क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि | Ayurvedic medicine for creatinine in hindi

क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि के बारे में जानने से पहले क्रिएटिनिन क्या होता है ये जान लेना जरुरी है | यह हमारे खून में मौजूद एक रासायनिक पदार्थ है जो आम तौर पर खाने को उर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करता है | इस तरह खून में जो अतिरिक्त क्रिएटिनिन बचता है किडनी उसे बाहर निकालने का कार्य करती है | जब इसका लेवल बढ़ जाए तो ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत होता है |

क्रिएटिनिन का लेवल बढ़ने का सीधा सीधा मतलब है की किडनी सही तरह से कार्य नहीं कर पा रही है और यह हमारे शरीर के लिए बहुत घातक है | इसके दो कारण हो सकते हैं :-

  • किडनी में खराबी के कारण क्रिएटिनिन शरीर से बाहर नहीं निकल पा रहा |
  • अन्य कारणों से क्रिएटिनिन का स्तर पहले से ही ज्यादा हो |
क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि

इन दोनों ही अवस्थाओं में किडनी के लिए यह बहुत हानिकारक होता है | क्योंकि इससे किडनी फ़ैल होने का खतरा बढ़ता है | इसलिए क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग करना बहुत जरुरी है | इस लेख में हम आपको उन सभी आयुर्वेदिक दवाओं एवं नुश्खों के बारे में बताएँगे जिनका उपयोग करके आप अपना क्रिएटिनिन लेवल कम कर सकते हैं एवं किडनी की बड़ी समस्या से बच सकते हैं |

क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि के नाम / Names of ayurvedic medicine for creatinine in hindi

दोस्तों किडनी की समस्या एक प्राणघातक समस्या है | शरीर में बढ़ता क्रिएटिनिन का स्तर इस बात का संकेत है की किडनी में समस्या है या फिर होने वाली है | इसलिए किडनी के बचाव के लिए क्रिएटिनिन को कण्ट्रोल में रखना बहुत जरुरी है | यह इसलिए भी जरुरी है क्योंकि किडनी का इलाज बहुत अधिक महंगा है और अनिश्चित है |

(और पढ़ें :- ट्राइग्लिसराइड की आयुर्वेदिक दवा)

यहाँ पर हम आपको उन सभी आयुर्वेदिक औषधियों के नाम बताएँगे जिनका उपयोग करके आप आसानी से क्रिएटिनिन के लेवल को कम कर सकते हो एवं किडनी की समस्या से अपने आपको बचा सकते हो |

क्रिएटिनिन कम करने वाली आयुर्वेदिक औषधियां :-

क्रिएटिनिन कम करने वाली आयुर्वेद दवा की लिस्ट (उपयोग की जानकारी सहित) / ayurvedic medicine list for creatinine with uses and doses in hindi

आयुर्वेद एक पुरातन एवं वृहत चिकित्सा प्रणाली है | इसमें जटिल से जटिल रोग के लिए भी इलाज और दवा मौजूद है | शरीर में क्रिएटिनिन के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए भी अनेकों आयुर्वेदिक औषधियां हैं जिनका उपयोग बहुत फायदेमंद रहता है | इस लिस्ट में उन सभी दवाओं की जानकारी मिलेगी |

क्रिएटिनिन लेवल कम करने वाली आयुर्वेदिक दवा की लिस्ट / Creatinine level low medicine in hindi :-

औषधि का नाम (Name)उपयोग (Uses)फायदे (Benefits)सेवन की विधि (Doses)
पुनर्नवादि गुग्गुलमूत्र विकार, त्रिदोष हर मूत्र रोगों में गुणकारी
किडनी की समस्या में फायदेमंद
क्रिएटिनिन लेवल को कम करे
एक गोली दिन में दो या तीन बार
पुनर्नवादि क्वाथमूत्रल, शीत वीर्य किडनी के विकारो में उपयोगी
क्रिएटिनिन के स्तर को कम करे
10 ग्राम दिन में दो बार
गोक्षुरादि गुग्गुलमूत्रल, वृक्क रोग वृक्क रोगों में गुणकारी
किडनी के लिए उत्तम
क्रिएटिनिन को कम करे
एक गोली दिन में दो या तीन बार
आंवला स्वरस के साथ
त्रिफला चूर्णपाचक, मूत्रदोष हर पाचन सही करे
क्रिएटिनिन को बढ़ने से बचाए
3 से 4 ग्राम दिन में दो बार
त्रिकटु चूर्णपाचक, दीपनजठराग्नि बढ़ाएं
क्रिएटिनिन को बढ़ने से रोके
3 से 4 ग्राम दिन में दो बार
वरुणादि क्वाथकिडनी स्टोन, गुल्म, मूत्रलकिडनी के लिए लाभदायक
मूत्र विकारों में गुणकारी
क्रिएटिनिन के स्तर को कम करे
10 ग्राम दिन में दो बार
शिलाजित्वादी वटीमूत्र विकारो में उपयोगी
धातु रोग
क्रिएटिनिन की समस्या में उपयोगीएक गोली दिन में दो से तीन बार
बिल्वादी चूर्णपाचक, अतिसारपाचन के लिए फायदेमंद5 ग्राम दिन में दो बार
गुडूची चूर्णबुखार, डायबिटीज,
मूत्र रोग आदि
सर्वरोग हर
क्रिएटिनिन की समस्या में भी फायदेमंद
5 ग्राम दिन में दो बार
आंवला चूर्णविटामिन सी का स्रोत किडनी की समस्या में उपयोगी5 ग्राम दिन में दो से तीन बार
Creatinine level low medicine in hindi

क्रिएटिनिन लेवल कम करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें (Precautions in hindi) :-

  • अधिक सोडियम वाला खाना न खाएं |
  • वजन न बढ़ने दें |
  • प्रयाप्त मात्रा में पानी पियें |
  • मांस मछली का सेवन कम करें |
  • कम से कम आठ घंटे की नींद जरुर लें |
  • नित्य योग व्यायाम करें |
  • आंवला, मोसमी, पाइनएप्पल आदि फलो का सेवन करें |
  • अंग्रेजी दवाओं का सेवन कम करें |
  • अपना शुगर कंट्रोल करके रखें |
  • ज्यादा प्रोटीन युक्त भोजन से बचें |
  • अपना ब्लड प्रेशर संतुलित रखें |
  • सप्ताह में एक बार व्रत (fast) रखें |
  • अगर क्रिएटिनिन लेवल पहले से ही ज्यादा है तो कठोर व्यायाम की बजाय योग एवं टहलना चुनें |

किडनी क्रिएटिनिन को कम करने वाली पतंजलि की दवा / patanjali ayurvedic medicine for kidney creatinine

पतंजलि जैसा आप जानते हैं एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनी है | लगभग सभी प्रकार की शास्त्रोक्त औषधियां एवं पेटेंट दवायें बनाने वाली ये कंपनी किडनी क्रिएटिनिन के लिए भी दवा बनाती है | यहाँ पर हम patanjali ayurvedic medicine for kidney creatinine के बारे में बतायेंगे | तो आइये जानते हैं पतंजलि की क्रिएटिनिन लेवल कम करने वाली औषधियां :-

दिव्य पुनर्नवादि मंडूर :- पुनर्नवादि मंडूर एक शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक औषधि है | इसका उपयोग सदियों से ही मूत्र एवं किडनी की समस्या के लिए होता आया है | पतंजलि पुनर्नवादि मंडूर किडनी क्रिएटिनिन लेवल को कम करने के लिए एक फायदेमंद दवा है |

(और पढ़ें :- नपुंसकता की आयुर्वेदिक दवा)

दिव्य वृक्क दोषहर क्वाथ :- पतंजलि कंपनी का यह क्वाथ वृक्क के दोषों में बहुत उपयोगी है | इसमें पाषाणभेद, पुनर्नवा मूल, कुल्थी जैसी जड़ी बूटियां है हो किडनी के विकारों के लिए बहुत उपयोगी हैं | इसकी 10 ग्राम मात्रा दिन में दो से तीन बार लेने से क्रिएटिनिन लेवल को कम करने में बहुत मदद मिलती है |

दिव्य लिथोम कैप्सूल :- क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि के रूप में पतंजलि लिथोम कैप्सूल एक फायदेमंद दवा है | इसमें पुनर्नवा, पाषाणभेद, गोखरू आदि जड़ी बूटियां है जो किडनी से जुडी समस्याओं में बहुत उपयोगी होती हैं | क्रिएटिनिन लेवल बढ़ जाने पर यह एक कैप्सूल दिन में दो बार पुनर्नवा क्वाथ के साथ लेना चाहिए |

दिव्य कांचनार गुग्गुल :- पतंजलि क्रिएटिनिन कम करने वाली दवा कांचनार गुग्गुल एक पावरफुल औषधि है | यह किडनी से जुडी सभी समस्याओं के लिए बहुत उपयोगी है | इसके सेवन से सभी प्रकार के मूत्र विकार दूर हो जाते हैं |

क्रिएटिनिन लेवल कम करने वाली आयुर्वेद दवाओं के नाम (पतंजलि) / ayurvedic medicine name creatinine (Patanjali)

  • दिव्य पुनर्नवादि मंडूर
  • दिव्य वृक्क दोष हर क्वाथ
  • दिव्य लिथोम कैप्सूल
  • दिव्य कांचनार गुग्गुल
  • दिव्य गोक्षुरादि गुग्गुल
  • गोखरू क्वाथ
  • दिव्य पुनर्नवारिष्ट
  • दिव्य शिलाजीत वटी
  • दालचीनी चूर्ण

क्रिएटिनिन लेवल कम करने वाली प्रमुख जड़ी बूटियां / Herbs for creatinine level in hindi

अब हम उन जड़ी बूटियों के बारे में बात करेंगे जिनका उपयोग करके आप अपना क्रिएटिनिन लेवल आसानी से कम कर सकते हैं | ये जड़ी बूटियां किडनी से जुडी समस्याओं के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती हैं |

  • गोखरू
  • पुनर्नवा
  • गुग्गुल
  • पाषाणभेदव्यायाम
  • चिरचिटा
  • बिच्छु बूटी
  • बेल
  • गिलोय

FAQ / सवाल जवाब

क्रिएटिनिन क्या होता है ?

यह खून में मौजूद एक रासायनिक तत्व है जो हमारे खाने को उर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करता है |

क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि क्या है ?

इसे कम करने के लिए आयुर्वेद में अनेकों औषधियां हैं | जैसे पुनर्नवारिष्ट, पुनर्नवा मंडूर, गोक्षुरादी गुग्गुलु आदि |

क्रिएटिनिन लेवल बढ़ जाने पर क्या करें ?

प्रोटीन और सोडियम का सेवन कम करें | योग व्यायाम करें | आयुर्वेद दवा लें |

क्रिएटिनिन को कम करने वाली जड़ी बूटियां कौनसी हैं ?

गोखरू, पुनर्नवा, गुग्गुल, पाषणभेद आदि |

क्रिएटिनिन क्यों बढ़ जाता है ?

किडनी सही से काम नहीं करने पर, अनुचित खान पान, मोटापा आदि कारणों से |

पतंजलि दवा में किस दवा का उपयोग क्रिएटिनिन कम करने के लिए किया जाता है ?

दिव्य लिथोम कैप्सूल, पुनर्नवारिष्ट, वरुणादि क्वाथ, गोक्षुरादी गुग्गुल आदि |

Reference :-

Effects of Ayurvedic treatment on 100 patients of chronic renal failure (other than diabetic nephropathy)

Effect of Ayurvedic management in 130 patients of diabetic nephropathy

MANAGEMENT OF CHRONIC KIDNEY DISEASE THROUGH AYURVEDA: A CASE STUDY

धन्यवाद ||

2 thoughts on “क्रिएटिनिन कम करने की आयुर्वेदिक औषधि | Ayurvedic medicine for creatinine in hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *