मन्मथ रस क्या है? इसके फायदे, घटक एवं नुकसान

विलासी पुरुषों की दवा: आयुर्वेद में अनेक ऐसे रसायनों के बारे में बताया गया है जो पुरुषों में नामर्दी को दूर करने के लिए कारगर सिद्ध है। आज हम यहां आपको एक और ऐसे ही रसायन के बारे में जानकारी देंगे जो विलासी पुरुषों के लिए रामबाण औषधि है। यह रसायन नपुंसकता, शीघ्रपतन आदि रोगों को जड़ से खत्म कर देता है और काम _शक्ति कि वृद्धि करता है। तो चलिए जानते हैं विलासी पुरुषों की दवा मन्मथ रस क्या है

Manmath Ras

मन्मथ रस क्या है? (What is Manmath Rasa in Hindi)

यह एक प्रकार की रसायन औषधि है। जो विशेषकर पुरुषों के लिए काम में ली जाती है। यह रसायन सभी उम्र के पुरुषों के लिए सेवन करने योग्य है क्योंकि इसमें अफीम जैसा मादक द्रव्य नहीं है। विलासी पुरुषों के लिए जो हमेशा वाजीकरण संबंधी दवाओं की तलाश में घूमते रहते हैं उनके लिए यह बहुत काम की चीज है। यह वाजीकरण और बलवर्धक रसायन है।

मन्मथ रस के बारे में जानने के बाद अब हम इसके घटक द्रव्य और निर्माण विधि के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं मन्मथ रस के घटक द्रव्य और निर्माण विधि

मन्मथ रस के घटक द्रव्य और निर्माण विधि

आदि औषधियों को लेकर जल में घोटकर 2-2 रत्ती की गोलियां बना लें। इस प्रकार हमारा मन्मथ रस तैयार है।

मन्मथ रस लेने की मात्रा और अनुपान (Dosage)

एक- एक गोली या एक चम्मच रसायन को अच्छी तरह से मलाई वाला उबालें हुए गाय के दूध के साथ रात को सोने से एक घंटे पहले सेवन करना चाहिए ।

मन्मथ रस लेने की मात्रा और अनुपान जानने के बाद अब हम विलासी पुरुषों की दवा मन्मथ रस के गुण और उपयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानेंगे तो चलिए जानते हैं मन्मथ रस के गुण व उपयोग

फायदे एवं उपयोग

मन्मथ रस के निम्न फायदे एवं उपयोग है –

  1. यह सहवास की शक्ति का संचार करती है |
  2. पुरुषों में होने वाली यौन कमजोरियों को दूर करती है |
  3. शीघ्रस्खलन को रोकने में यह अत्यंत लाभदायक है |
  4. यह स्तंभक गुणों से युक्त है |
  5. नामर्दी की समस्या को खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा इसका सेवन करवाया जाता है |
  6. रात्रि स्वप्न के साथ स्खलित होने अर्थात नाईट फॉल की समस्या में भी मन्मथ रस लाभदायक है |

महत्वपूर्ण

यह औषधि आयुर्वेद की रसायन एवं वाजीकरण चिकित्सा की प्रमुख औषधि है | रसायन होने के कारण इसका उपयोग बिना चिकित्सकीय सलाह करना नुकसान दायक हो सकता है | अगर आप मन्मथ रस का सेवन करना चाहते है तो पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लें | उसके पश्चात ही इस औषधि का सेवन करें |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *