Good Health Capsule in Hindi: यह Doctor Biswas Medicare Co. द्वारा निर्मित की जाने वाली एक आयुर्वेदिक औषधि है । जिसे काफी लम्बे समय से आयुर्वेद औषधि के रूप में जाना जाता रहा है । इसका उपयोग इम्युनिटी बढ़ाने, भूख बढ़ाने एवं नविन रक्त निर्माण के लिए किया जाता रहा है । हालाँकि हाल ही में इसे बहुत सी जगह पर बिक्री पर रोग लगा दी है । क्योंकि इसमें अतिरिक्त स्टेरॉयड की मात्रा पाई गई है ।
विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबर के अनुसार यह लीवर को ख़राब करने एवं किडनी के सेहत के लिए घातक साबित हुई है । हालाँकि हम इन बातों की पुष्टि नहीं करते हैं । यह लेख हमने इसके घटक द्रव्य, सामान्य स्वास्थ्य फायदों, होने वाले संभावित नुकसानों एवं खुराक के बारे में जानकारी देने के लिए उपलब्ध करवाया है ।
अधिकतर जगह इसकी बिक्री बंद कर दी गई थी । परन्तु डॉ बिस्वास की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार इसकी नवीन रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें किसी भी प्रकार के स्टेरॉयड की उपस्थिति नहीं मिली है (ऑफिसियल वेबसाइट का दावा) ।
Post Contents
डॉ बिस्वास गुड हेल्थ कैप्सूल की जानकारी
Good Health Capsule एक पेटेंट आयुर्वेदिक औषधि है । जिसका निर्माण Doctor Biswas Medicare Company द्वारा किया जाता है । जिसमे गोखरू, अनंतमूल, अश्वगंधा जैसी जड़ी बूटियां समाहित है । इन औषधीय जड़ी – बूटियों के लाभ इस औषधि में भी समाहित हैं ।
नाम: | Good Health Capsule |
प्रकार: | कैप्सूल |
फार्मेसी: | डॉ. बिस्वास मेडिकेयर कंपनी |
उपयोग: | सामान्य स्वास्थ्य, इम्युनिटी, एवं लीवर स्वास्थ्य के लिए |
मूल्य: | ₹ 132 |
गुड हेल्थ कैप्सूल के घटक | Ingredients of Good Health Capsule
इस दवा में निम्न घटक द्रव्य समाहित है –
- अनंतमूल (hemidesmus indicus) 50mg
- गोखरू (Tribulus terrestris) 30mg
- अश्वगंधा (Withania Somnifera) 70mg
- शतावरी (Asparagus Racemosus) 40mg
- ब्राह्मी (Bacopa monnieri) 30mg
- अंगूर (Vitis vinifera Linn) 40mg
- मुलेठी (Glycyrrhiza glabra) 40mg
- जटामांसी (Nardostachys jatamansi) 40mg
- शंखपुष्पी (Convolvulus pluricaulis) 50mg
- विडंग (Embelia ribes) 40mg
- आंवला (Emblica Officinalis) 50mg
- शुद्ध शिलाजीत 10mg
- वंगभस्म 8mg
- सोडियम benzoate 2mg
गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे | Dr. Biswas Good Health Capsule Benefits in Hindi
गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे सामान्य स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए होते हैं । यह निम्न रोगों में विशेष रूप से उपयोगी है । इसमें उपस्थित औषधीय घटक इसे फायदेमंद बनाते हैं –
इसके निम्न रोगों में फायदेमंद है
1. पाचन को सुधारना: गुड हेल्थ कैप्सूल में पाचक गुण विद्यमान हैं । इसलिए यह पाचन को सुधारने में लाभदायक है । इसमें अनंतमूल, आंवला और ब्राह्मी जैसे घटक उपस्थित हैं इसलिए यह पाचन को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है ।
2. भूख बढ़ाने में फायदे: डॉ बिस्वास good health capsule ke fayde अगर देखा जाये तो यह भूख बढ़ाने में भी विशेष लाभदायक है । यह लीवर को ठीक करके भूख बढ़ाने का कार्य करता है । गुड हेल्थ कैप्सूल का प्रयोग करने से पाचन सही होता हैं एवं अपच या अजीर्ण के कारण होने वाली भूख की कमी मिटती है ।
3. लीवर स्वास्थ्य के लिए फायदे: गुड हेल्थ कैप्सूल में अनंतमूल, ब्राह्मी, आंवला एवं गोखरू जैसे घटक उपस्थित हैं जो लीवर को ठीक करने में लाभदायक हैं । इसे लीवर की समस्या में चिकित्सकीय सलाह अनुसार सेवन करने से लाभ मिलता है ।
4. इम्युनिटी बढ़ाने में फायदे: यह सामान्य स्वास्थ्य सुधार के लिए उपयोगी है । इसमें शिलाजीत, वंगभस्म, आंवला, अश्वगंधा, शतावरी जैसे घटक हैं जो इम्युनिटी बढ़ाने में लाभदायक हैं । यह रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाकर रोगों से लड़ने में मदद करती है ।
5. नविन रक्त का निर्माण: डॉ गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन करने से शरीर में नए रक्त का भी निर्माण होता है । यह लीवर को ठीक करने एवं मानसिक तनाव को ठीक करने के साथ शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ावा देती है । यह नविन रक्त का निर्माण करने में फायदेमंद है ।
6. वजन बढ़ाने के लिए: गुड हेल्थ कैप्सूल वजन बढ़ाने के लिए लाभदायक है । यह भूख बढ़ाने एवं पाचन को सुचारू करके शरीर में वजन बढ़ाने में उपयोगी है । इसमें अश्वगंधा एवं ब्राह्मी तनाव को दूर करने, शिलाजीत एवं शतावरी वजन बढ़ाने में विशेष लाभकारी घटक है । जो इस कैप्सूल में उपस्थित हैं ।
खुराक | Dosage
आमतौर पर गुड हेल्थ कैप्सूल की सामान्य खुराक 1 – 1 गोली का सेवन गुनगुने जल या दूध के साथ किया जाता है । इसकी रोगानुसार खुराक जानने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए । हालाँकि सामान्यत: भी इसे बिना चिकित्सकीय सलाह के सेवन नहीं करना चाहिए । अगर आप इसे सेवन करना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लेकर ही सेवन करें ।
गुड हेल्थ कैप्सूल के नुकसान | Side Effects of Dr. Biswas Good Health Capsule
हालाँकि इस औषधि के बारे में न्यूज़ में स्टेरॉयड होने का दावा किया गया है । एक अख़बार जागरण के अनुसार इसे शासन द्वारा बिक्री पर रोक लगा दिया था । क्योंकि इसकी जाँच करवाने पर स्टेरॉयड की मात्रा पाई गई । अत: उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इसे प्रतिबन्ध कर दिया गया ।
इसलिए स्टेरॉयड से युक्त औषधि का सेवन करने से लीवर, किडनी एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक साबित होती है । परन्तु हाल ही की रिपोर्ट एवं डॉ. बिस्वास की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर इसमें अब स्टेरॉयड उपस्थित नहीं है । अत: चिकित्सकीय सलाह अनुसार सेवन करने से कोई नुकसान की सम्भावना नहीं है ।
इसे निर्धारित मात्रा से ज्यादा मात्रा में कभी भी इस्तेमाल न करें क्योंकि इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से शारीरिक नुकसान हो सकते हैं ।
धन्यवाद ।
बहुत अच्छी जानकारियां मिलती हैं।