये
मानसिक तनाव कम करे
एक चम्मच सुबह
शाम
गाय के दूध के साथ
शतावरी पाउडर पौष्टिक, अग्नि वर्धक
एंटी ओक्सिडेंट, एंटी इम्फ्लेमेटरी
कमजोरी दूर करे
मोटा होने में उपयोगी
एक चम्मच सुबह
शाम
गाय के दूध के साथ
सफ़ेद मूसली पाउडरवाजीकारक, बल वर्धकशक्ति वर्धक
तंदुरस्त करे
एक चम्मच सुबह
शाम
गाय के दूध के साथ
धातु पौष्टिक चूर्ण धातु वर्धक, बल्य
पौष्टिक
सप्त धातु वर्धक
कमजोरी दूर करे
मोटा होने में उपयोगी
एक चम्मच सुबह
शाम
गाय के दूध के साथ
बादाम पाकपौष्टिक, बल्य
धातु वर्धक
दुर्बलता दूर करे
शरीर को हष्ट पुष्ट करे
एक चम्मच दूध या शहद के साथ
सौंफ पाउडर पौष्टिक, पाचक
शीत वीर्य
पाचन सही करे
सेहत बनाये
एक चम्मच मिश्री के साथ
विदारीकन्द पाउडरवीर्य वर्धक, पौष्टिकबल एवं वीर्य बढाए
तंदुरस्त करे
एक चम्मच शहद के साथ
या दूध के साथ
पिपली चूर्ण पाचक, एंटी ओक्सिडेंटपाचन सही करे
भूख बढाए
एक चम्मच पानी के साथ
शरीफा पाउडरपाचक, पौष्टिकअतिसार नाशक
पाचन सही करे
एक चम्मच दिन में दो बार
गोखरू पाउडर बल वीर्य वर्धक
मूत्रल, पौष्टिक
तंदरुस्ती लाये
कमजोरी नाशक
मूत्र विकारो में उपयोगी
एक चम्मच दिन में दो बार
मुलेठी चूर्ण एंटी ओक्सिडेंट
एंटी बायोटिक
पौष्टिक
स्वर सुधारे
पौष्टिक
सेहत बनाये
एक चम्मच दिन में दो बार
Ashwarin Plus Weight Gain Powder पौष्टिक एवं बल्यवजन बढ़ाये एक चम्मच गाय के दूध के साथ
ASHWASHAKTI – AYURVEDIC WEIGHT GAIN POWDER बल वर्धकमोटा करे
सेहत बनाये
एक चम्मच दूध के साथ
NATUREUS Ayurvedic Medicine Weight Gainer पौष्टिक
पाचक
वजन बढ़ाये
सेहत बनाए
एक चम्मच दूध के साथ
WEIGHT GAIN FORMULA (Planet ayurveda) बल्य, पौष्टिकमोटापा लाये
कमजोरी दूर करे
एक चम्मच दूध के साथ
Jivan Ayurveda Weight Gain Powder बल वीर्य वर्धक
पौष्टिक
मोटा होने में मदद करे
तंदरुस्ती लाए
एक चम्मच दूध या शहद से
OZiva Protein & Herbs पौष्टिक
मेदो वर्धक
वजन बढ़ाये
कमजोरी दूर करे
एक चम्मच दूध के साथ
Health Tone Weight Gain powder बल वर्धक
पौष्टिक
मोटा होने में मदद करे
तंदरुस्ती लाए
एक चम्मच दूध के साथ
मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर

ध्यान रखें वजन कम या ज्यादा होने की समस्या अधिकतर ख़राब पाचन एवं दिनचर्या से जुडी होती है | अगर आपका वजन बहुत कम है आप दुबले पतले हैं तो आपको सबसे पहले आयुर्वेद चिकित्सक से सलाह लेकर अपना पाचन सही करने पर ध्यान देना चाहिए इसके बाद ही मोटा होने के लिए बताये गये पाउडर का सेवन करना चाहिए |

मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर download pdf / ayurvedic powder for weight gain in hindi pdf

यहाँ पर बताई गये सभी आयुर्वेदिक पाउडर मोटा होने के लिए बहुत उपयोगी हैं | वजन बढाने एवं कमजोरी दूर करने के लिए ये आयुर्वेदिक पाउडर एक अच्छा विकल्प हैं | बिना किसी दुष्प्रभाव के आप इनका उपयोग करके अपनी सेहत बना सकते हैं | इन सभी की लिस्ट आप pdf में यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |

ध्यान रखें :-

यहाँ पर बताये गये सभी आयुर्वेदिक पाउडर यूँ तो वजन बढ़ाने एवं मोटा होने के लिए फायदेमंद हैं | लेकिन इनका उपयोग बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं करना चाहिए |

धन्यवाद ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *