Safed Pani ka Ilaj Patanjali : – पतंजलि कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जाता है | सफ़ेद पानी के लिए पतंजलि कंपनी द्वारा भी आयुर्वेदिक दवा का निर्माण किया जाता है | आज इस आर्टिकल में हम आपको पतंजलि एवं वैद्यनाथ द्वारा सफ़ेद पानी की दवा पतंजलि , बैद्यनाथ आदि के बारे में बताएँगे |
Post Contents
सफ़ेद पानी की समस्या क्या है ? / What is White Discharge Problem In Women
महिलाओं में होने वाली आम समस्या है इस रोग में महिला की योनी से सफ़ेद, पीले रंग का पानी असमय निकलता रहता है | यह बदबूदार एवं चिपचिपा होता तरल द्रव्य होता है जिसका उद्गम गर्भास्य, फल्लोपियन ट्यूब एवं सर्विक्स से होता है |
आयुर्वेद में इसे श्वेत प्रदर रोग या श्लेष्मिक प्रदर नाम से पुकारा जाता है | शास्त्रों में इसे 4 प्रकार का माना गया है |
सफ़ेद पानी का इलाज पतंजलि दवाएं / Safed Pani ka Ilaj Patanjali
कंपनी में पतंजलि सफेद पानी की दवा के लिए विभिन्न औषधियों का निर्माण किया जाता है | इनमे से कुछ शास्त्रोक औषधियां है एवं कुछ पतंजलि कंपनी की पेटेंट दवाएं है | शास्त्रोक दवाएं वे होती है जिनकी निर्माण विधि का वर्णन शास्त्रों में किया जाता है |
तो चलिए जानते है कौन – कौन सी पतंजलि की दवाएं (सफ़ेद पानी का इलाज पतंजलि) है जो सफ़ेद पानी के उपचार के लिए वैद्यों द्वारा प्रयोग में ली जाती है |
1 Patanjali Pradarsudha Syrup for Safed Pani
प्रदरसुधा पतंजलि कंपनी की पेटेंट दवा है | यह सफ़ेद पानी की समस्या एवं अन्य योनी स्राव की समस्या में प्रमुख रूप से काम में आती है | इस दवा के निर्माण के लिए लगभग 7 आयुर्वेदिक द्रव्यों का इस्तेमाल किया गया है | इसमें लोध्र, धाय फुल, गुडहल के फुल, अशोक, नागकेशर, शतावरी एवं उदुम्बर औषध द्रव्य है |
अपने इन्ही द्रव्यों के कारण यह महिलाओं के सफ़ेद पानी का इलाज पतंजलि में यह इतनी कारगर साबित होती है |
मूल्य – 75 रूपए
मात्रा – 200 मिली.
सेवन – 5 मिली बराबर जल के साथ आयुर्वेदिक वैद्य परामर्शानुसार
2 पतंजलि अशोकारिष्ट सिरप सफ़ेद पानी का इलाज
अशोकारिष्ट वैसे तो सभी प्रमुख आयुर्वेदिक फर्मासियों द्वारा निर्माण की जाती है | लेकिन पतंजलि कंपनी द्वारा भी इसका निर्माण पूरी निपुणता से किया जाता है | यह महिलाओं में होने वाले सफ़ेद एवं लाल स्राव, अनियमित माहवारी, पेट दर्द आदि में काम आती है | सफ़ेद पानी के इलाज के लिए अशोकारिष्ट का इस्तेमाल भी आयुर्वेदिक वैद्यों द्वारा प्रमुखता से किया जाता है |
मूल्य – 70 रुपया
मात्रा – 450 मिली
सेवन – आयुर्वेदिक वैद्य के परामर्श से 5 से 10 मिली की मात्रा में सेवन करना चाहिए |
3. Patanjali Ushirasava for Safed Pani / सफ़ेद पानी के लिए पतंजलि उशिरासव
उशिरासव भी क्लासिकल आयुर्वेदिक फार्मूलेशन है | पतंजलि कंपनी द्वारा इसका भी निर्माण किया जाता है | यह दवा महिलाओं में होने वाले असामयिक स्राव के उपचार एवं शरीर की उष्णता को कम करने के लिए प्रयोग में ली जाती है |
मूल्य – 75 रूपए
मात्रा – 450 मिली
सेवन – 5 से 10 मिली चिकित्सक परामर्शानुसार
4. Patanjali Patrangasav for Safed Pani ka Ilaj / सफ़ेद पानी के इलाज के लिए पतंजलि प्त्रंगासव
पत्रन्गासव शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक दवा है इसका निर्माण 23 आयुर्वेदिक द्रव्यों एवं रस आदि को मिलकर किया जाता है | यह दवा भी महिला विकार के लिए उत्तम है | अत्यधिक रक्तस्राव, सफ़ेद पानी की समस्या एवं बुखार आदि में इसका प्रयोग प्रमुखता से किया जाता है |
मूल्य – 98 रूपए
मात्रा – 450 मिली
सेवन – 10 मिली चिकित्सक परामर्शानुसार
सफ़ेद पानी का इलाज बैद्यनाथ दवाएं / Baidyanath Medicine for Safed Pani (Leukorrhea)
बैद्यनाथ आयुर्वेद भी एक प्रशिद्ध आयुर्वेदिक मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है | इस कंपनी द्वारा भी विभिन्न शास्त्रोक्त एवं पेटेंट दवाओं का निर्माण किया जाता है | बैद्यनाथ फार्मेसी की कुच्छ दवाएं जो श्वेत प्रदर में काम आती है उनका विवरण हम यहाँ प्रस्तुत कर रहें है |
1 Baidyanath Leucogard Tablets for Safed Pani in Hindi
लयूकोगार्ड टेबलेट्स बैद्यनाथ कंपनी की पेटेंट दवा है | यह सफ़ेद पानी एवं इससे सम्बंधित विकारों की उच्च गुणवता की दवा है | दवा का निर्माण लगभग 9 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों एवं भस्म आदि को मिलाकर किया गया है | यह महिलाओं में होने वाले सफ़ेद पानी की समस्या को ख़त्म करने का कार्य करती है |
मूल्य – 80 रूपए
मात्रा – 50 टेबलेट्स
सेवन विधि – 2 गोलियां नियमित वैद्य के परामर्श से जल के साथ सेवन करनी चाहिए |
2. Baidyanath Leukonil teblet सफ़ेद पानी का इलाज
बैद्यनाथ की लयूकोनिल सिरप भी महिलाओं की सफ़ेद पानी के इलाज के लिए निर्माण की जाती है | यह बैद्यनाथ कंपनी की पेटेंट दवा है | जिसका निर्माण भी लगभग 9 आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों के योग से होता है | महिलाओं में होने वाली समस्या जैसे सफ़ेद पानी, अनियमित माहवारी, शारीरिक कमजोरी एवं पेट दर्द में काम आती है |
मूल्य – 120 रूपए
मात्रा – 50 टेबलेट्स
सेवन विधि – आयुर्वेदिक वैद्य परामर्शानुसार
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल्स
- श्वेत प्रदर को ठीक करने के उपाय एवं दवाएं
- गर्भावस्था में आहार की व्यवस्था आयुर्वेद अनुसार
- योनी धूपन क्या है ?
- महिलाओं में होने वाला सोमरोग क्या है ? जानें
धन्यवाद ||
Ladies ke Safed Pani Aane Ki Dava
इसकी कोई दवा है क्या
जी हाँ आयुर्वेद में सफ़ेद पानी के लिए बहुत सी दवाएं उपलब्ध है |