पतंजलि सारस्वतारिष्ट के फायदे: बुद्धि, स्मरणशक्ति एवं कांति बढ़ाने वाली औषधि

पतंजलि सारस्वतारिष्ट के फायदे: सारस्वतारिष्ट एक क्लासिकल आयुर्वेदिक दवा है जो बुद्धि, स्मरण शक्ति, वीर्य एवं कांति बढ़ाने वाली शास्त्रोक्त औषधि है | पतंजलि सारस्वतारिष्ट का वर्णन भैषज्य रत्नावली – रसायन रोगाधिकार में मिलता है | इसमें ब्राह्मी, शतावरी, विदारीकन्द, हरीतकी, खस, अदरक एवं सौंफ जैसे प्राकृतिक घटक उपस्थित है |

आज के इस लेख में हम आपके लिए पतंजलि सारस्वतारिष्ट के फायदे, घटक, निर्माण विधि, सेवन विधि, एवं नुकसान आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे | अगर आप आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में विश्वसनीय जानकारियां चाहते है तो निश्चित ही सही वेबसाइट पर आयें है |

स्वदेशी उपचार नियमित तौर पर आयुर्वेदिक दवाओं, जड़ी-बूटियों, रोग, उपचार एवं आयुर्वेदिक सिद्धांतों के बारे में लिखता रहता है | हालाँकि Google Search पर हमारी वेबसाइट कम दिखाई जाती है | फिर भी आप सीधा वेबसाइट विजिट करके किसी भी दवा के बारे में ऊपर स्थित सर्च बॉक्स में खोज सकते है | आपको आयुर्वेद की प्रत्येक दवाओं के बारे में यहाँ जानकारी मिल जाएगी |

चलिए सबसे पहले जानते है पतंजलि सारस्वतारिष्ट के घटक द्रव्यों के बारे में –

Post Contents

पतंजलि सारस्वतारिष्ट के घटक | Ingredients of Patanjali Saraswatarishta

इस दवा के निर्माण में निम्न जड़ी-बूटियों का समावेश रहता है अर्थात इसमें निम्न घटक द्रव्य उपस्थित है –

  1. ब्राह्मी (Bacopa monnieri)
  2. शतावरी (Asparagus racemosus)
  3. विदारीकन्द (Tuberous honeysuckle)
  4. हरड (Terminalia chebula)
  5. खस (Vetiveria)
  6. अदरख (Ginger)
  7. सौंफ (Fennel)
  8. प्रक्षेप द्रव्य (निचे लिखे सभी द्रव्य प्रक्षेप में उपयोग होते है)
  9. शहद (Honey)
  10. धाय के फुल (Woodfordia fruticosa)
  11. रेणुका
  12. निशोथ (Turpethum or Nishoth)
  13. छोटी पिप्पल (Piper Longum)
  14. लौंग (Cloves)
  15. वच (Sweet Flag)
  16. कुठ (Saussurea lappa)
  17. अश्वगंधा (Withania Somniferra)
  18. बहेडा (Terminalia bellirica)
  19. गिलोय (Tinospora Cordifolia)
  20. छोटी इलायची (Cardomam)
  21. वायविडंग (White flower embelia)
  22. दालचीनी (Cinnamon)
  23. स्वर्णपत्र (Swarnpatra)
  24. चिनी (खण्ड)

निर्माण विधि: पतंजलि सारस्वतारिष्ट बनाने के लिए ब्राह्मी से लेकर सौंफ तक के सभी घटकों को यवकूट करके जल में पकाकर इसका क्वाथ बना लिया जाता है | इसके पश्चात बाकि बचे सभी प्रक्षेप द्रव्यों का चूर्ण करके इस क्वाथ में मिला दिया जाता है | ऊपर से शहद, धाय के फुल, एवं चीनी मिलाकर चीनी मिटटी के बर्तन में बंद करके महीने भर के लिए निर्वात स्थान पर रख दिया जाता है | महीने भर पश्चात अच्छी तरह संधान होने के बाद इसे छान कर रख लिया जाता है | इस प्रकार से सारस्वतारिष्ट बनती है |

पतंजलि सारस्वतारिष्ट के फायदे | Patanjali Saraswatarishta Benefits in Hindi

यह दवा विभिन्न रोगों में कार्यकारी प्रभाव दिखाती है | चलिए जानते है पतंजलि सारस्वतारिष्ट के फायदे –

स्मरणशक्ति: पतंजलि सारस्वतारिष्ट याददास्त को बढ़ाने में विशेष फायदेमंद है | इसका सेवन महीने भर निर्धारित मात्रा में करने से स्मरणशक्ति बढती है | यह बच्चे, बुजुर्ग एवं युवा सभी के लिए समान रूप से हितकारी औषधि है | अधिक पढने वाले व्यक्ति भी इस दवा के सेवन से लाभ उठाते है |

बुद्धि बढ़ाने में: यह दवा स्मरण शक्ति के साथ – साथ बुद्धि बढ़ाने का कार्य भी करती है | इसमें ब्राह्मी मुख्य घटक के रूप में उपस्थित है जो सोचने – समझने की क्षमता का विकास करता है साथ ही यह दवा बुद्धि को तेज करती है |

कांतिदायक: पतंजलि सारस्वतारिष्ट उत्तम कांतिदायक औषधि है | इसका सेवन नित्य करने से शरीर की कांति बढती है | दिमाग तेज होता है एवं त्वचा में कांति दिखाई देने लगती है | यह त्वचा विकारों को भी दूर करने में लाभदायक आयुर्वेदिक दवा है |

पित्तशमन: पतंजलि सारस्वतारिष्ट बलवर्धक, हृदय को पुष्ट करने वाला, चित्त को प्रशन्न करने वाला, एवं दिमाग को ताजा रखने वाला है | इस दवा के वातवाहिनी नाड़ियों पर विशेष प्रभाव दिखाई देते है एवं यह पित्त का शमन करती है |

पुरुषों के वीर्य विकार में फायदेमंद: सारस्वतारिष्ट के सेवन से पुरुषों के शुक्र दोष की समस्या दूर हो जाती है | यह वातवाहिनी नाड़ियों पर अपना प्रभाव दिखाती है एवं शुक्र को बल देकर दोषों को दूर करने का कार्य करती है |

स्त्रियों के रजोदोष: पुरुषों की तरह ही पतंजलि सारस्वतारिष्ट स्त्रियों के रजोदोषों में लाभदायक साबित होती है | यह रज विकृति को दूर करने में लाभदायक है |

अपस्मार रोग या उन्माद: इन रोगों में आयुर्वेद में सर्वप्रथम सारस्वतारिष्ट का ही उपयोग करवाया जाता है | क्योंकि यह दवा स्मरण शक्ति को बढाती है एवं मानसिक विकारों को दूर करके इन रोगों में विजय हासिल करवाती है | इसे सभी उम्र के व्यक्ति ले सकते है |

बच्चों के लिए फायदेमंद: पतंजलि सारस्वतारिष्ट बच्चों के लिए भी अत्यत्न फायदेमंद है | इस दवा का प्रयोग नित्य रूप से दूध के कुच्छ दिन करवाने से उनकी बुद्धि तेज होती है, साथ ही आँखों की रोशनी बढती है |

हृदय रोग: यह दवा हृदय रोग में अच्छा प्रभाव दिखाती है | इसमें हृदय को बल देने वाले घटक उपस्थित है जो हृदय गति को नियमित करते है एवं विकारों को दूर करने में फायदेमंद है | अत: हृदय रोग में भी आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा पतंजलि सारस्वतारिष्ट का उपयोग करवाया जाता है |

तनाव दूर करने में फायदेमंद: यह मष्तिष्क को शांत करने में अत्यंत लाभदायक आयुर्वेदिक दवा है | इसमें अश्वगंधा, ब्राह्मी, हरीतकी एक्टिव घटक के रूप में विद्यमान है जो मानसिक तनाव को दूर करने में अच्छा प्रभाव दायक है |

वाणी: इस दवा का सेवन कुच्छ दिनों तक करने से वाणी मधुर बनती है | साथ ही हकलाने की समस्या भी दूर होती है |

सेवन विधि | Dosage

इस दवा की सामान्य खुराक 10 से 15 मिली है | जिसे समान जल मिलाकर सेवन किया जाता है | हालाँकि रोग, प्रकृति, लिंग एवं अवस्था के आधार पर वैद्य इसकी खुराक बदल भी सकते है | अत: सेवन से पहले चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें |

पतंजलि सारस्वतारिष्ट के नुकसान | Side Effects of Patanjali Saraswatarishta

पतंजलि सारस्वतारिष्ट के कोई भी ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं है | अगर इसे निर्धारित मात्रा में लिया जाये तो किसी भी प्रकार के नुकसान को कोई भी गुंजाईश नहीं है | हालाँकि उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह अवश्य लें | क्योंकि अनुपान एवं मात्रा का निर्धारण चिकित्सक द्वारा ही किया जाना उचित होता है |

पतंजलि सारस्वतारिष्ट का मूल्य | Price of Patanjali Saraswatarishta

  • Patanjali Divya Saraswatarishta 450 ML – Rs. 123

सामान्य सवाल – जवाब | Frequently Asked Question about Patanjali Saraswatarishta

पतंजलि सारस्वतारिष्ट के फायदे क्या है ?

पतंजलि सारस्वतारिष्ट बुद्धि बढ़ाने, स्मृतिबढ़ाने, वीर्य एवं रज विकार दूर करने, बल देने, एवं शरीर की कांति बढ़ाने में फायदेमंद है |

पतंजलि सारस्वतारिष्ट का मुख्य घटक क्या है ?

इस दवा का मुख्य घटक ब्राह्मी जड़ी – बूटी है | इसके अलावा भी इसमें सौंफ, शतावरी, हरीतकी, विदारीकन्द एवं खस जैसी विभिन्न जड़ी – बूटियां है |

पतंजलि सारस्वतारिष्ट का सेवन कब करना चाहिए ?

इसका सेवन वैद्य सलाह अनुसार स्मृतिनाश, उन्माद, एवं मानसिक विकारों में सुबह – शाम समान जल के अनुपान में किया जाना चाहिए |

क्या पतंजलि के अलावा भी यह दवा कोई बनाता है ?

जी हाँ, पतंजलि के अलावा बैद्यनाथ, उंझा, धूतपापेश्वर एवं डाबर आदि फार्मेसी भी इसका निर्माण करती है ?

पतंजलि सारस्वतारिष्ट कितनी मात्रा एवं मूल्य में उपलब्ध है ?

यह 450 मिली की बोतल मूल्य 123 रूपए में प्रत्येक पतंजलि स्टोर एवं आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है |

क्या पतंजलि सारस्वतारिष्ट अनिद्रा रोग में भी उपयोगी है ?

जी हाँ, यह मष्तिष्क को शांत करने का कार्य करती है एवं तनाव को दूर करने में लाभदायक है, साथ ही इसका सेवन करने से अच्छी नींद आती है |

पतंजलि सारस्वतारिष्ट की सेल्फ लाइफ कितनी है ?

इसकी सेल्फ लाइफ 10 वर्ष है अर्थात इसकी एक्सपायरी निर्माण से 10 साल तक होती है |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *