स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा | ayurvedic medicine for sex power in hindi

स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा : सेक्स स्टेमिना बढ़ाने के लिए आयुर्वेद एक बेहतर विकल्प है | आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा में व्यक्ति को कामशक्ति से परिपूर्ण करने का ज्ञान पुरातन समय से ही रहा है | पुराने समय में आज की तरह अंग्रेजी चिकित्सा का प्रादुर्भाव नहीं था अत: व्यक्ति आयुर्वेद एवं प्राकृतिक तरीकों पर ही निर्भर थे |

आज भी व्यक्तियों को असाध्य रोगों के लिए आयुर्वेद एवं प्राकृतिक तरीकों पर निर्भर होना पड़ता है | यौन कमजोरियां भी इसी कड़ी में आती है | आयुर्वेदिक दवाओं, योग आसनों एवं प्राकृतिक तरीकों के माध्यम से यौन कमजोरियों का आसानी से उपचार किया जा सकता है |

आयुर्वेद में पुरुषों को कामशक्ति से परिपूर्ण करने के लिए रस रसायनों एवं वाजीकरण चिकित्सा का प्रयोग किया जाता है | सेक्स स्टैमिना बढ़ाने के लीये आप आयुर्वेद में उल्लेखित कुच्छ प्रमुख दवाओं एवं योगों का प्रयोग वैद्य के दिशा निर्देशों में कर सकते है | ये स्टेमिना बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे एवं शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होगा |

यहाँ हम आयुर्वेद की 10 प्रमुख सेक्स स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाओं एवं औषध योगों के बारे में आपको बता रहें है | ये दवाएं विभिन्न फार्मेसी द्वारा निर्माण की जाती है | जैसे पतंजलि, बैद्यनाथ, धूतपापेश्वर, सुपचार आदि | इन सेक्स स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का प्रयोग आप वैद्य के दिशा निर्देशों में कर सकते है |

स्टेमिना बढ़ाने की 10 आयुर्वेदिक दवा / Stamina Badhane Ki Ayurvedic Dawa

यहाँ हम प्रमुख सेक्स शक्ति वर्द्धक आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में आपको बता रहें है | इनके गुण, उपयोग, मूल्य एवं सेवन की विधि का वर्णन कर रहें है | ये दवाएं विभिन्न फार्मेसी जैसे पतंजलि, बैद्यनाथ, धूतपापेश्वर, उंझा आदि में निर्माण की जाती है |

1 Unjha Gold – X Capsule

उंझा आयुर्वेद की यह दवा धातु वर्द्धक, शीघ्रपतन को रोकने वाली एवं यौन कमजोरियों को दूर करने वाली आयुर्वेदिक औषधि है | इसमें लगभग 16 आयुर्वेदिक औषध द्रव्यों का समावेश है जो पुरुषों को उनकी यौन कमजोरियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | दवा विश्वनीय आयुर्वेदिक कंपनी उंझा में निर्मित है | इस दवा का सेवन आयुर्वेदिक वैद्य के दिशा – निर्देशों में ही करना चाहिए |

मूल्य – 549

मात्रा – 30 कैप्सूल

सेवन विधि – 2 कैप्सूल दिन में दो बार वैद्य के परामर्शानुसार |

2 KamSudha Yog & Vigora M Oil / स्टेमिना बढ़ाने के लिए दवा

कामसुधा योग उत्तम वाजीकारक, कामोतेजक एवं धातु वर्द्धक आयुर्वेदिक औषधि है | यह यौन कमजोरियों में अच्छे परिणाम देने वाली यौन शक्ति वर्द्धक दवा है | इसमें लगभग 21 आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों एवं भस्मों का समावेश है जो यौन दुर्बलता में कार्य करते है | कामसुधा योग में कामसुधा कैप्सूल एवं विगोरा एम् मालिश आयल का समावेश है जो इसे अधिक प्रभावी बनाती है |

मूल्य – 1250 + 399

मात्रा – 60 कैप्सूल एवं 30 मिली तेल

सेवन विधि – 1 – 1 कैप्सूल दिन में दो बार एवं रात्रि में आयुर्वेदिक तेल की जननांगो पर मालिश वैद्य के परामर्शानुसार करें |

3 Shilapravang Special

शिलाप्रवंग स्पेशल धूतपापेश्वर कंपनी की पेटेंट दवा है | यह भी स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा विश्वसनीय है | इसमें 7 आयुर्वेदिक द्रव्यों एवं औषधियों का समावेश है | पुरुषों में होने वाली शारीरिक दुर्बलता, यौन कमजोरी एवं स्टेमिना बढ़ाने के लिए वैद्य के दिशा निर्देशों में प्रयोग की जा सकती है | शिलाप्रवंग स्पेशल पुरुष कामशक्ति वर्द्धक दवा है |

मूल्य – 700

मात्रा – 30 कैप्सूल

सेवन विधि – सुबह शाम 1 -1 कैप्सूल वैद्य परामर्शानुसार सेवन करें |

4. Kapiva Vigor Max Juice for Stamina badhane ke liye Ayurvedic dawa

कपिवा आयुर्वेदा का यह उत्पाद हर्बल जूस फॉर्म में आता है | इसका सेवन भी विगोर अर्थात स्टेमिना बढ़ाने के लिए किया जा सकता है | इस जूस में अश्वगंधा, कौंच एवं सफ़ेद मुसली जैसे कंटेंट है जो स्टेमिना बढ़ा सकते है | उत्पाद का सेवन हेल्थ प्रोफेशनल के दिशा निर्देशों में किया जाना चाहिए | हालाँकि यह जूस फॉर्म में है फिर भी स्टैमिना बढ़ाने के लिए कार्य करता है |

मूल्य – 500

मात्रा – 1 लीटर

सेवन विधि – 10 मिली जल के साथ मिलाकर सेवन करना चाहिए |

5. B Feral Malt & Capsule है सेक्स स्टैमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

बी फेरल माल्ट एवं कैप्सूल अमृतम कंपनी की दवा है | यह यौन शक्ति बढ़ाने वाली एवं स्टेमिना बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में उपलब्ध है | इसमें अश्वगंधा, कौंच, सफ़ेद मुसली, त्रिकटु, रजत भस्म आदि द्रव्य है | इसका सेवन यौन कमजोरियों में किया जाता है | अमृतम कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया जाता है |

मात्रा – 400 ग्राम एवं 30 कैप्सूल

मूल्य – 2999

सेवन विधि – 5 से 10 ग्राम एवं 1 कैप्सूल दूध के साथ चिकित्सक के परामर्शानुसार

6. Kottakal Spermakot

आर्य वैद्य शाला फार्मेसी की यह दवा ग्रेनुलस फॉर्म में उपलब्ध है | इसमें शतावरी, आत्मगुप्ता एवं जायफल तीन औषध द्रव्य है | इसका निर्माण ग्रेनुलेस में किया गया है | यह सेक्स स्टेमिना बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा, यौन शक्ति वर्द्धक एवं शारीरिक कमजोरी में उपयोगी है | इस दवा का निर्माण kottakkal ayurveda फार्मेसी द्वारा किया जाता है |

मात्रा – 150 ग्राम

मूल्य – 350

सेवन – 5 ग्राम नित्य वैद्य के परामर्श से सेवन करना चाहिए |

7. Kerala Ayurveda Ajax Capsule Sex Stamina Badhane ki Ayurvedic Dawa

केरला आयुर्वेद कंपनी के उत्पाद भी अच्छे परिणाम वाले है | अजाक्स कैप्सूल में 7 आयुर्वेदिक द्रव्यों का समावेश है | यह पुरुषों में सेक्स स्टेमिना बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाती है | धातु दुर्बलता, यौनेच्छा की कमी एवं अन्य यौन कमजोरियों में इसका सेवन वैद्य के परामर्श से किया जा सकता है |

मूल्य – 1050

मात्रा – 50 कैप्सूल

सेवन – नियमित 1 – 1 कैप्सूल सुबह – शाम चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन |

8. Promoctil Capsule

यह उत्पाद भी केरला आयुर्वेदा कंपनी का है | प्रोमोक्टिल कैप्सूल का सेवन रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, स्टेमिना बढ़ाने, स्पर्म स्कोर सुधारने एवं स्वप्नदोष जैसे रोगों में किया जा सकता है | इसमें लगभग 26 आयुर्वेदिक द्रव्यों का समावेश है | इसलिए यह यौन कमजोरियों में प्रभावी है |

मूल्य – 800

मात्रा – 100 कैप्सूल

सेवन – आयुर्वेदिक वैद्य परामर्शानुसार |

9. Jiva Ojas Capsule

जीवा आयुर्वेद कंपनी का यह उत्पाद शारीरिक कमजोरी, सेक्सुअल कमजोरी एवं वितालिटी के लिए प्रयोग किया जा सकता है | इसमें अश्वगंधा, गोखरू एवं कौंच जैसे औषध द्रव्य है जो इसे यौन कमजोरियों में प्रभावी बनाते है | इस दवा का उपयोग आयुर्वेदिक वैद्य के परामर्श पश्चात करना चाहिए |

मूल्य – 275

मात्रा – 30 कैप्सूल

सेवन – 1 एक कैप्सूल नित्य जल या दूध के साथ चिकित्सक परामर्श से सेवन करें |

10. Zandu Vitality Booster Capsule स्टेमिना बढ़ाने के लिए

झंडू फार्मेसी की यह दवा नाम के अनुरूप ही वितालिटी बढ़ाने वाली दवा है | इस दवा में 9 आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों का समावेश है | यह सेक्स स्टेमिना बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में कही जा सकती है | इसके सेवन से स्ट्रेस लेवल कम होता है | यौन कमजोरियों में भी दवा के सेवन से प्रभाव पड़ता है |

मूल्य – 1200

मात्रा – 60 कैप्सूल

सेवन – एक कैप्सूल दिन में दो बार वैद्य के परामर्श से सेवन की जा सकती है |

स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा की लिस्ट

आप निचे दि गई सूचि के माध्यम से भी इन दवाओं की संक्षिप्त जानकारी ले सकते है | हमने यहाँ पर दवा का नाम उपयोग एवं मूल्य की लिस्ट उपलब्ध करवाई है | देखें निचे दि गई सूचि –

दवा का नाम मूल्य उपयोग
1. Unjha Gold – X Capsule549 रूपए धातु वर्द्धक, शीघ्रपतन को रोकने वाली एवं यौन कमजोरियों
2. KamSudha Yog1249नपुंसकता नाशक, उत्तम वाजीकारक, कामोतेजक एवं धातु वर्द्धक आयुर्वेदिक औषधि
3. Shilapravang SpecialRs 700शारीरिक दुर्बलता, यौन कमजोरी
4. Kapiva Vigor Max JuiceRs 500विगोर अर्थात स्टैमिना बढ़ाने
5. B Feral Malt & CapsuleRs 2999यौन कमजोरियों
6. Kottakal SpermakotRs 350यौन शक्ति वर्द्धक एवं शारीरिक कमजोरी
7. Ajax Capsule Rs 1050यौन दुर्बलता
8. Promoctile Capsule Rs 800यौन दुर्बलता
9. Ojas Capsule Rs 275सेक्स स्टेमिना बढ़ाने की दवा
10. Zandu Vitality BoosterRs 1200 शारीरिक दुर्बलता, यौन कमजोरी

आपके लिए अन्य स्वास्थ्य सूचनाएं

  1. लिंग का ढीलापन दूर करें
  2. कौंच बीज एवं कौंच पाक बनने की विधि
  3. स्तम्भन दोष की आयुर्वेदिक दवा
  4. स्वर्ण भस्म बनाने की विधि
  5. इच्छाभेदी रस क्या है ?

धन्यवाद ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *