Safed Pani Ka Ilaj h Patanjali एवं बैद्यनाथ की ये दवाएं | पतंजलि सफेद पानी की दवा

Safed Pani ka Ilaj Patanjali : – पतंजलि कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जाता है | सफ़ेद पानी के लिए पतंजलि कंपनी द्वारा भी आयुर्वेदिक दवा का निर्माण किया जाता है | आज इस आर्टिकल में हम आपको पतंजलि एवं वैद्यनाथ द्वारा सफ़ेद पानी की दवा पतंजलि , बैद्यनाथ आदि के बारे में बताएँगे |

सफ़ेद पानी की समस्या क्या है ? / What is White Discharge Problem In Women

महिलाओं में होने वाली आम समस्या है इस रोग में महिला की योनी से सफ़ेद, पीले रंग का पानी असमय निकलता रहता है | यह बदबूदार एवं चिपचिपा होता तरल द्रव्य होता है जिसका उद्गम गर्भास्य, फल्लोपियन ट्यूब एवं सर्विक्स से होता है |

आयुर्वेद में इसे श्वेत प्रदर रोग या श्लेष्मिक प्रदर नाम से पुकारा जाता है | शास्त्रों में इसे 4 प्रकार का माना गया है |

सफ़ेद पानी का इलाज पतंजलि दवाएं / Safed Pani ka Ilaj Patanjali

कंपनी में पतंजलि सफेद पानी की दवा के लिए विभिन्न औषधियों का निर्माण किया जाता है | इनमे से कुछ शास्त्रोक औषधियां है एवं कुछ पतंजलि कंपनी की पेटेंट दवाएं है | शास्त्रोक दवाएं वे होती है जिनकी निर्माण विधि का वर्णन शास्त्रों में किया जाता है |

तो चलिए जानते है कौन – कौन सी पतंजलि की दवाएं (सफ़ेद पानी का इलाज पतंजलि) है जो सफ़ेद पानी के उपचार के लिए वैद्यों द्वारा प्रयोग में ली जाती है |

1 Patanjali Pradarsudha Syrup for Safed Pani

प्रदरसुधा पतंजलि कंपनी की पेटेंट दवा है | यह सफ़ेद पानी की समस्या एवं अन्य योनी स्राव की समस्या में प्रमुख रूप से काम में आती है | इस दवा के निर्माण के लिए लगभग 7 आयुर्वेदिक द्रव्यों का इस्तेमाल किया गया है | इसमें लोध्र, धाय फुल, गुडहल के फुल, अशोक, नागकेशर, शतावरी एवं उदुम्बर औषध द्रव्य है |

अपने इन्ही द्रव्यों के कारण यह महिलाओं के सफ़ेद पानी का इलाज पतंजलि में यह इतनी कारगर साबित होती है |

मूल्य – 75 रूपए

मात्रा – 200 मिली.

सेवन – 5 मिली बराबर जल के साथ आयुर्वेदिक वैद्य परामर्शानुसार

2 पतंजलि अशोकारिष्ट सिरप सफ़ेद पानी का इलाज

अशोकारिष्ट वैसे तो सभी प्रमुख आयुर्वेदिक फर्मासियों द्वारा निर्माण की जाती है | लेकिन पतंजलि कंपनी द्वारा भी इसका निर्माण पूरी निपुणता से किया जाता है | यह महिलाओं में होने वाले सफ़ेद एवं लाल स्राव, अनियमित माहवारी, पेट दर्द आदि में काम आती है | सफ़ेद पानी के इलाज के लिए अशोकारिष्ट का इस्तेमाल भी आयुर्वेदिक वैद्यों द्वारा प्रमुखता से किया जाता है |

मूल्य – 70 रुपया

मात्रा – 450 मिली

सेवन – आयुर्वेदिक वैद्य के परामर्श से 5 से 10 मिली की मात्रा में सेवन करना चाहिए |

3. Patanjali Ushirasava for Safed Pani / सफ़ेद पानी के लिए पतंजलि उशिरासव

उशिरासव भी क्लासिकल आयुर्वेदिक फार्मूलेशन है | पतंजलि कंपनी द्वारा इसका भी निर्माण किया जाता है | यह दवा महिलाओं में होने वाले असामयिक स्राव के उपचार एवं शरीर की उष्णता को कम करने के लिए प्रयोग में ली जाती है |

मूल्य – 75 रूपए

मात्रा – 450 मिली

सेवन – 5 से 10 मिली चिकित्सक परामर्शानुसार

4. Patanjali Patrangasav for Safed Pani ka Ilaj / सफ़ेद पानी के इलाज के लिए पतंजलि प्त्रंगासव

पत्रन्गासव शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक दवा है इसका निर्माण 23 आयुर्वेदिक द्रव्यों एवं रस आदि को मिलकर किया जाता है | यह दवा भी महिला विकार के लिए उत्तम है | अत्यधिक रक्तस्राव, सफ़ेद पानी की समस्या एवं बुखार आदि में इसका प्रयोग प्रमुखता से किया जाता है |

मूल्य – 98 रूपए

मात्रा – 450 मिली

सेवन – 10 मिली चिकित्सक परामर्शानुसार

सफ़ेद पानी का इलाज बैद्यनाथ दवाएं / Baidyanath Medicine for Safed Pani (Leukorrhea)

बैद्यनाथ आयुर्वेद भी एक प्रशिद्ध आयुर्वेदिक मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है | इस कंपनी द्वारा भी विभिन्न शास्त्रोक्त एवं पेटेंट दवाओं का निर्माण किया जाता है | बैद्यनाथ फार्मेसी की कुच्छ दवाएं जो श्वेत प्रदर में काम आती है उनका विवरण हम यहाँ प्रस्तुत कर रहें है |

1 Baidyanath Leucogard Tablets for Safed Pani in Hindi

लयूकोगार्ड टेबलेट्स बैद्यनाथ कंपनी की पेटेंट दवा है | यह सफ़ेद पानी एवं इससे सम्बंधित विकारों की उच्च गुणवता की दवा है | दवा का निर्माण लगभग 9 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों एवं भस्म आदि को मिलाकर किया गया है | यह महिलाओं में होने वाले सफ़ेद पानी की समस्या को ख़त्म करने का कार्य करती है |

मूल्य – 80 रूपए

मात्रा – 50 टेबलेट्स

सेवन विधि – 2 गोलियां नियमित वैद्य के परामर्श से जल के साथ सेवन करनी चाहिए |

2. Baidyanath Leukonil teblet सफ़ेद पानी का इलाज

बैद्यनाथ की लयूकोनिल सिरप भी महिलाओं की सफ़ेद पानी के इलाज के लिए निर्माण की जाती है | यह बैद्यनाथ कंपनी की पेटेंट दवा है | जिसका निर्माण भी लगभग 9 आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों के योग से होता है | महिलाओं में होने वाली समस्या जैसे सफ़ेद पानी, अनियमित माहवारी, शारीरिक कमजोरी एवं पेट दर्द में काम आती है |

मूल्य – 120 रूपए

मात्रा – 50 टेबलेट्स

सेवन विधि – आयुर्वेदिक वैद्य परामर्शानुसार

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल्स

  1. श्वेत प्रदर को ठीक करने के उपाय एवं दवाएं
  2. गर्भावस्था में आहार की व्यवस्था आयुर्वेद अनुसार
  3. योनी धूपन क्या है ?
  4. महिलाओं में होने वाला सोमरोग क्या है ? जानें

धन्यवाद ||

3 thoughts on “Safed Pani Ka Ilaj h Patanjali एवं बैद्यनाथ की ये दवाएं | पतंजलि सफेद पानी की दवा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *