पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण एक आयुर्वेदिक पेटेंट औषधि है जिसका प्रयोग कब्ज, गैस एवं पाचन को सुधारने के लिए किया जाता है । Shuddhi Churna Patanjali benefits in Hindi के बारे में हम इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाएंगे । इस दवा का प्रयोग कब्ज, अजीर्ण, अपच, ख़राब पाचन, एवं गैस आदि के लिए किया जाता है । लम्बे समय से चली आ रही कोष्टबद्धता में Shuddhi Churna Patanjali काफी लाभदायक है ।
Shuddhi Churna Patanjali Details
नाम: | दिव्य शुद्धि चूर्ण (Shuddhi Churna) |
निर्माता: | पतंजलि (Patanjali) |
घटक: | हरड, बहेड़ा, भूमि आमला, एवं अन्य |
उपयोग: | कब्ज, गैस, अपच, अजीर्ण, एवं गैस |
मूल्य: | Rs. 105 (100 ग्राम पैक) |
उपलब्धता: | ऑनलाइन एवं मेडिकल स्टोर |
Post Contents
दिव्य शुद्धि चूर्ण पतंजलि क्या है ? (What is Patanjali Shuddhi Churna)
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा बनाये जानी वाली एक पाचन सुधार औषधि है । जिसका इस्तेमाल कब्ज, गैस, अपच, अजीर्ण एवं भूख की कमी में किया जाता है । यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित होने वाली पेटेंट औषधि है । लम्बे समय से चली आ रही कब्ज या सामान्य कब्ज में इसका इस्तेमाल करने से आसानी से पेट साफ होता है ।
पतंजलि शुद्धि चूर्ण नुकसान रहित आयुर्वेदिक दवा है । इसमें सनाय जैसे हबिटिंग हर्ब का इस्तेमाल नहीं होता । इसलिए यह हैबिट फोर्मिंग औषधि नहीं है । इसे एक उपचार के रूप में देखा जाता है । लम्बे समय तक उपयोग करने के बाद छोड़ने पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होते एवं इसकी आदत नहीं लगती ।
पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण के घटक | Ingredients of Patanjali Shuddhi Churna
Herb | Latin Name | English Name | Hindi Name | Uses (in Hindi) |
---|---|---|---|---|
Harad | Terminalia chebula | Haritaki | हरड़ | आयुर्वेद में उपयोग होता है, जैसे वजन घटाना, पाचन शक्ति को बढ़ाना |
Baheda | Terminalia bellirica | Bibhitaki | बहेड़ा | आंखों के लिए उपयोगी, सुरक्षा प्रणाली को सुधारने, खांसी को कम करने |
Bhumi Amla | Phyllanthus niruri | Stonebreaker/Chanca Piedra | भूमि आमला | गुर्दे की पथरी को तोड़ने, जीर्ण संक्रमणों को रोकने, उच्च रक्तचाप को कम करने |
Tankan Bhasm | Borax | Borax | टांकण भस्म | त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने, दाद और संक्रमणों को रोकने |
Jeera | Cuminum cyminum | Cumin | जीरा | पाचन को सुधारने, गैस और एसिडिटी को कम करने, खांसी को ठीक करने |
Hing | Ferula asafoetida | Asafoetida | हींग | पाचन को सुधारने, गैस, एसिडिटी और उच्च रक्तचाप को कम करने |
Indrayan | Citrullus colocynthis | Bitter Apple/Colocynth | इंद्रायण | आंतों की संक्रमणों को ठीक करने, आर्थराइटिस और गठिया के लिए उपयोगी |
और पढ़ें:
- हेमपुष्पा सिरप (hempushpa) की जानकारी | गुण उपयोग एवं फायदे हिंदी में
- Madhunashini Vati: पतंजलि की डायबिटीज की आयुर्वेदिक दवा (Madhunashini vati patanjali in hindi)
- पतंजलि की पौरुष शक्ति बढ़ाने 💪 की आयुर्वेदिक दवाएं
- पतंजलि सारस्वतारिष्ट के फायदे: बुद्धि, स्मरणशक्ति एवं कांति बढ़ाने वाली औषधि
- कैप्सूल शीघ्र स्खलन की पतंजलि दवा का नाम एवं उपाय | Shighra skhlan ki patanjali dawa capsule name
पतंजलि शुद्धि चूर्ण के फायदे | Patanjali Shuddhi Churna Benefits in Hindi💯
निम्न रोगों में पतंजलि शुद्धि चूर्ण के फायदे होते हैं –
✅ कब्ज को दूर करने में फायदेमंद: कब्ज एक बहुत ही सामान्य हर घर की बीमारी है । पतंजलि कंपनी ने इसी के लिए कब्ज नाशक इस औषधि का निर्माण किया है । यह तीव्र कब्ज, सामान्य कोष्टबद्धता एवं बार – बार होने वाली कब्ज में आराम करती है । इसमें हरड, विभितकी,एवं इन्द्रायण जैसे घटक द्रव्य है जो कब्ज को रोकने एवं आँतों के संक्रमण को ठीक करके कब्ज का खत्म करते हैं ।
✅अजीर्ण एवं गैस में फायदेमंद: अजीर्ण एक पाचन से जुडी हुई बीमारी है । इसमें खाया पिया भोजन ठीक ढंग से न पचकर पेट में ही सड़ा गला पड़ा रहता है जो गैस एवं अन्य पाचन सम्बन्धी विकारों को जन्म देता है । इस रोग में भी पतंजलि शुद्धि चूर्ण का प्रयोग करने से खाया पिया ढंग से पचता है एवं अधपका आहार पेट में नहीं रहता । जिससे अजीर्ण नहीं होता एवं गैस बनने की समस्या भी ठीक होती है ।
✅भूख की कमी एवं अपच में पतंजलि शुद्धि चूर्ण के फायदे: Patanjali Shuddhi Churna एक पाचक औषधि है । यह पेट से जुडी हुई पाचन से सम्बंधित समस्याओं को ठीक करती है एवं अपच के कारण भूख की कमी को ठीक करने का कार्य करती है । अपच रोग में खाया पिया पचता नहीं है एवं आगे चलकर यह भूख को खत्म कर देता है । एसी स्थिति में पतंजलि शुद्धि चूर्ण का सेवन नित्य करने से पाचन सुधरता है एवं भूख खुलकर लगती है ।
✅एसिडिटी में फायदेमंद: अधिक अम्लता की समस्या पेट में पाचक रसों का अधिक मात्रा में उत्सर्जन एवं गैस्ट्रिक ग्लैंड के द्वारा अधिक मात्रा में एसिड की उत्पति करने से होती है । इस रोग में रोगी को खट्टी डकारें आती है । खाया पिया नहीं पचता एवं एसिडिटी के कारण सीने में जलन रहने लगती है । पतंजलि शुद्धि चूर्ण एक उत्तम पाचक औषधि है जो पाचन से जुडी सभी समस्याओं को संतुलित करती है । यह अधिक अम्ल उत्सर्जन को भी ठीक करने का कार्य है । जिससे एसिडिटी में फायदा मिलता है ।
✅बदहजमी में फायदेमंद: बदहजमी की समस्या में भी पेट के पाचन की ही मुख्य समस्या होती है । जब बदहजमी होती है तो पेट में आफरा, गैस एवं खट्टी डकारें आने लगती है । पतंजलि शुद्धि चूर्ण के सेवन से इस रोग में आराम पाया जा सकता है । यह पाचन सुधार करने में उत्तम आयुर्वेदिक औषधि है । इसका इस्तेमाल करने से लम्बे समय से चली आ रही बदहजमी भी ठीक होने लगती है ।
शुद्धि चूर्ण की खुराक (Dose)
इसकी सामान्य खुराक 3 ग्राम है । अर्थात इसे 3 ग्राम की मात्रा में नित्य लिया जा सकता है । इसे रात्रि में लेना अधिक फायदेमंद माना जाता है । रात्रि में सोने से 3 ग्राम की मात्रा में एक गिलास गुनगुने पानी के साथ सेवन करना चाहिए । इसकी सामान्य खुराक के अलावा खुराक का निर्धारण आयुर्वेदिक चिकित्सक से करवाना चाहिए ।
पतंजलि शुद्धि चूर्ण के नुकसान (Side Effects of Patanjali Shuddi Churna)
शुद्धि चूर्ण के कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं है । दूसरा इस औषधि की आदत भी नहीं लगती । इसलिए सामान्य मात्रा में उपयोग करने से पतंजलि शुद्धि चूर्ण के कोई भी नुकसान नहीं है । हालाँकि अधिक मात्रा में सेवन करने से दस्त हो सकते है अत: अपने आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लेकर ही इसकी खुराक का निर्धारण करें ।
सामान्य सवाल – जवाब (FAQs)
पतंजलि शुद्धि चूर्ण का प्राइस क्या है?
पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार 100 ग्राम के पैक का मूल्य रूपए 105 हैं ।
शुद्धि चूर्ण कहाँ से खरीद सकते हैं?
पतंजलि शुद्धि चूर्ण को आप पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट, पतंजलि स्टोर या अन्य किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर से खरीद सकते हैं ।
शुद्धि चूर्ण पतंजलि का उपयोग क्या है?
इसका चिकित्सकीय उपयोग कब्ज, गैस, अजीर्ण, अपच एवं भूख की कमी में किया जाता है ।
क्या पतंजलि शुद्धि चूर्ण का सेवन गर्भवती महिलाऐं कर सकती है?
बिना चिकित्सकीय सलाह के गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए । हालाँकि कब्ज के लिए वैद्य इसका सेवन गर्भवती महिलाओं को भी करवा सकते हैं ।