6 पतंजलि मोटापा कम करने की आयुर्वेदिक मेडिसिन

पतंजलि मोटापा कम करने की आयुर्वेदिक मेडिसिन :- मोटापे को कम करने के लिए आयुर्वेद में बहुत सी दवाएं है | पतंजलि कंपनी के द्वारा मोटापे की रोकथाम के लिए बहुत सी दवाएं निर्मित की जाती है |

यहाँ हम बाबा रामदेव की कंपनी ‘पतंजलि’ द्वारा मोटापे के लिए निर्मित की जाने वाली शास्त्रोक्त एवं पेटेंट दवाओं की सूचि, फायदे एवं उनके उपयोग की जानकारी उपलब्ध करवा रहें है |

मोटापा आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है | WHO (World Health Organisation) के अनुसार वर्ष 2016 में विश्व की कुल आबादी में से 650 लाख लोग मोटापे के शिकार है | यह गणना सिर्फ 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों की है |

यह रोग जितना विस्तृत है उतना ही खतरनाक भी है | मोटापा एक काम्प्लेक्स बीमारी है जिसमे शरीर में अतिरिक्त चर्बी की बढ़ोतरी हो जाती है | स्वास्थ्य के दृष्टि से मोटापा अन्य रोगों को जन्म देने वाली अवस्था है |

आयुर्वेद के अनुसार गलत खान – पान, अनियमित जीवन शैली, योग-व्यायाम एवं शारीरिक श्रम की कमी धीरे – धीरे व्यक्ति को मोटापे की तरफ ले जाती है |

तो चलिए जानते है Motapa kam karne ki Ayurvedic Medicine in Patanjali क्या है ?

Patanjali Products for Weight Loss in Hindi

यहाँ हम पतंजलि फार्मेसी में बनने वाली मोटापा कम करने वाली 6 प्रमुख दवाओं की सूचि आपको उपलब्ध करवा रहें है | इन दवाओं का सेवन योग्य वैद्य के निर्देशों अनुसार ही करना चाहिए |

मेदोहर अर्क एवं मेदोहर गुग्गुलु

मेदोहर अर्क
मेदोहर अर्क एवं गुग्गुलु

श्री कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन कालेडा का मेदोहर अर्क एवं साधना मेदोहर गुग्गुलु मोटापा कम करने का एक विश्वसनीय आयुर्वेदिक उत्पाद है | मेदोहर अर्क के सेवन से मेद वर्द्धि (मोटापा अधिक बढ़ जाना) को कम किया जा सकता है | साथ ही यह थोड़े से परिश्रम से ही थकान हो जाना एवं यकृत के दर्द में भी आराम करने वाली आयुर्वेदिक औषधि है |

मेदोहर गुग्गुलु एक क्लासिकल आयुर्वेदिक प्रिपरेशन है जो विशेषकर मोटापे को कम करने के लिए चिकित्सार्थ उपयोग होती है | इसमें त्रिफला, त्रिकटु, गुग्गुलु, चित्रकमूल, नागरमोथा एवं वायविडंग जैसी आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियां है जो इसे एंटीओबेसिटी की दवा बनाते है | यह शरीर में अतिरिक्त चर्बी को जमने नहीं देती | साथ ही भूख, पाचन एवं मेटाबोलिज्म में सुधार करती है |

यहाँ से ऑनलाइन खरीद सकते है – Click Here

1. दिव्य मेदोहर वटी मोटापा कम करने वाली उत्तम मेडिसिन / Divya Medohar Vati

पतंजलि मेदोहर वटी मोटापा घटाने वाली प्रमुख आयुर्वेदिक दवा है | यह मेटाबोलिज्म को ठीक करके पाचन को सुधारने का कार्य करती है | इसके सेवन से बेली फैट कम होता है | दिव्य मेदोहर वटी का निर्माण आयुर्वेद की 10 से अधिक जड़ी – बूटियों के योग से किया जाता है |

दिव्य मेदोहर वटी के निर्माण में आंवला, हरड़, बहेड़ा, शिलाजीत, कुटकी, त्रिवृत, गुग्गुलु, बबूल गोंद, वायविडंग आदि का इस्तेमाल होता है |

नियमित 2 से 3 गोली खाने से मोटापा कम होने लगता है | यह दवा सबसे पहले मेटाबोलिज्म को सुधारती है फिर पाचन को दुरस्त करती है |

शरीर में आवश्यक तत्वों की कमी नहीं होने देती एवं मोटापे को घटाती है |

Weight – 100 टेबलेट्स

Price – 80 रूपए

2. Divya Amla Aloevera with Wheat Grass Juice

पतंजलि मोटापा कम करने की आयुर्वेदिक मेडिसिन

मोटापा कम करने के लिए आप पतंजलि का दिव्य आमला अलोएवेर विथ व्हीटग्रास जूस का सेवन किया जा सकता है | यह भरपूर फाइबर, मीरनरलस एवं विटामिन का स्रोत है जो आपकी दैनिक आवश्यकता को पूरी करता है |

जूस में अलोएवेरा एवं व्हीटग्रास होने के कारण ये अतिरिक्त चर्बी को काटते है साथ ही शरीर में अन्य स्वास्थ्य लाभ भी देते है |

Weight – 500 मिली

Price – 100 रूपए

3. Divya Amla Juice / आंवला जूस

पतंजलि आमला जूस का सेवन भी मोटापा घटाने के लिए किया जा सकता है | आंवला विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है | दिव्या आंवला जूस में विटामिन सी एवं अन्य पोषक तत्वों की मौजूदगी इसे मोटापा घटाने में समर्थ बनाती है |

जिन्हे अपनी फैट कम करनी है वे नियमित व्यायाम के बाद आंवला जूस का सेवन करें | यह आपके मेटाबोलिज्म को तंदरुस्त करके अतिरिक्त फैट को कम करने में कारगरग होगा |

Weight – 500 मिली

Price – Rs 60

4. दिव्य पेय हर्बल चाय / Divya Peya Herbal Tea for Weight Loss in Hindi

पतंजलि की यह हर्बल चाय मोटापा कम करने के लिए उत्तम उत्पाद है | यह छोटी इलायची, बड़ी इलायची, जायफल, जावित्री, कालीमिर्च, सोंठ, लाल चन्दन एवं मुलेठी जैसे द्रव्यों से मिलकर बनी है | विटामिन सी जैसे तत्वों से भरपूर पाचन को नियंत्रित करने वाली चाय है |

मोटापे को कम करने के लिए इसका सेवन चाय की जगह शुरू करें एवं मोटापा घटाने के साथ – साथ जड़ी – बूटियों के अन्य स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करें |

Weight – 100 ग्राम

Price – 50 रूपए

5. पतंजलि व्हीटग्रास पाउडर/ Patanjali wheatgrass powder

पतंजलि व्हीटग्रास पाउडर स्वच्छ गेंहूज्वारे से बना उत्पाद है | यह पाउडर एक प्राकर्तिक पूरक है जो हानिकारक रंग और ग्लूटेन रहित है, इसका नियमित सेवन करने से मोटापा कम होता है एवं शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस नहीं होती |

Weight – 100 ग्राम

Price – 350 रूपए

6 . Patanjali Roasted Diet Oats Wasabi Mix as weight loss diet in hindi

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी Diet का भी ध्यान रखना होता है, इसमें इस प्रकार के प्रोडक्ट जिनमे फैट और कोलेस्ट्रॉल कम होता है बहुत उपयोगी होते हैं | पतंजलि ओट्स कम कोलेस्ट्रॉल एवं फैट रहित उत्पाद है इसमें Rice Flakes एवं Sorghum Flakes जैसे फ़ूड ग्रेन्स होने के साथ साथ Beta – Glucan है जो आपको हमेशा active रखने में उपयोगी होता है यानि के ये आपका एनर्जी लेवल भी बनाये रखता है |

Weight – 100 ग्राम

Price – 60 रूपए

Patanjali Products Table for Weight Loss in Hindi

Sr Number Medicine Name Weight Price
01Divya Medohar Vati100 tabsRs 80
02Amla Aloevera with Wheat Grass Juice500 MLRs 100
03Divya Amla Juice500 MLRs 60
04Divya Peya Herbal Tea100 GmRs 50
05Patanjali WheatGrass Powder100 GmRs 350
06Patanjali Roasted Diet Oats Wasabi Mix100 GmRs 60
motapa kam karne vali Patanjali medicine list

धन्यवाद ||

4 thoughts on “6 पतंजलि मोटापा कम करने की आयुर्वेदिक मेडिसिन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *