शक्र वल्लभ रस (शुक्र वल्लभ) पुरुषों के लिए सबसे ताकतवर रस है |

शक्र वल्लभ रस (Shakra Vallabh Ras) पुरुषों में यौन समस्याओं के लिए एक विश्वसनीय आयुर्वेदिक दवा है | आयुर्वेद में दवाइयों का संग्रह प्रकृति से किया जाता है | प्रक्रति में उत्पन्न पेड़ पौधे, जड़ी बूटियां एवं खनिज पदार्थों का उपयोग उनके प्राक्रतिक रूप में या शोधन करके दवा निर्माण में किया जाता है | यही कारण है की आयुर्वेदिक दवाएं, अंग्रेजी दवाओं के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित एवं कारगर होती हैं |

शक्र वल्लभ रस
शक्र वल्लभ रस

इस लेख में शक्रवल्लभ रस की निम्न जानकारी प्राप्त होगी |

  • शक्र वल्लभ रस क्या है ?
  • शुक्र वल्लभ रस क्या है ?
  • शक्र वल्लभ रस बनाने की विधि एवं घटक |
  • पुरुषों के लिए कितना फायदेमंद है Shakra Vallabh Ras |
  • बैद्यनाथ (Baidyanath) शक्रवल्लभ रस की जानकारी |
  • लामा (lama) शक्रवल्लभ रस के फायदे एवं कीमत |
  • उंझा (Unjha Shakra vallabh ras) के उपयोग, फायदे एवं प्राइस |
  • इस रस का उपयोग कैसे करें ?
  • सुवर्ण (with gold) शक्र वल्लभ रस के फायदे |

सम्बंधित लेख:

💕 आयुर्वेद के सैक्स पावर कैप्सूल कौनसे हैं?

💯तनाव बढ़ाने एवं ढीलापन दूर करने वाली आयुर्वेदिक दवाएं

शक्र वल्लभ रस (Shakra Vallabh Ras) क्या है एवं इसे बनाने की विधि |

पुरुषों में यौन कमजोरी के लिए यह प्रमाणित आयुर्वेदिक औषधि है | यह रस आयुर्वेद की शास्त्रोक्त दवा है | कोई कोई इसे शुक्र वल्लभ रस भी कहता है | इसका उपयोग करने से शीघ्रपतन, नपुंसकता, धातु दुर्बलता एवं स्वपनदोष जैसी समस्या ख़त्म हो जाती हैं | आइये जानते हैं शक्र वल्लभ रस के घटक द्रव्य :-

  • शुद्ध पारा
  • लौह भस्म
  • शुद्ध गंधक
  • अभ्रक भस्म
  • चांदी भस्म
  • स्वर्ण भस्म
  • भांग के बीज का चूर्ण
  • स्वर्ण माक्षिक भस्म
  • वंशलोचन

शक्र वल्लभ रस बनाने की विधि (Preparation process of Shakra Vallabh Ras) :-

  • सबसे पहले शुद्ध पारा एवं गंधक की कज्जली बना लें |
  • अब इसमें ऊपर बताई गई अन्य औषधियां मिला लें |
  • इस मिश्रण को भांग के रस में डाल कर खरल कर लें |
  • अब इसकी दो दो रत्ती की गोलियां बना लें |
  • इन गोलियों को छाया में सुखा दें |
  • इस तरह से उच्च श्रेणी का शक्रवल्लभ रस तैयार हो जाता है |

अगर भांग के बीजों में तेल अधिक होने से मिश्रण ज्यादा तरल हो गया हो एवं गोली नहीं बन रही हो तो इसमें थोडा असगंध चूर्ण मिला कर गोली बना लें |

शक्र वल्लभ रस के फायदे (Benifits of Shakra Vallabh Ras)

यह एक ताकतवर रसायन है | पुरुषों में किसी भी वजह से आई यौन कमजोरी को ठीक करने के लिए यह कारगर दवा है | आइये जानते हैं इसके प्रमुख फायदे :-

  • सभी प्रकार के वीर्य विकारों को नष्ट करता है |
  • हस्तमैथुन से आई इन्द्रिय शिथिलता में बहुत उपयोगी है |
  • शीघ्रपतन की समस्या में बहुत जल्दी असर करने वाली दवा है |
  • वीर्य स्तम्भन के लिए इससे अच्छी और कोई दवा नहीं है |
  • नामर्दी को ठीक कर देता है |
  • कामसुधा योग की तरह स्त्रियों के मद को नष्ट करने वाली दवा है |
  • बताई गयी विधि एवं मात्रा में सेवन करने से इसका कोई बुरा असर नहीं होता |
  • मर्दाना कमजोरी की सबसे विश्वसनीय एवं सुरक्षित दवा है |

शक्र वल्लभ रस का उपयोग कैसे करें (How to Use Shakra Vallabh Ras)

यह आयुर्वेदिक औषधि पुरुषों की समस्यों के लिए अमृत के तुल्य है | अगर मर्दाना ताकत बढानी हो तो चिकित्सक के द्वारा बताई गई मात्रा में इसका सेवन शहद या दूध के साथ करें | बिना वैद्य परामर्श इस रस औषधि का प्रयोग नहीं करना चाहिए | इसमें भांग एवं अफीम जैसे घटक द्रव्य है जो आदत लगा सकते है | अत: इसके समकक्ष औषधियाँ जैसे वृहनी गुटिका, वाजीकरण घृत, कामसुधा योग आदि का प्रयोग कर सकते है |

विश्वसनीय आयुर्वेद कंपनियों द्वारा निर्मित इस दवा की जानकारी |

यह बहुत ही गुणकारी एवं असरदार रसायन है | बहुत सी आयुर्वेद कंपनियों ने इस उत्पाद को बाजार में उपलब्ध कराया है | यहाँ पर हम उन प्रमुख एवं विश्वसनीय Shakra Vallabh ras बनाने वाली कंपनियों के बारे में बतायेंगे |

Baidyanath Shakra Vallabh ras with gold (बैद्यनाथ शक्र वल्लभ रस स्वर्ण युक्त ):-

बैद्यनाथ का यह उत्पाद विश्वसनीय एवं कारगर औषधि है | आइये जानते हैं इसके बारे में :-

Baidyanath shakra vallabh ras
Baidyanath shakra vallabh ras
  • Quantity (मात्रा) – 1 ग्राम और 2.5 ग्राम |
  • Price (कीमत) – 1 ग्राम 630 रूपए एवं 2.5 ग्राम 1250 रूपए |
  • उपयोग एवं फायदे (Benefits and Uses) – शीघ्रपतन, नपुंसकता, जोश की कमी, वीर्य पतलापन |

Lama Shakra Vallabh Ras Details (लामा शक्र वल्लभ रस ):-

यह उत्पाद इस कंपनी का प्रमुख एवं कारगर उत्पाद है | किसी भी तरह की यौन समस्या में आप इसे चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं |

लामा शक्र वल्लभ रस
लामा शक्र वल्लभ रस
  • Quantity (मात्रा) – 500 मिली ग्राम और 2.5 ग्राम |
  • Shakra vallabh ras with gold price – 500 मिली ग्राम 250 रूपए और 2.5 ग्राम 860 रूपए
  • उपयोग एवं फायदे (Benefits and Uses) – धातु दुर्बलता, यौन कमजोरी |

उंझा शक्र वल्लभ रस स्वर्ण युक्त (Unjha shakra vallabh ras Swarn yukt) :-

यह उत्पाद बेहद कारगर है | खासकर शीघ्रपतन में इसका सेवन बहुत जल्द राहत देने वाला होता है |

उंझा शक्र वल्लभ रस
उंझा शक्र वल्लभ रस
  • Unjha Shakra vallabh ras swarn yukt Price – 1025 रूपए (2.5 ग्राम)
  • मात्रा – २.५ ग्राम |
  • फायदे – शीघ्रपतन, स्वपनदोष, वीर्य दुर्बलता, इन्द्रिय शिथिलता |

यहाँ पर दी गयी जानकारी सूचनार्थ है | इसे चिकित्सकीय सलाह न समझें |

लेख में दी गयी जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारी कमियों को उजागर करें | धन्यवाद !

कुछ उपयोगी लेख :-

Useful Links related to Shakravallabh Ras

2 thoughts on “शक्र वल्लभ रस (शुक्र वल्लभ) पुरुषों के लिए सबसे ताकतवर रस है |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *