कामेच्छा बढ़ाने के लिए 5 एक्यूप्रेशर पॉइंट को दबाएँ और पायें अपनी खोई हुई कामशक्ति

कामेच्छा बढ़ाने के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट्स: एक्यूप्रेशर रोगों के उपचार के लिए एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है । इसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों एवं पॉइंट्स को दबा कर रोगों पर काबू पाया जाता है । शायद आपने कभी इस चिकित्सा पद्धति से उपचार लिया हो और अगर कभी इसे अपनाया नहीं है तो सुना तो निश्चित ही होगा की एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबा कर शरीर में स्थित विभिन्न रोगों पर बड़ी आसानी से काबू पाया जाता है ।

पुरुषों में होने वाली कामेच्छा की कमी को दूर करने के लिए भी एक्यूप्रेशर में विभिन्न पॉइंट्स है जिनको दबा कर आप अपनी खोई हुई कामशक्ति को फिर से प्राप्त कर सकते हैं ।

Post Contents

एक्यूप्रेशर द्वारा कामेच्छा की कमी का उपचार कैसे होता है ?

एक्यूप्रेशर द्वारा सरलता से शीघ्रपतन एवं पुरुषों में कामेच्छा की चिकित्सा की जा सकती है । चिकित्सा से पहले रोगी को शरीर के उन प्रतिबिम्ब केन्द्रों से परिचित होना आवश्यक है जिन पर प्रेशर देने से जननेन्द्रियों की क्रियाओं में परिवर्तन होता है । काम इच्छा अर्थात कामोत्तेजना का संबंध मस्तिष्क के प्रतिबिम्ब केन्द्रों से होता है । कुच्छ प्रतिबिम्ब केंद्र गर्दन के पीछे, हाथों और पांवों की अँगुलियों में भी होते हैं । इन प्रतिबिम्ब केन्द्रों पर उचित रूप से प्रेशर देने से पुरुषों में मानसिक शक्ति विकास होने से यौन क्षमता अधिक प्रबल होती है ।

कामेच्छा बढ़ाने के लिए ये हैं 5 एक्यूप्रेशर प्रतिबिम्ब पॉइंट्स

कामेच्छा की कमी एवं शीघ्रपतन से पीड़ित व्यक्ति के लिए हमने 5 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को फोटो के माध्यम से समझाया है । हमने प्रत्येक पॉइंट्स का फोटो उपलब्ध करवाया है एवं साथ ही उनके प्रतिबिम्ब केंद्र अर्थात दबाने वाले एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को इंगित किया है । आप इनके अनुसार एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबा कर आसानी से अपनी खोई हुई कामशक्ति को फिर से बढ़ा सकते हैं ।

और पढ़ें:

पॉइंट नंबर 1 – गर्दन के पीछे के पॉइंट्स दबाएँ और बढ़ाएं अपनी कामेच्छा

गर्दन में कामेच्छा बढ़ाने के लिए कुल 8 पॉइंट्स हैं जिनको दबा कर आप अपनी खोई हुई कामशक्ति को बढ़ा सकते हैं । हालाँकि इन पॉइंट्स पर स्वयं प्रेशर देने में कठिनाई हो सकती हैं । लेकिन अगर आप थोडा सा प्रयत्न और कोशिस करें तो आप स्वयं भी इन पॉइंट्स को दबा सकते हैं ।

कैसे देना है प्रेशर:

  • एक्यूप्रेशर पॉइंट नंबर 1 को अंगूठे की सहायता से 10 सेकंड के लिए दबाएँ, इस पॉइंट पर तीन बार आपको प्रेशर देना है ।
  • इन पॉइंट्स पर पहले थोड़ा हल्का फिर कुच्छ गहरा प्रेशर देना चाहिए ।
  • इसके बाद क्रमश: 2,3,4,5,6 एवं 7 इन तीनों पर 10 सेकंड्स के लिए प्रेशर दीजिये ।
  • अब फोटो के अनुसार बीच के पॉइंट को हल्के हाथों से प्रेशर देने से मस्तिष्क की क्रियाशीलता बढती है ।

पॉइंट नंबर 2 – हाथ के इन पॉइंट्स को दबाना चाहिए

उपरोक्त पॉइंट्स को दबाने के पश्चात कामेच्छा बढ़ाने एवं मस्तिष्क को तीव्रता से सक्रीय करने के लिए और शीघ्रपतन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए हाथ की अँगुलियों के अग्रभाग के पॉइंट को दबाने से तीव्रता से कामेच्छा बढती है । इसके लिए हमने चित्र भी उपलब्ध करवाया है ।

कैसे देना है प्रेशर:

  • सबसे पहले उपरोक्त अनुसार पांचो अँगुलियों के पॉइंट्स को देखें |
  • अब सबसे छोटी अंगुली के पॉइंट्स को 10 सेकंड के लिए दबाएँ ।
  • इसी प्रकार से सभी अँगुलियों के पॉइंट्स को पहले हल्के और फिर थोडा प्रेशर देकर दबाना चाहिए ।
  • दुसरे हाथ के अंगूठे से दबाएँ ।

पॉइंट नंबर 3 – पैर एवं हाथ का अंगूठा पिट्यूटरी ग्लैंड का पॉइंट दबाएँ

एक्यूप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञ यौन क्षमताओं की बढ़ोतरी एवं कामेच्छा बढ़ाने के लिए पिट्यूटरी, थाईरोड, और पैरा – थायरोइड के प्रतिबिम्ब केन्द्रों को दबाना भी आवश्यक मानते हैं । आप निम्न फोटो के माध्यम से ग्रंथियों को समझ सकते हैं एवं इन्हें एक्टिव करने के लिए निम्न फोटो के माध्यम से एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को समझ सकते हैं ।

कैसे इन एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएँ:

  • सबसे पहले पैर के अंगूठे में स्थित (फोटो में देख सकते हैं) एक्यूप्रेशर पॉइंट को हाथ के अंगूठे से प्रेशर देना चाहिए ।
  • अब हाथ के अंगूठे में स्थित पॉइंट को दुसरे हाथ के अंगूठे या अँगुलियों से कुछ समय के लिए तीव्र प्रेशर दें और छोड़ दें ।
  • इसी प्रकार से प्रेशर देने से उपरोक्त ग्रंथियां सक्रीय हो जाती हैं ।
  • जैसे ही ये ग्रंथियां एक्टिव होती हैं उसी समय से कामेच्छा की वृद्धि भी होने लगती है ।

एक्यूप्रेशर पॉइंट नंबर 4 – पिंडलियों में स्थित पॉइंट को दबा कर बढ़ाएं कामेच्छा

पुरुषों में यौन शक्ति को मजबूत बनाने के लिए पिंडलियों में स्थित पोइंत्क ओ दबा कर आसानी से कामेच्छा को बढाया जा सकता है । नपुंसकता से पीड़ित रोगियों के लिए यह पॉइंट बहुत कारगर है । उपरोक्त फोटो में आप इस पॉइंट की स्थिति का पता लगा सकते हैं । इस पॉइंट पर अंगूठे द्वारा प्रेशर देने से शिश्न की स्थिलता दूर होती है ।

कैसे दबाएँ इस एक्यूप्रेशर पॉइंट को ?

  • सबसे पहले फोटो को देख कर इस पॉइंट को पहचाने ।
  • अच्छी तरह से पहचान होने के बाद एक कुर्सी पर निक्कर पहन का बैठ जाएँ ।
  • अब उपरोक्त फोटो में वर्णित पॉइंट को अपने हाथ के अंगूठे से कम से कम 10 सेकंड के लिए दबाएँ ।
  • इस पॉइंट को कुछ अन्तराल से 3 से चार बार पॉइंट पर दबाव दें ।
  • इस प्रकार से प्रेशर देने से नपुंसकता दूर होती है और कामेच्छा बढती है ।

एक्यूप्रेशर पॉइंट नंबर 5 – पैर की एड़ी का पॉइंट दबाये और कामेच्छा बढ़ाएं

उपरोक्त फोटो में हमने एडी के प्रेशर पॉइंट का वर्णन किया है । इन पॉइंट्स को दबाने से शिश्न की क्षीणता दूर होने लगती है और कामेच्छा भी बढती है । एड़ी के ये पॉइंट बहुत कारगर है । इन पॉइंट्स को 5 से 7 सेकंड्स तक प्रेशर देने से एवं ऐसा तीन बार करने से आसानी से कामेच्छा बढ़ने लगती है । यह पॉइंट विशेषकर नपुंसकता दूर करने एवं कामेच्छा बढ़ाने के लिए विशेष लाभकारी माना जाता है । आप निम्न प्रकार से इस पॉइंट को दबा सकते हैं ।

कैसे दबाएँ इस एक्यूप्रेशर पॉइंट को

  • सबसे पहले फोटो में देख कर इन पॉइंट्स को पहचानें ।
  • अब आराम की स्थिति में बैठ जाएँ ।
  • अगर आप सक्षम है तो इन पॉइंट को अपने हाथ के अंगूठे से दबाएँ ।
  • अगर आप नहीं दबा सकते तो किसी दुसरे व्यक्ति से दबाव सकते हैं ।
  • हाथ के अंगूठे के अलावा आप रबर की वस्तु या पेन आदि से दबा सकते हैं ।

धन्यवाद |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *