Himalaya कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान जानें | Confido Tablets ke Fayde or Nuksan |

कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान : Himalaya Confido Tablets हिमालय कंपनी की पेटेंट दवा है | यह पुरुषों में होने वाली यौन कमजोरियों में विशेषकर उपयोगी है | आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम confido tablets ke fayde और नुकसान के बारे में बात करेंगे |

हिमालय कंपनी अपनी पेटेंट आयुर्वेदिक दवाओं के लिए विख्यात है | इस कम्पनी के आयुर्वेदिक उत्पाद अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति में भी प्रमुखता से प्रयोग में लाये जाते है | हिमालय कॉनफ़ीडो टेबलेट्स भी आयुर्वेद एवं एलॉपथी जगत में प्रशिद्ध दवा है |

Himalaya Confido Results की बात करें तो यह मूत्र संस्थान के सभी विकारों जैसे शीघ्रपतन, यौनेच्छा में कमी एवं स्वप्नदोष में निर्णायक दवा साबित होती है | हमने इस दवा का हमारे क्लिनिक में आने वाले रोगियों को प्रयोग के लिए दिया है एवं रिजल्ट्स काफी पॉजिटिव मिलें है |

लम्बे समय तक सेवन के रूप में भी यह दवा सुरक्षित साबित हुई है | इस दवा का प्रयोग वैद्य सलाह से करना अधिक फायदेमंद है | हालाँकि दवा के कोई नुकसान नहीं फिर भी व्यक्ति विशेष की प्रकृति एवं रोग की अवस्था के आधार पर प्रभाव एवं नुकसान हो सकते है | अत: उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह अवश्य लें |

इस दवा की जानकारी देने के लिए काफी लोगों ने हमें हिमालय कांफिडो टेबलेट के बारे में बताएं आदि कमेंट किये | तो चलिए जानते है इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में |

हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट्स क्या है / What is Himalaya Confido Tablets in Hindi ?

कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान

यह हिमालय कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली सेक्सुअल वीकनेस की दवा है | जिसका प्रयोग शीघ्रपतन, नपुंसकता एवं स्वप्नदोष जैसी समस्याओं में किया जाता है | इसके निर्माण में प्रयुक्त जड़ी – बूटियां विशेषकर यौन दुर्बलताओं के लिए ही प्रशिद्ध है |

कॉन्फीडो टेबलेट्स में प्रयुक्त जड़ी – बूटियां / Himalaya Confido Ingredients in Hindi

निम्न टेबल के माध्यम से आप कांफिदो टेबलेट्स के ingredients जान सकते है

Ingredients Name (जड़ी – बूटियां)Each Confido Tablets Contains (प्रत्येक टेबलेट में मात्रा)
Herbs Extract (एक्सट्रेक्ट)
गोखरू 38 mg
देवदारु 38 mg
सर्पगंधा 18.75 mg
जीवन्ति 20 mg
शैलेया 20 mg
Herbs Powder चूर्ण
सालममिश्री 78 mg
काकुबा 20 mg
कौंच 20 mg
सुवर्णवंग भस्म 20 mg
कोकिलाक्ष 20 mg

यहाँ निचे हमने कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है | आप अच्छे से इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में समझ सकते है |

हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट्स के फायदे / Health Benefits of Himalaya confido Tablets in Hindi

यह पुरुषों में होने वाली यौन कमजोरियों में उत्तम आयुर्वेदिक दवा है | शीघ्रपतन, धातुदुर्बलता एवं स्वपनदोष में अच्छे परिणाम देती है | इसमें प्रयुक्त जड़ी – बूटियां शरीरी में ताकत देने, तनाव को दूर करके सहवास में समय को बढाने में मदद करती है |

कॉन्फीडो मानसिक तनाव को कम कर शरीर में स्टैमिना को बढाती है एवं समय से पहले वीर्य स्खलन को रोकने का कार्य करती है |

निम्न रोगों में Himalaya confido Tablets ke Fayde देखने को मिलते है –

कॉन्फीडो के नुकसान / Himalaya Confido Tablets Side Effects in Hindi

अधिकतर देखा गया है कि इस टेबलेट्स के कोई दुस्प्रभाव नहीं है | यह पूर्णत: आयुर्वेद औषधि है एवं इसके निर्माण में प्रयुक्त जड़ी – बूटियां नुकसान रहित है | अगर चिकित्सक निर्देशित मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो यह पूर्णत: दुष्प्रभाव रहित आयुर्वेदिक दवा है |

निश्चित मात्रा से अधिक सेवन करने पर कम रक्तचाप एवं बैचेनी जैसी समस्याएँ हो सकती है | इस दवा की प्रतिदिन निर्देशित मात्रा 2 टेबलेट्स तक है | अन्य मामलों में आपका वैद्य इसकी मात्रा निर्धारित करता है |

इसकी अंग्रेजी दवाओं की तरह आदत नहीं लगती यह पूर्णत: सेफ दवा है |

सेवन की मात्रा एवं विधि

शीघ्रपतन रोग में इसका सेवन 1 – 1 गोली सुबह – शाम दूध के साथ 4 सप्ताह तक सेवन करनी चाहिए |

धातुरोग में इसका सेवन 1 – 1 गोली सुबह – शाम दूध के साथ 2 से 6 सप्ताह तक सेवन करना चाहिए |

स्वप्नदोष में भी 2 टेबलेट्स सुबह – शाम गुनगुने दूध के साथ 4 से 6 सप्ताह या वैद्य निर्देशित मात्रा एवं समय तक सेवन करना चाहिए |

हिमालय कॉन्फिडो के बारे में सामान्य पूछे जाने वाले सवाल

कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान क्या है ?

हिमालय कॉन्फीडो कैप्सूल के फायदे एवं नुकसान का वर्णन हमनें ऊपर किया है | यह पुरुष यौनकमजोरियों में फायदेमंद है | उचित निर्देशित मात्रा में सेवन करें | अधिक मात्रा में सेवन करने से low blood pressure एवं बैचेनी जैसे नुकसान देखने को मिलते है |

Himalaya confido Tablets को कितनी मात्रा में लेनी चाहिए ?

इसकी सेवन की मात्रा 2 गोली दूध के साथ सुबह – शाम निर्देशित है |

कितने दिनों तक सेवन की जा सकती है ?

हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट्स को 2 से 4 सप्ताह तक सेवन किया जा सकता है | अन्य मामलों में आयुर्वेदिक वैद्य इसे कम या लम्बे समय तक सेवन करवा सकते है |

क्या इसकी आदत लगती है ?

साधारण सा जवाब है – नहीं | क्योंकि यह पूर्णत: आयुर्वेदिक दवा है जिसमे कोई भी एसा इन्ग्रेदियेंट्स नहीं जो आदत बने

अंग्रेजी दवाओं के साथ सेवन कर सकते है ?

अगर आप कोई अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति की दवा ले रहें है तो Himalaya Confido Tablets को 2 से 3 घंटे के अन्तराल से लेना चाहिए |

क्या यह महिलाओं के लिए उपयोगी है ?

नहीं ! यह पुरुषों के यौनविकारों की दवा है अत: महिलाओं के लिए इसका कोई ज्ञात उपयोग नहीं है |

धन्यवाद ||

One thought on “Himalaya कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान जानें | Confido Tablets ke Fayde or Nuksan |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *