टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे की अगर आप खोज कर रहें हैं तो हमने आपके लिए आयुर्वेद के बेहतरीन 5 सेक्स टाइमिंग बढ़ाने वाले हर्बल स्प्रे के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है । आप इन हर्बल स्प्रे का उपयोग करके अपनी सैक्स टाइमिंग को बढ़ा सकते हैं ।
प्रत्येक पुरुष अपनी यौन शक्ति को बरक़रार रखना चाहता है वह चाहता है कि उसकी सेक्स लाइफ अच्छी एवं मनोरंजक हो । परन्तु आज कल के खान – पान एवं व्यस्तता भरी जीवन शैली में व्यक्ति सभी पहलुओं का ध्यान नहीं रख पाता । जिस कारण टाइमिंग की समस्या से एक उम्र प्रश्चात व्यक्ति प्रभावित होने लगता है ।
आज के इस लेख में हम आपको टाइमिंग बढ़ाने के लिए 5 बेहतरीन स्प्रे के बारे में बताएँगे । साथ ही ये भी जानकारी देंगे की कैसे आप अपनी सैक्स लाइफ को अच्छी बना सकते हैं । परन्तु इन सभी से पहले हम ये जान लेते हैं कि किन कारणों से पुरुषों में सैक्स टाइमिंग की समस्या जन्म लेती है ।
Post Contents
टाइमिंग की समस्या किन कारणों से होती है ?
देखिये पुरुषों का जीवन बहुत ही उतार चढ़ावों से भरा होता है । दैनिक कार्यों के अलावा भी पुरुषों को व्यापार की चिंता, नौकरी की टेंशन एवं घरेलु चिंताएं जकड़ी रहती हैं । इन सभी के कारण पुरुष अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता और परिणाम स्वरुप विभिन्न रोग एवं सैक्सुअल वीकनेश से ग्रषित हो जाता है । यहाँ हमने टाइमिंग की कमी के कारण बताएं हैं ।
- अनुचित आहार – विहार
- शराब एवं नशीले पदार्थों का सेवन
- मानसिक व्याधि या चिंताएं
- कब्ज एवं पाचन की समस्या
- घरेलु झगड़े एवं मनमुटाव
- पत्नी से अनबन
- अत्यधिक यौन क्रियाओं में संलिप्तता
- कच्ची उम्र की गलतियाँ
- गंभीर व्याधियां जैसे मधुमेह एवं हृदय विकार
- शारीरिक श्रम एवं व्यायाम की कमी
कौनसे हैं टाइमिंग बढ़ाने के 5 स्प्रे ?
देखिये टाइमिंग बढ़ाने के लिए बहुत से स्प्रे आपको बाजार में मिल जायेंगे । लेकिन आयुर्वेद के बेहतरीन स्प्रे के लिए आपको कुच्छेक ब्रांड्स पर ही विश्वास करना चाहिए । यहाँ हमने आयुर्वेद के बेहतरीन टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे की सूचि एवं उनकी डिटेल्स उपलब्ध करवाई है ।
1. मृगमद तैलम है आयुर्वेदिक टाइमिंग बढ़ाने का स्प्रे
यह पूर्णत: हर्बल एवं नेचुरल घटकों से बना आयुर्वेदिक डिले स्प्रे है । जिसका निर्माण अकरकरा, जावित्री, लौंग, कपास बीज, तिल तेल एवं बादाम तेल से किया जाता है । इस delay spray में कोई भी अल्कोहलिक घटक नहीं है इसलिए जलन एवं नुकसान की सम्भावना नहीं है । नियमित तौर पर सहवास से पहले इस स्प्रे को लगाने से टाइमिंग की कमी की समस्या दूर हो जाती है ।
इस स्प्रे में निम्न घटक द्रव्य उपस्थित हैं:
मूल्य: रूपए 449
मात्रा: 15ml
2. स्वदेशी रति स्तंभक तेलम: बेहतरीन आयुर्वेदिक delay spray फॉर मेन
यह तेल सबसे उत्तम 15 आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित delay spray है । पुरुषों के लिए टाइमिंग बढ़ाने का आयुर्वेदिक स्प्रे इससे बेहतर हमारी नजर में नहीं है । क्योंकि यह नुकसान रहित बिना अल्कोहल एवं किसी प्रकार के केमिकल रहित है । इसका प्रयोग करने से रति क्रिया में स्तम्भन लम्बे समय तक कर सकते हैं । आधुनिक चिकित्सा के delay spray में काफी एसे केमिकल का संयोग रहता है जो तुरंत असर तो दिखाते हैं परन्तु नुकसान भी करते हैं ।
स्वदेशी रति स्तंभक तेलम का निर्माण आयुर्वेद की वाजीकारक औषधीय जड़ी बूटियों के तेल से किया जाता है अत: यह पूर्ण असर के साथ लिंग की नशों की कमजोरी में भी बेहतरीन रूप से कार्य करता है ।
घटक द्रव्य:
- लौंग तेल
- बादाम आयल
- तिल तेल
- अकरकरा
- जावित्री
- चन्दन
- अश्वगंधा
- कटेली
- दालचीनी
- छोटी इलायची के बीज
- पित्तपापड़ा
- केशर
- गूंजा
- सेमल
- कृपास बीज
मूल्य: 699
मात्रा: 20 ml
3. बैद्यनाथ मल्ला तेल डिले स्प्रे (Baidyanath Malla Taila)
बैद्यनाथ फार्मेसी का यह delay स्प्रे for men भी टाइमिंग बढ़ाने एवं delay करने के लिए बहुत ही उपयोगी है । इसमें अकरकरा, जावित्री, अजवायन, मालकांगनी, भांग बीज, तिल तेल एवं लौंग आदि घटक के रूप में उपस्थित हैं । इसका प्रयोग करने से टाइमिंग में बढ़ोतरी होती है ।
घटक द्रव्य:
- तिल तेल
- लौंग
- अकरकरा
- मालकांगनी
- अजवायन
- भांग बीज
- केशर
- कस्तूरी
- जायफल
- हरताल
मूल्य: 1162 रूपए
मात्रा: 20ml
4. शिलाजीत आयल स्प्रे पुरुषों के लिए
शिलाजीत आयल डॉ वैद्य फार्मेसी का आयल स्प्रे है । इस की मस्साज करने से टाइमिंग की समस्या में राहत मिलती है । इस आयल का इस्तेमाल 4 से 5 बूंद लेकर रात में सोते समय मालिश करने से लाभ मिलता है । अगर आप स्प्रे के रूप में देख रहें है तो उपरोक्त तीनों में से ही कोई भी ले सकते हैं । शिलाजीत आयल मूड ठीक करने एवं स्ट्रेस घटाने के लिए अधिक उपयोगी है ।
घटक:
- शुद्ध शिलाजीत
- लवंग तेल
- अश्वगंधा
- जायफल तेल
मूल्य: 237 रूपए
मात्रा: 25ml
5. श्री गोपाल तेल टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे आयल के रूप में
श्री गोपाल तेल आयल के रूप में आता है । इसका उपयोग लिंग पर मालिश के रूप में किया जा सकता है । अगर आप स्नायु दुर्बलता से पीड़ित हैं तो आपको इस आयल की मस्साज करने से लाभ मिलेगा । यह शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक स्प्रे है अर्थात तेल है जिसे नियमित उपयोग में लेने से लाभ मिल सकता है ।
घटक द्रव्य:
- शतावरी जूस
- पेठे का जूस
- आंवला का जूस
- अश्वगंधा
- गिलोय की जड़
- बेल की छाल
- अर्जुन की छाल
- गंभारी
- पाढल
- अरणी
- कटेली
- मारवा जड़
- केवड़ा
- परिभंद्र
- अगर
- नागरमोठा
- शिलाजीत
- सुगंधबाला
- हरीतकी
- बहेड़ा
- जीवक
- काकोली
- क्षीरक्कोली
- मेदा
- महा मेदा
- मुद्गपर्णी
- मशपर्णी
- जीवनंती
- मुलेठी
- सौंठ
- केसर
- दालचीनी
- जटामांसी
- खस
- देवदार
- अनार
- धनिया
- छोटी इलायची
मूल्य: 65 रूपए
मात्रा: 30ml
टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे का उपयोग कैसे किया जाता है ?
स्प्रे अन्य ओरल दवाओं से काफी आसान है । इसका उपयोग आपको बाह्य रूप से करना होता है । जैसे अगर आप रति स्तंभक तैलम का उपयोग करना चाहते हैं तो इसकी 3 से 4 छिड़काव अपने लिंग पर करके छोड़ दें । इसके पश्चात सहवास कर सकते हैं । यह नुकसान रहित होता है । अत: नियमित उपयोग किया जा सकता है । निचे हमने निरंतर पूछे जाने वाले सवाल – जवाब के बारे में बताया है ।
सवाल – जवाब (FAQs)
टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे क्या हैं ?
पुरुषों के लिए सहवास में समय बढ़ाने के लिए उपयोग होने वाले हर्बल प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल स्प्रे के रूप में किया जाता है ।
क्या आयुर्वेद के टाइमिंग बढ़ाने वाले स्प्रे सुरक्षित हैं ?
जी हाँ आयुर्वेद के टाइमिंग बढ़ाने के स्प्रे पूर्णत: सुरक्षित हैं ये नुकसान रहित होते हैं एवं इन्हें नियमित उपयोग किया जा सकता है । इनके घटक पूर्णत: हर्बल होने के कारण ये नुकसान नहीं करते ।
टाइमिंग बढ़ाने के स्प्रे के साथ और क्या लिया जा सकता है ?
हर्बल औषधियाँ जैसे अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावरी, कौंच पाक आदि का प्रयोग आन्तरिक रूप से वैद्य सलाह अनुसार कर सकते हैं ।
इन्हें कहाँ से खरीद सकते हैं ?
इन उपरोक्त सभी टाइमिंग बढ़ाने के लिए स्प्रे को आप आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
क्या ये प्रभावी रूप से फायदा पहुंचाते हैं ?
जी हाँ, आयुर्वेद के ये सभी टाइमिंग बढ़ाने वाले स्प्रे प्रभावी रूप से फायदेमंद साबित होते हैं । क्योंकि इनका इस्तेमाल सुरक्षित हैं एवं ये रूट कॉज पर कार्य करते हैं ।