पुरुषों का टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे 5 बेहतरीन एवं आयुर्वेदिक

टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे की अगर आप खोज कर रहें हैं तो हमने आपके लिए आयुर्वेद के बेहतरीन 5 सेक्स टाइमिंग बढ़ाने वाले हर्बल स्प्रे के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है । आप इन हर्बल स्प्रे का उपयोग करके अपनी सैक्स टाइमिंग को बढ़ा सकते हैं ।

प्रत्येक पुरुष अपनी यौन शक्ति को बरक़रार रखना चाहता है वह चाहता है कि उसकी सेक्स लाइफ अच्छी एवं मनोरंजक हो । परन्तु आज कल के खान – पान एवं व्यस्तता भरी जीवन शैली में व्यक्ति सभी पहलुओं का ध्यान नहीं रख पाता । जिस कारण टाइमिंग की समस्या से एक उम्र प्रश्चात व्यक्ति प्रभावित होने लगता है ।

आज के इस लेख में हम आपको टाइमिंग बढ़ाने के लिए 5 बेहतरीन स्प्रे के बारे में बताएँगे । साथ ही ये भी जानकारी देंगे की कैसे आप अपनी सैक्स लाइफ को अच्छी बना सकते हैं । परन्तु इन सभी से पहले हम ये जान लेते हैं कि किन कारणों से पुरुषों में सैक्स टाइमिंग की समस्या जन्म लेती है ।

Post Contents

टाइमिंग की समस्या किन कारणों से होती है ?

देखिये पुरुषों का जीवन बहुत ही उतार चढ़ावों से भरा होता है । दैनिक कार्यों के अलावा भी पुरुषों को व्यापार की चिंता, नौकरी की टेंशन एवं घरेलु चिंताएं जकड़ी रहती हैं । इन सभी के कारण पुरुष अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता और परिणाम स्वरुप विभिन्न रोग एवं सैक्सुअल वीकनेश से ग्रषित हो जाता है । यहाँ हमने टाइमिंग की कमी के कारण बताएं हैं ।

  1. अनुचित आहार – विहार
  2. शराब एवं नशीले पदार्थों का सेवन
  3. मानसिक व्याधि या चिंताएं
  4. कब्ज एवं पाचन की समस्या
  5. घरेलु झगड़े एवं मनमुटाव
  6. पत्नी से अनबन
  7. अत्यधिक यौन क्रियाओं में संलिप्तता
  8. कच्ची उम्र की गलतियाँ
  9. गंभीर व्याधियां जैसे मधुमेह एवं हृदय विकार
  10. शारीरिक श्रम एवं व्यायाम की कमी

कौनसे हैं टाइमिंग बढ़ाने के 5 स्प्रे ?

देखिये टाइमिंग बढ़ाने के लिए बहुत से स्प्रे आपको बाजार में मिल जायेंगे । लेकिन आयुर्वेद के बेहतरीन स्प्रे के लिए आपको कुच्छेक ब्रांड्स पर ही विश्वास करना चाहिए । यहाँ हमने आयुर्वेद के बेहतरीन टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे की सूचि एवं उनकी डिटेल्स उपलब्ध करवाई है ।

1. मृगमद तैलम है आयुर्वेदिक टाइमिंग बढ़ाने का स्प्रे

यह पूर्णत: हर्बल एवं नेचुरल घटकों से बना आयुर्वेदिक डिले स्प्रे है । जिसका निर्माण अकरकरा, जावित्री, लौंग, कपास बीज, तिल तेल एवं बादाम तेल से किया जाता है । इस delay spray में कोई भी अल्कोहलिक घटक नहीं है इसलिए जलन एवं नुकसान की सम्भावना नहीं है । नियमित तौर पर सहवास से पहले इस स्प्रे को लगाने से टाइमिंग की कमी की समस्या दूर हो जाती है ।

इस स्प्रे में निम्न घटक द्रव्य उपस्थित हैं:

  • अकरकरा
  • जावित्री
  • लौंग
  • कपास बीज
  • तिल तेल
  • बादाम तेल
  • केशर
  • सोमल
  • गूंजा

मूल्य: रूपए 449
मात्रा: 15ml

2. स्वदेशी रति स्तंभक तेलम: बेहतरीन आयुर्वेदिक delay spray फॉर मेन

रति स्तंभक तैलम स्प्रे

यह तेल सबसे उत्तम 15 आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित delay spray है । पुरुषों के लिए टाइमिंग बढ़ाने का आयुर्वेदिक स्प्रे इससे बेहतर हमारी नजर में नहीं है । क्योंकि यह नुकसान रहित बिना अल्कोहल एवं किसी प्रकार के केमिकल रहित है । इसका प्रयोग करने से रति क्रिया में स्तम्भन लम्बे समय तक कर सकते हैं । आधुनिक चिकित्सा के delay spray में काफी एसे केमिकल का संयोग रहता है जो तुरंत असर तो दिखाते हैं परन्तु नुकसान भी करते हैं ।

स्वदेशी रति स्तंभक तेलम का निर्माण आयुर्वेद की वाजीकारक औषधीय जड़ी बूटियों के तेल से किया जाता है अत: यह पूर्ण असर के साथ लिंग की नशों की कमजोरी में भी बेहतरीन रूप से कार्य करता है ।

घटक द्रव्य:

  1. लौंग तेल
  2. बादाम आयल
  3. तिल तेल
  4. अकरकरा
  5. जावित्री
  6. चन्दन
  7. अश्वगंधा
  8. कटेली
  9. दालचीनी
  10. छोटी इलायची के बीज
  11. पित्तपापड़ा
  12. केशर
  13. गूंजा
  14. सेमल
  15. कृपास बीज

मूल्य: 699
मात्रा: 20 ml

3. बैद्यनाथ मल्ला तेल डिले स्प्रे (Baidyanath Malla Taila)

बैद्यनाथ मल्ला तेल

बैद्यनाथ फार्मेसी का यह delay स्प्रे for men भी टाइमिंग बढ़ाने एवं delay करने के लिए बहुत ही उपयोगी है । इसमें अकरकरा, जावित्री, अजवायन, मालकांगनी, भांग बीज, तिल तेल एवं लौंग आदि घटक के रूप में उपस्थित हैं । इसका प्रयोग करने से टाइमिंग में बढ़ोतरी होती है ।

घटक द्रव्य:

  1. तिल तेल
  2. लौंग
  3. अकरकरा
  4. मालकांगनी
  5. अजवायन
  6. भांग बीज
  7. केशर
  8. कस्तूरी
  9. जायफल
  10. हरताल

मूल्य: 1162 रूपए
मात्रा: 20ml

4. शिलाजीत आयल स्प्रे पुरुषों के लिए

शिलाजीत आयल डॉ वैद्य फार्मेसी का आयल स्प्रे है । इस की मस्साज करने से टाइमिंग की समस्या में राहत मिलती है । इस आयल का इस्तेमाल 4 से 5 बूंद लेकर रात में सोते समय मालिश करने से लाभ मिलता है । अगर आप स्प्रे के रूप में देख रहें है तो उपरोक्त तीनों में से ही कोई भी ले सकते हैं । शिलाजीत आयल मूड ठीक करने एवं स्ट्रेस घटाने के लिए अधिक उपयोगी है ।

घटक:

  1. शुद्ध शिलाजीत
  2. लवंग तेल
  3. अश्वगंधा
  4. जायफल तेल

मूल्य: 237 रूपए
मात्रा: 25ml

5. श्री गोपाल तेल टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे आयल के रूप में

श्री गोपाल तेल आयल के रूप में आता है । इसका उपयोग लिंग पर मालिश के रूप में किया जा सकता है । अगर आप स्नायु दुर्बलता से पीड़ित हैं तो आपको इस आयल की मस्साज करने से लाभ मिलेगा । यह शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक स्प्रे है अर्थात तेल है जिसे नियमित उपयोग में लेने से लाभ मिल सकता है ।

घटक द्रव्य:

  1. शतावरी जूस
  2. पेठे का जूस
  3. आंवला का जूस
  4. अश्वगंधा
  5. गिलोय की जड़
  6. बेल की छाल
  7. अर्जुन की छाल
  8. गंभारी
  9. पाढल
  10. अरणी
  11. कटेली
  12. मारवा जड़
  13. केवड़ा
  14. परिभंद्र
  15. अगर
  16. नागरमोठा
  17. शिलाजीत
  18. सुगंधबाला
  19. हरीतकी
  20. बहेड़ा
  21. जीवक
  22. काकोली
  23. क्षीरक्कोली
  24. मेदा
  25. महा मेदा
  26. मुद्गपर्णी
  27. मशपर्णी
  28. जीवनंती
  29. मुलेठी
  30. सौंठ
  31. केसर
  32. दालचीनी
  33. जटामांसी
  34. खस
  35. देवदार
  36. अनार
  37. धनिया
  38. छोटी इलायची

मूल्य: 65 रूपए
मात्रा: 30ml

टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे का उपयोग कैसे किया जाता है ?

स्प्रे अन्य ओरल दवाओं से काफी आसान है । इसका उपयोग आपको बाह्य रूप से करना होता है । जैसे अगर आप रति स्तंभक तैलम का उपयोग करना चाहते हैं तो इसकी 3 से 4 छिड़काव अपने लिंग पर करके छोड़ दें । इसके पश्चात सहवास कर सकते हैं । यह नुकसान रहित होता है । अत: नियमित उपयोग किया जा सकता है । निचे हमने निरंतर पूछे जाने वाले सवाल – जवाब के बारे में बताया है ।

सवाल – जवाब (FAQs)

टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे क्या हैं ?

पुरुषों के लिए सहवास में समय बढ़ाने के लिए उपयोग होने वाले हर्बल प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल स्प्रे के रूप में किया जाता है ।

क्या आयुर्वेद के टाइमिंग बढ़ाने वाले स्प्रे सुरक्षित हैं ?

जी हाँ आयुर्वेद के टाइमिंग बढ़ाने के स्प्रे पूर्णत: सुरक्षित हैं ये नुकसान रहित होते हैं एवं इन्हें नियमित उपयोग किया जा सकता है । इनके घटक पूर्णत: हर्बल होने के कारण ये नुकसान नहीं करते ।

टाइमिंग बढ़ाने के स्प्रे के साथ और क्या लिया जा सकता है ?

हर्बल औषधियाँ जैसे अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावरी, कौंच पाक आदि का प्रयोग आन्तरिक रूप से वैद्य सलाह अनुसार कर सकते हैं ।

इन्हें कहाँ से खरीद सकते हैं ?

इन उपरोक्त सभी टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे को आप आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

क्या ये प्रभावी रूप से फायदा पहुंचाते हैं ?

जी हाँ, आयुर्वेद के ये सभी टाइमिंग बढ़ाने वाले स्प्रे प्रभावी रूप से फायदेमंद साबित होते हैं । क्योंकि इनका इस्तेमाल सुरक्षित हैं एवं ये रूट कॉज पर कार्य करते हैं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *