बोल पर्पटी (Bol Parpati) : गुण उपयोग फायदे एवं सेवन की विधि

बोल पर्पटी रक्तपित्त, रक्तप्रदर एवं खुनी बवासीर जैसी समस्याओं की प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधि है | यह पर्पटी प्रकरण की दवा है जिसमे प्रधान द्रव्य बोल (हिरादोखी) होता है | यह औषधि महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए हितकारी है | रक्तपित्त की समस्या में तो इससे शीघ्र लाभ होता है | आइये जानते हैं इसके बारे में :-

औषधि का नाम बोल पर्पटी
औषधि का प्रकार पर्पटी
गुण रक्तदोष नाशक, स्राव रोधी, गर्भाशय पुष्ट करने वाली
उपयोग रक्तपित्त, खुनी बवासीर, रक्त प्रदर, यकृत वृद्धि
सेवन कैसे करें दो से तीन रत्ती शहद या मक्खन से / चिकित्सक की सलाह लेकर
प्रधान द्रव्य/ मुख्य घटक बोल (हिरादोखी)
सेवनकाल / समयावधि एक महिना चिकित्सक की सलाह से
विशेष प्रभाव रक्तवाहक नाड़ीयो को संकुचित करता है |
दुष्प्रभावकोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं
सावधानियां रोगानुसार सेवन करें
बोल पर्पटी की जानकारी

बोल पर्पटी क्या है / What is Bol parpati ?

आयुर्वेद में औषधियां अनेकों प्रकार की होती हैं जैसे गुग्गुलु, रस रसायन, वती, अर्क, पाक अवलेह, पर्पटी आदि | इनमें से पर्पटी प्रकरण की औषधियां उदर एवं आन्त्रिक विकारों में बहुत उपयोगी मणि जाती हैं | बोल पर्पटी भी पर्पटी परिकल्पना की औषधि है यह रक्तदोष से होने वाले रोगों की प्रसिद्ध दवा है एवं गर्भाशय के लिए भी लाभदायक है | यह दो प्रकार से बनती है, एक सामान्य बोल पर्पटी और दूसरी कृष्ण बोल पर्पटी जो गर्भाशय के लिए उत्तम होती है |

बोल पर्पटी के फायदे

घटक द्रव्य या जड़ी बूटियां / Contents of Bol parpati

इस आयुर्वेदिक औषधि को बनाने के लिए निम्न द्रव्यों की आवश्यकता होती है :-

  • शुद्ध पारा
  • बोल (हिरादोखी)
  • गंधक (शोधित)

बोल पर्पटी बनाने की विधि / Preparation of Bol Parpati

इस औषधि को बनाने के लिए सबसे पहले पारा और गंधक की कज्जली बनाई जाती है | इसके बाद बोल का महीन चूर्ण मिला लिया जाता है | इसके बाद इस मिश्रण को घोट कर पर्पटी विधि से पर्पटी बना ली जाती है |

बोल पर्पटी के औषधीय गुण / Medicinal uses of bol parpati

  • रक्तदोष नाशक
  • स्राव रोधी
  • गर्भाशय बलकारक

सेवन की विधि एवं अनुपान की जानकारी / How to use Bol parpati

इसकी दो से तीन रत्ती मात्रा का सेवन शहद, मिश्री या मक्खन के साथ दिन में दो बार करना चाहिए | ध्यान रखें चिकित्सक की सलाह से रोगानुसार ही इसका सेवन करें |

बोल पर्पटी के फायदे एवं उपयोग / Bol parpati benefits and uses

पर्पटी परिकल्पना की औषधियों का मुख्य उपयोग गृहणी, अतिसार जैसे आन्त्रिक विकारों में किया जाता है | लेकिन बोल पर्पटी में हिरादोखी एवं एलुवा के गुणों के कारण इसका उपयोग रक्तस्राव रोकने के लिए अधिक किया जाता है | यह रक्तपित्त, रक्तप्रदर, खुनी बवासीर एवं गर्भाशय के विकारों में अधिक उपयोगी है | आइये जानते हैं रोगानुसार इसके फायदे एवं उपयोग :-

नाक से खून बहने की समस्या में फायदेमंद है बोल पर्पटी :-

रक्तपित्त की समस्या में नाक से खून बहने की दिक्कत बहुत होती है | इस समस्या में यह पर्पटी अत्यंत गुणकारी औषधि है | क्योंकि इसमें रक्तपित्त नाशक गुण होते हैं | इसके सेवन से नाक से होने वाला रक्त स्राव बंद हो जाता है |

महिलाओं के लिए उपयोगी है इस पर्पटी का सेवन करना

बहुत सी महिलाओं में गर्भाशय एवं यौन विकार के कारण रक्तप्रदर, गर्भस्राव जैसी समस्या देखने को मिलती है | इस समस्या में यह पर्पटी बहुत उपयोगी सिद्ध होती है | इस पर्पटी का सेवन करने से रक्तवाहक नाड़ियां संकुचित होती हैं जिससे रक्त स्राव बंद हो जाता है |

खुनी बवासीर में फायदेमंद है यह पर्पटी

बवासीर बहुत पीडादायी रोग है | खुनी बवासीर में गुदा मार्ग से खून आता है एवं बहुत तेज दर्द होता है | इस समस्या में यह पर्पटी का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है | इसके सेवन से खून आना बंद हो जाता है |

प्रसूता के लिए भी लाभदायक है बोल पर्पटी

प्रसव के बाद दूषित रक्त का निकलना बहुत आवश्यक होता है | कभी कभी प्रसव के बाद यह रक्त नहीं निकल पाता है | इसके लिए यह पर्पटी का उपयोग करना लाभकारी होता है | इसके सेवन से दूषित रक्त बाहर निकलकर रक्त स्राव स्वयं बंद हो जाता है |

बोल पर्पटी के नुकसान एवं सावधानियां / Bol parpati side effects

यह औषधि रक्त शोधन के लिए अत्यंत गुणकारी है | इसके कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं हैं | रोगानुसार एवं चिकित्सक के बताये अनुसार इसका सेवन करने पर किसी तरह का नुकसान नहीं होता है |

धन्यवाद ||

यह भी पढ़ें :-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *