सिरदर्द नाशक चूर्ण: अगर आप गर्मियों में सिरदर्द से परेशान रहते है । तो आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलु फार्मूला लेकर आये है जिसका प्रयोग करके आप सिरदर्द से छुटकारा पा सकते हैं । अधिकतर हम सिरदर्द होने पर एस्पिरिन या अन्य कोई दर्द नाशक अंग्रेजी दवा का प्रयोग कर लेते है । परन्तु क्या आपको पता है कि सिरदर्द के लिए आप आयुर्वेदिक दवा घर पर ही तैयार कर सकते है । इस घरेलु नुस्खे से आप आसानी से सिरदर्द से छुटकारा पा सकते है ।
Post Contents
सिरदर्द नाशक चूर्ण बनाने के लिए आपको चाहिए ये जड़ी – बूटियां: 🌿
- सफ़ेद चन्दन
- केसर
- भांगरा
- मुन्नका
- प्रियंगु फुल
- कालीमिर्च
- गिलोय
- मुलेठी
- सौंठ
- मिश्री
ये उपरोक्त सभी जड़ी – बूटियां आपको पंसारी के पास आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे । इन्हें इन्ही नामों से जाना जाता है अत: अगर आप इन जड़ी बूटियों को खरीद कर लाना चाहते है तो इसका स्क्रीन शॉट ले लीजिये आगे चलकर यह आपके काम आयेगा ।
और पढ़ें:
- गर्मियों में पेट खराब होना बार बार लैट्रिन जाना, जाने इलाज, दवा और उपाय
- गर्मी में दस्त रोकने के 3 बेहतरीन औषधीय योग एवं 10 आसान और प्रमाणिक घरेलु उपाय
- गैस को जड़ से मिटाने वाले 11 घरेलु नुश्खे, लिख के रख लें हमेशा काम आयेंगे |
कैसे बनाये सिरदर्द नाशक चूर्ण घर पर:🏠
घर पर बनाने के लिए आपको कुछ नहीं करना बस इन उपरोक्त जड़ी – बूटियों को पंसारी से खरीद लें । आधे से ज्यादा तो ये आपको आपके किचन में ही मिल जायेंगे और बाकि पंसारी से ले आयें ।
अब इन्हें सम्मान मात्रा में लेकर इमामदस्ते में कूट – पीसकर महीन चूर्ण बना लें । इस चूर्ण को आपस में मिलाकर इसमें बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर रख लीजिये ।
इस प्रकार से तैयार चूर्ण आपका सिरदर्द नाशक चूर्ण तैयार है ।
सिरदर्द नाशक चूर्ण के गुण और उपयोग
👉इस चूर्ण का सेवन करने से सर्दियों एवं गर्मियों में दुखने वाले सिरदर्द से राहत मिलती है ।
👉यह रक्तजन्य और पित्त के कारण होने वाले सिरदर्द में काफी आराम करता है ।
👉इस चूर्ण के सेवन से आपके मानसिक विकार भी दूर होते है ।
👉यह मस्तिष्क को शांत करने में उपयोगी है ।
👉दिमाग में ठंडापन देता है और अधिक सोचने या दिनभर के काम के कारण होने वाले सिरदर्द में आराम दिलाता है ।
👉इस चूर्ण का प्रयोग करने से आपके सिरदर्द में राहत मिलती है ।
कितनी मात्रा में कर सकते हैं सेवन?
इसे 3 ग्राम की मात्रा में शहद या घी में मिलाकर पीना चाहिए और फिर ऊपर से ठंडा दूध या ठंडा जल पी लेना चाहिए । इस प्रकार इसे दिन में दो या तीन बार सेवन कर सकते है ।