टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि – यौन कमजोरियां आज आम हो चुकी है , व्यक्ति 30 का हो या 50 का कोई उम्र का बंधन नही है | अधिकतर पुरुष इस समस्या से कभी न कभी झुझते है | इन यौन कमजोरियों में टाइम की कमी अर्थात शीघ्रपतन की समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है |
सहवास में समय की कमी को पूरा करने के लिए व्यक्ति विज्ञापनों के माध्यम से वियाग्रा जैसी दवाओं की तरफ अपना रुख कर लेता है | अब वियाग्रा जैसी दवाएं एक बार को तो इन समस्याओं का अंत कर देती है लेकिन फिर कुच्छ समय पश्चात ये दवाएं अपना असली रूप दिखाना शुरू करती है, जो काफी निराशा वाला होता है |
अब इन समस्याओं का सबसे बेहतर एवं नुकसान रहित उपचार आयुर्वेद में उपलब्ध है | जो सहज एवं कारगर है | आज इसी कड़ी में हम पुरुषों की टाइम बढाने की मेडिसिन पतंजलि एवं अन्य कंपनियों द्वारा निर्मित प्रभावी दवाओं के बारे में बताएँगे |
तो चलिए जानते है 10 प्रमुख टाइम बढाने की मेडिसिन पतंजलि एवं अन्य दवा कंपनियों की मेडिसिन के बारे में
10 टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि
इन 10 प्रमुख टाइम बढ़ाने की दवाओं में हमने विभिन्न कंपनियों की दवाओं के बारे में बताया है | क्योंकि पतंजलि, Himalaya के अलाबा भी बहुत सी आयुर्वेदिक फार्मेसी है जो वाकई में आयुर्वेद के सिद्धांतो का पालन करती है एवं आयुर्वेद जगत में काफी विश्वनीय है |
1. पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल है टाइम बढ़ाने की मेडिसिन
आयुर्वेदिक द्रव्यों एवं योगों के मिश्रण से बनी यौवन गोल्ड कैप्सूल टाइम बढ़ाने एवं यौन दुर्बलताओं को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक दवा है | अगर आप समय नहीं दे पाते है तो निश्चित रूप से यह दवा आप उपयोग कर सकते है |
मूल्य – 710 रु (10 टेबलेट्स)
मात्रा – 1 स्ट्रिप 10 टेबलेट्स की
2. पतंजलि यौवानामृत वटी
यौवनामृत वटी पतंजलि फार्मेसी द्वारा निर्मित की जाने वाली अन्य पुरुषों की दवा है | यह टेबलेट्स फॉर्म में आती है | टाइम बढ़ाने एवं नपुंसकता जैसी समस्याओं में इसका उपयोग किया जाता है | परिणाम अधिक प्रभावी तो नहीं है लेकिन नुकसान रहित है |
मूल्य – 330 रु
मात्रा – 40 कैप्सूल
3. टाइम बढ़ाने की मेडिसिन है टेंटक्ष फोर्ट
Himalaya कंपनी द्वारा भी टाइम बढ़ाने के लिए विभिन्न दवाएं उपलब्ध है | यहाँ हम उन सबमे सबसे अधिक प्रभावी दवा Tentex Forte Capsule के बारे में आपको बता रहें है | अगर आप सहवास में समय की कमी से झुझ रहें है तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकता है |
मूल्य -130 रु
4. कामसुधा योग है टाइम बढ़ाने की मेडिसिन
सुपचार आयुर्वेदिक कम्पनी की यह दवा पुरुषों के लिए बेहतरीन कार्य करती है | इसमें 21 जड़ी – बूटियों के एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल किया गया है | दवा शीघ्रपतन एवं नपुंसकता जैसे रोगों के लिए प्रयोग की जा सकती है | ED की समस्या में या जिनमे यौनेच्छा की कमी हो अर्थात तनाव न बन पाता हो उनके लिए अधिक लाभदायक है | वैद्य सलाह से इस औषधि का उपयोग किया जा सकता है अच्छे परिणाम है |
मूल्य – 1249
मात्रा – 60
5. Organic India Oh Boy Capsule for time badhane ki medicine
आर्गेनिक इंडिया कंपनी का यह उत्पाद पुरुषों में होने वाली यौन कमजोरियों के लिए फायदेमंद है | इसमें 30 कैप्सूल की पैकेजिंग में उपलब्ध है | टाइम बढ़ाने एवं अन्य यौन कमजोरियों में इस्तेमक की जा सकती है |
मूल्य – 1500
मात्रा – 30 कैप्सूल
6. Kerala Ayurveda’s Promactil Capsules टाइम बढ़ाने के लिए
केरला आयुर्वेद कंपनी का यह उत्पाद पुरुषों की यौन शक्ति की कमी एवं टाइम की कमी के लिए विश्वनीय उत्पाद है | इस दवा का निर्माण गुडूची, कोकिलाक्षा एवं अश्वगंधा जैसे कंटेंट से किया गया है | अत: यौन कमजोरियों में अच्छा परिणाम देता है |
मूल्य – 800 रूपए
मात्रा – 10*10 स्ट्रिप
7. टाइम बढ़ाने की मेडिसिन है आयुर्वेदिक कामेश्वर मोदक
यह दवा पुरुषों में टाइम बढ़ाने के लिए उपयोग होती है | कामेश्वर मोदक के बारे में हमने पहले भी आपको आर्टिकल उपलब्ध करवाया था | यह शास्त्रोक्त औषधीय योग है जिसका निर्माण सभी आयुर्वेदिक फार्मसियाँ जैसे पतंजलि, Himalaya, डाबर, बैद्यनाथ एवं धूतपापेश्वर आदि द्वारा किया जाता है | अगर आप कामेश्वर मोदक के बारे में अधिक जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है | कामेश्वर मोदक बनाने की विधि एवं फायदे
8. पतंजलि स्वर्णबंग भस्म से टाइमिंग बढ़ाएं
यह एक शास्त्रीय औषधीय दवा है | जिसका निर्माण सभी फार्मेसी द्वारा किया जाता है | पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर आदि आयुर्वेदिक दवा कंपनियों का निर्माण किया जाता है | शीघ्रपतन, शुक्रमेह आदि रोगों में इसका प्रमुखता से उपयोग किया जाता है | यह रसौषधियों से निर्मित दवा है अत: इसका सेवन बिना चिकित्सकीय परामर्श नहीं करना चाहिए |
मूल्य – प्रत्येक फार्मेसी का अलग – अलग
9. टाइम बढ़ाने की मेडिसिन है बैद्यनाथ वंगेश्वर रस
वृहत वंगेश्वर रस भी आयुर्वेदिक शास्त्रोक्त दवा है | इसका उपयोग पुरुषों का समय बढ़ाने अर्थात शीघ्रपतन, धात गिरना एवं स्वप्नदोष जैसी समस्याओं के लिए फायदेमंद आयुर्वेदिक दवा है | अगर आपको शीघ्रपतन की समस्या है तो वृहत वंगेश्वर रस का सेवन आयुर्वेदिक वैद्य के निर्देशों में किया जा सकता है |
मूल्य – 78 रुपय
मात्रा – 2.5 ग्राम
10. शक्रवल्लभ रस है टाइम बढ़ाने की मेडिसिन
शुक्रवल्लभ रस पुरुषों के लिए सहवास में समय बढ़ाने एवं शीघ्रपतन, नपुंसकता एवं वीर्य की गुणवता बढ़ाने वाली शास्त्रोक्त दवा है | इस औषधि का सेवन भी आयुर्वेदिक वैद्य के निर्देशानुसार करना चाहिए |
मूल्य – 385 रूपए
मात्रा – 30 टेबलेट्स
आपके लिए अन्य सम्बंधित जानकारियां
शुक्रवल्लभ रस के फायदे एवं घटक
नोट- ये सभी दवाएं टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि के रूप में उपलब्ध है | इन दवाओं का सेवन वैद्य सलाह अनुसार करना चाहिए | पतंजलि द्वारा विभिन्न क्लासिकल एवं पेटेंट औषधियों का निर्माण किया जाता है | यहाँ हमने प्रमुख रूप से वे औषधियाँ बताई है जो टाइम बढ़ाने के लिए अधिकतर वैद्यों द्वारा उपयोग की जाती है | इन सभी औषधियों का उपयोग प्रकृति अनुसार भिन्न – भिन्न हो सकता है |
अत: टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि सेवन से पहले किसी भी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लेना फायदेमंद है |
धन्यवाद |
Medicine chaiye
You can buy Classical & Patent Ayurvedic Medicine from https://shop.swadeshiupchar.in
मुझे सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए कौन सी अच्छी टेबलेट लेना चाहिए या कोई पाक लेना चाहिए
Vill,relawan th, Kishanganj dist baran rajsthan
मुझे शीघ्र पतन का समस्या है इसके लिए कोई उपाय बताएं
Sanja gat
Tarling Apartment jaslok Hospital
Bahut hi acchhi jaankari di hai sir
मुझे टाइमिंग बढ़ाना है पेनिस मेरा पतला है कॉन सा दवाई ले
मैं धात रोग से परेशान हु कौन सी दवा लेनी
चाहिए
मैं धात रोग से परेशान हु कौन सी दवा लेनी
चाहिए ।ओर बचपन में हसतमुथैन भी बहुत
किया हु।
सदानंद जी कृप्या रोग का पूरा विवरण हमारी ईमेल पर भेजें – help@swadeshiupchar.in
Sex time 40 to45 minite karana ho to koun se maidcin lene chahiye
Ajwa road society ke piche khodiyar nagar house number 7
Vadodara Gujarat vinay society piche khodiyar nagar house number 7