सुरण बटक (suran vatak) : बवासीर में फायदेमंद औषधि

सुरण बटक या सुरण वटक एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग मुख्यतः बवासीर के लिए किया जाता है | यह बटक अर्श रोग की सुप्रसिद्ध दवा है | इसके अलावा यह बल वर्धक एवं बुद्धि वर्धक गुणों वाला भी है |

सुरण बटक क्या है / What is suran batak ?

यह वटी (बटी) प्रकरण की औषधि है | जिसका उपयोग मुख्यतः बवासीर रोग के लिए किया जाता है | इस दवा में सुरण कंद, विधारा बीज, काली मूसली एवं बहेड़ा जैसे द्रव्यों का उपयोग होता है | इसके सेवन से जठराग्नि प्रदीप्त होती है एवं खाया पिया पचता है |

सुरण बटक के घटक द्रव्य / Suran batak ghatak dravya

इस औषधि में निम्न जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है :-

  • सुरण कंद
  • विधारा बीज
  • काली मूसली, चित्रक मूल छाल
  • हरड़, बहेड़ा, आंवला
  • वायविडंग, सोंठ, पीपल
  • शुद्ध भिलावा, पीपलामूल
  • तालीसपत्र
  • दालचीनी, छोटी इलायची, काली मिर्च
  • गुड़ – चाशनी के लिए

सुरण बटक (वटक) बनाने की विधि / Suran batak kaise banaye

इस औषधि को वटी प्रकरण की विधि से तैयार किया जाता है | आइये जानते हैं सुरण बटक कैसे बनाते हैं :-

  • सबसे पहले सभी जड़ी बूटियों का महीन चूर्ण बना लें |
  • इस चूर्ण को कपड़े से छान लें |
  • अब गुड़ की चाशनी बना लें |
  • सभी जड़ी बूटियों का चूर्ण इस चाशनी में मिला लें |
  • अब इसे ईमामदस्ते में डाल कर मर्दन करें जब तक गोली बनाने लायक न हो जाए |
  • इसकी छोटी छोटी गोलियां बना लें |
  • इन्हें किसी पात्र में सुरक्षित रख लें (सुखा कर) |
सुरण बटक

अनुपान एवं सेवन की विधि

इसकी एक से दो गोली सुबह शाम खाने के बाद गर्म दूध या पानी के साथ सेवन करें |

सुरण बटक के फायदे एवं उपयोग / Suran batak (vatak) uses and benefits

सुरण बटक अर्श रोग में बहुत गुणकारी दवा का काम करती है | इसके साथ यह श्वास, खांसी एवं क्षय रोग में भी बहुत उपयोगी है | जानते हैं इसके फायदे :-

  • इसके सेवन से बवासीर में शीघ्र लाभ मिलता है |
  • यह खुनी एवं बादी बवासीर दोनों में काम करती है |
  • इसके सेवन से हिचकी आने की समस्या दूर होती है |
  • खांसी एव कफ़ की समस्या में भी इससे लाभ होता है |
  • प्रमेह रोग में यह दवा असरदार साबित होती है |
  • अगर कम उम्र में बाल पक गयें हो तो इस दवा के सेवन से बहुत लाभ होता है |

धन्यवाद

यह भी पढ़ें :-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *