बवासीर बहुत पीड़ादायक रोग है | उचित समय पर इलाज न लेने से यह समस्या बहुत गंभीर हो जाती है | प्राणदा गुटिका बवासीर के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक औषधि है | आजकल मार्केट में बहुत सारी औषधि है लेकिन जड़ से इलाज करने में सक्षम सिर्फ प्राणदा गुटिका ही है I
Post Contents
प्राणदा गुटिका के घटक द्रव्य एवं बनाने की विधि |
बवासीर की इस औषधि को बनाने के लिए निम्न जड़ी बूटियों की आवश्यकता होती है :-
- सोंठ – १२ तोला
- काली मिर्च – १६ तोला
- पीपल – ८ तोला
- चव्य – ४ तोला
- तालिसपत्र – ४ तोला
- नागकेशर – २ तोला
- पिपलामुल – ८ तोला
- तेजपत्ता – आधा तोला
- छोटी इलायची, दालचीनी, खास – प्रत्येक एक तोला
- गुड़ – चाशनी के लिए
प्राणदा गुटिका बनाने की विधि क्या है ?
ऊपर बतायी सभी औषधियों को लेकर इनका महीन चूर्ण बना लें | इस चूर्ण को कपड़े से छान लें | अब गुड़ की चाशनी बना लें और इसमें सभी जड़ी बूटियों का चूर्ण अच्छे से मिला लें | इस मिश्रण की छोटी छोटी गुटिका बना लें | इस तरह से प्राणदा गुटिका तैयार हो जाती है |
प्राणदा गुटिका के फायदे एवं उपयोग |
यह औषधि बवासीर के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है | इसके नियमित सेवन से बवासीर में खून गिरने की समस्या बंद हो जाती है | आइये जानते हैं प्राणदा गुटिका के बवासीर में फायदे :-
- यह खूनी, बादी और प्राकर्तिक दोष से उत्पन्न बवासीर में बहुत लाभदायक है |
- नियमित सेवन करें पर मस्से सूखने लगते हैं |
- एवं खून गिरने की समस्या भी बंद हो जाती है |
- प्राणदा गुटिका श्वास एवं खांसी में भी उपयोगी औषधि है |
- इसके अलावा यह मूत्रकृच्छ, पांडु रोग में भी गुणकारी है |
- यह औषधि विषम ज्वर, मंदाग्नि एवं गुल्म रोग में भी लाभदायक है |
ध्यान देने योग्य बात :-
- अगर अर्श के साथ मलावरोध भी हो यानि पेट साफ नहीं हो रहा हो तो इसमें सोंठ की जगह हर्रे का उपयोग करना चाहिए |
- पित्तार्ष की अवस्था में गुड़ के स्थान पर शक्कर का उपयोग करना चाहिए |
दीप आयुर्वेद (Deep Ayurveda) प्राणदा गुटिका की जानकारी :-
- कीमत :- 230 रूपए
- फायदे :- बवासीर में लाभदायक, श्वास एवं खांसी के समस्या में भी उपयोगी
- उपयोग :- खूनी एवं बादी बवासीर, गुल्म रोग, श्वास, कास, पांडू रोग, मूत्रकृच्छ
बैद्यनाथ प्राणदा गुटिका की जानकारी :-
- कीमत :- 240 रूपए
- फायदे :- बवासीर में लाभदायक, श्वास एवं खांसी के समस्या में भी उपयोगी
- उपयोग :- खूनी एवं बादी बवासीर, गुल्म रोग, श्वास, कास, पांडू रोग, मूत्रकृच्छ
श्री श्री तत्व प्राणदा गुटिका की जानकारी :-
- कीमत :- 195 रूपए
- फायदे :- बवासीर में लाभदायक, श्वास एवं खांसी के समस्या में भी उपयोगी
- उपयोग :- खूनी एवं बादी बवासीर, गुल्म रोग, श्वास, कास, पांडू रोग, मूत्रकृच्छ
धन्यवाद !
हमारे अन्य उपयोगी लेख :-
बावलीबूटी से करें बवासीर का इलाज
अतिसुंदर जानकारी, अतिउत्तम, पढ़कर ज्ञानवर्धन हुआ,
धन्यवाद