पेनिस का कमजोर होना (weakness of penis in hindi)

Penis (लिंग) जैसा अप जानते हैं एक पुरुष प्रजनन अंग है | बाल्य अवस्था से वृद्ध अवस्था तक पेनिस में बहुत से बदलाव आते हैं | जैसे जैसे उम्र बढती है शरीर के विकास के साथ penis का आकार भी बढ़ता है | बाल्य अवस्था से जैसे जैसे युवावस्था की शुरुआत होती है पेनिस का आकार बड़ा हो जाता है एवं तनाव आने लगता है | और इस समय पुरुष सहवास करने में समर्थ हो जाता है | लेकिन अगर किसी वजह से आपका लिंग (penis) सिकुड़ा हुवा रहता है तो पेनिस का कमजोर होना इसका कारण हो सकता है |

Penis कमजोर होने के बहुत से कारण हो सकते हैं | इसमें आपके शरीर की प्रकृति, हार्मोन्स, आपकी पाचन शक्ति, दिनचर्या, मानसिक स्थिति जैसे बहुत से पहलु शामिल होते हैं | बाल्य अवस्था से जैसे जवानी की शुरुवात होती है गलत संगत और आदतों के कारण बहुत से युवाओं के पेनिस weak हो जाते हैं |

पेनिस का कमजोर होना क्या होता है (what is weakness of penis)

Penis कमजोर होने का मतलब निम्न कमजोरियों से हैं :-

  • पेनिस का उत्तेजित नहीं होना
  • सिकुड़ के छोटा हो जाना
  • Penis का टेढ़ा हो जाना
  • पूरी तरह विकसित नहीं होना
  • योनी में डालते ही वीर्य स्खलन हो जाना
  • सेंसिटिविटी बढ़ जाना
  • सुबह का तनाव आना बंद हो जाना
  • सेक्स का मन होने पर भी penis में तनाव नहीं आना
  • सेक्स करते समय अचानक से लिंग का ढीला पड़ जाना

उपरोक्त सभी अवस्थाएं पेनिस का कमजोर होना ही कहलाती हैं | यह कोई रोग नहीं है बल्कि बहुत सी कमजोरियों और गलत आदतों का कारण है |

किन कारणों से पेनिस कमजोरी आ जाती है (causes of penis weakness)

आपका penis अगर कमजोर हो गया है तो इसका कारण भी कहीं न कहीं आप ही हैं | आपकी गलत आदतों, गलत दिनचर्या, अनुचित खान पान, खराब पाचन, मानसिक तनाव जैसी स्थितियां ही इस रोग का कारण बनती हैं | या कई बार कुछ अन्य जटिल रोग ज्यादा समय तक रह जाने से आई कमजोरी के कारण भी पेनिस कमजोर हो जाता है | आइये जानते हैं कारण :-

  • अधिक हस्तमैथुन करना
  • पाचन ख़राब हो जाना
  • शराब का अत्यधिक सेवन
  • धुम्रपान
  • डायबिटीज रोग के कारण
  • कब्ज एवं संग्रहणी जैसी समस्याओं से
  • रात में देर तक जागने से
  • मानसिक तनाव की वजह से
  • हार्मोन्स में असंतुलन के कारण

penis कमजोर होने पर क्या करना चाहिए (What should you do in weakness of penis)

किसी भी कारण से आपका penis कमजोर हो जाये तो सबसे जरुरी है पहले आप अपना खान पान, दिनचर्या और मानसिक स्थिति को ठीक करें क्योंकि जब तक यह सब सही नही होगा आप पर कोई भी दवा कुछ खास असर नहीं करेगी | इसके साथ ही आपको वियाग्रा जैसी हानिकारक दवाओं से भी बचना चाहिए नहीं तो weakness बहुत ज्यादा हो जाती है रोग असाध्य हो जाता है |

पेनिस का कमजोर होना

सबसे सही है आप प्रारंभ से ही आयुर्वेद दवा और पथ्य अपथ्य को अपना लें | अपने शरीर की प्रकृति और रोग की अवस्था के अनुसार इलाज लें |

पेनिस का इलाज क्या है (treatment for weakness of penis)

penis की सभी समस्याओं में आयुर्वेदिक इलाज ही बेहतर रहता है | फिर चाहे वह इरेक्शन नहीं आने की समस्या हो, टेढ़ापन हो या जल्द स्खलन हो जाने की समस्या | पेनिस का इलाज करते समय सबसे जरुरी है आपका स्वास्थ्य और दिनचर्या सही होना | Diabetes और Digestion जैसे जीवनशैली से जुड़े रोगों में यह समस्या अधिक हो जाती है एवं इसका इलाज भी मुश्किल हो जाता है | पेनिस का इलाज ऐसे करें :-

  • पथ्य अपथ्य को अपनायें
  • नित्य योग व्यायाम करें
  • सादा और पौष्टिक भोजन करें
  • आयुर्वेद दवाओं का सेवन करें
  • नशे से दूर रहें
  • धुम्रपान न करें
  • पेनिस के लिए आने वाले आयुर्वेदिक oil से मालिश करें
  • अत्यधिक हस्तमैथुन न करें

पेनिस में तनाव की दवा (Medicine for weakness in penis)

Penis में तनाव न आना एक पुरुष के लिए बहुत शर्मिंदगी का कारण बनता है | पेनिस में तनाव नहीं आता हो तो इस की दवा जल्द ले लेनी चाहिए क्योकि समय के साथ यह समस्या असाध्य हो जाती है | जब भी आपको इसके लक्षण दिखें आयुर्वेद चिकित्सक से सलाह लेके दवा लेना जरुरी समझें | penis में तनाव के लिए प्रमुख आयुर्वेदिक दवा ये हैं :-

यह सभी दवाएं परीक्षित हैं जो penis में तनाव नहीं आने पर बहुत अच्छा काम करती हैं | आप चिकित्सक की सलाह से इन दवाओं का उपयोग कर सकते है |

पेनिस इरेक्शन की दवा (Medicine for penis erection)

पेनिस में weakness आ जाने पर इरेक्शन न आने की problem हो जाती है | इरेक्शन नहीं आना मतलब आप सेक्स करने में पूरी तरह असमर्थ हैं | यह समस्या दो तरह से देखने को मिलती है :-

  • मानसिक – इसमें कामेच्छा कम हो जाती है जिसकी वजह से पेनिस में इरेक्शन नहीं आता |
  • शारीरिक – इसमें इच्छा होती है लेकिन फिर भी penis में erection (तनाव) नहीं आता |

इन दोनों समस्याओं के लिए दवा भी अलग अलग होती है | मानसिक समस्या की वजह से मन नहीं करने की समस्या में मन्मथ रस और कामाग्नि संदीपन रस जैसी दवाएं कारगर है तो शारीरिक समस्या में कामेश्वर मोदक, कामसुधा योग जैसी दवाएं बेहतर साबित होती हैं |

पेनिस इरेक्शन की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौनसी हैं ? (Best medicine for erection)

इरेक्शन की प्रॉब्लम में हमेशा देखने को मिलता है की व्यक्ति वियाग्रा जैसी हानिकारक अंग्रेजी दवाओं का सेवन करने लग जाता है | क्योंकि यह ड्रग्स एक बार लेते ही असर करते हैं लेकिन समय के साथ इनका असर ख़त्म हो जाता है और समस्या अधिक बढ़ जाती है |

आयुर्वेदिक दवा समस्या को जड़ से ख़त्म करती है लेकिन इसका असर धीरे धीरे होता है | दो से तीन महीने तक आपको आयुर्वेदिक दवा लेनी होती है तभी penis इरेक्शन नहीं आने की समस्या से जड़ से ख़त्म होती है |

penis erection ki सबसे अच्छी और विश्वसनीय आयुर्वेदिक दवा –

  • कामचुड़ामणि रस
  • कामसुधा योग
  • कामेश्वर मोदक
  • व्रह्नी गुटिका
  • वाजीकरण घृतं
  • मदनानंद मोदक
  • नारसिंह चूर्ण

पेनिस की नसों का इलाज oil से कैसे करें (Penis weakness treatment by oil)

पेनिस कमजोर हो जाना नसों की कमजोरी की वजह से होता है | आयुर्वेद में तेल प्रकरण की औषधियां नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती हैं | हाथ पैरो की नशों की समस्या हो या फिर penis की नसों में कमजोरी यह आयुर्वेदिक oil बहुत जल्द असर करते हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है | आयुर्वेद में पेनिस की नसों के इलाज के लिए निम्न तेल उपलब्ध हैं :-

  • नारायण oil
  • प्रमेह मिहिर तेल
  • प्रसारिणी oil
  • वृहद विष्णु oil
  • महाचंदानादी तेल
  • महानारायण तेल
  • लक्ष्मीविलास तेल
  • श्री गोपाल oil

पतंजलि पेनिस तेल (patanjali penis oil)

पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाओं में पतंजलि पेनिस तेल के नाम से कोई दवा उपलब्ध नहीं है | तेजस तेल पतंजलि कंपनी का आयुर्वेदिक oil है जिसका उपयोग नसों में कमजोरी होने पर पेनिस की मालिश करने के लिए किया जा सकता है |

बैद्यनाथ पेनिस तेल (baidyanath penis oil)

बैद्यनाथ आयुर्वेद की लगभग सभी शास्त्रोक दवाएं और तेल बनाती है | penis की नसों की weakness के लिए बैद्यनाथ के निम्न तेल उपयोग में ले सकते हैं :-

  • श्री गोपाल तेल
  • प्रसारिणी तेल
  • महानारायण तेल

पेनिस weakness को दूर करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हमने आपको स्वदेशी उपचार के इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश की है | पेनिस कमजोरी पर आपका कोई और सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं |

धन्यवाद ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *