Post Contents
जानें नपुंसकता (Napunsakta ki dawa patanjali) की पतंजलि एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में |
नमस्कार दोस्तों, नपुंसकता(Napunsakta ki dawa patanjali) या नामर्दी (Erectile Dysfunction) वर्तमान समय में एक आम समस्या है | इस लेख के माध्यम से हम नपुंसकता क्या है, नपुंसकता की दवा पतंजलि और अन्य नामर्दी की आयुर्वेदिक दवाए जो बाजार या ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं उनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहें है |
नपुंसकता का उपचार आयुर्वेद से
आयुर्वेद स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने का एक उत्तम तरीका है | हर रोग एवं दर्द का उपचार आयुर्वेद के माध्यम से संभव है बशर्ते आप इसे अपने जीवन में पुर्णतः लागु करें | नपुंसकता या नामर्दी का उपचार आयुर्वेद से किया जा सकता है | Napunsakta ki dawa ke bare me jaane.
जानें नपुंसकता (Erectile Dysfunction) क्या है ?
दोस्तों, नपुंसकता (napunsakta ki dawa patanjali) वो शारीरक या मानसिक अवस्था है जिसके कारण पुरूष सहवास करने में असमर्थ होता है या वो अपने साथी को संतुष्ट नही कर पाता|इस अवस्था में या तो पुरूष को पर्याप्त तनाव (sex kamjori ki dawa) नही होता या तनाव मिलने के बावजूद पर्याप्त कामेच्छा नही होती या फिर पर्याप्त समय तक सहवास नही कर पाता यानि जल्दी ही वीर्य स्खलन हो जाता है और इन सभी कारणों से वह अपने जीवन साथी को सहवास में संतुष्ट नही कर पाता|
Napunsakta ki dawa patanjali से करें इसका इलाज
नपुंसकता या नामर्दी का कारण वर्तमान समय में ख़राब दिनचर्या, उचित खान-पान का अभाव एवं मानसिक तनाव हो सकता है | नपुंसकता का इलाज पतंजलि दवाओं एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाओं के द्वारा किया जा सकता है | आइये जानते हैं नपुंसकता (Erectile dysfunction) की दवा पतंजलि एवं अन्य नामर्दी की आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में |
पतंजलि प्रोडक्ट यहाँ से खरीदें
Napunsakta ki dawa patanjali list in hindi
आप जानते हैं की पतंजलि योग पीठ हमारे देश की एक पर्तिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनी है एवं बाजार में पतंजलि के बहुत सारे उत्पाद उपलब्ध है | सेक्सुअल कमजोरी (नामर्दी की दवा पतंजलि) के लिए भी पतंजलि की दवाए उपलब्ध हैं जिनकी लिस्ट हम निचे उपलब्ध करा रहे हैं |
स्वदेशी कामसुधा योग नपुंसकता में बेहद कारगर दवा है | यह आयुर्वेद के वाजीकरण सिद्धांत पर आधारित दवा है अत: पुरुषों में असिम बल का वर्द्धन करती है | कामसुधा योग के इस्तेमाल से नपुंसकता, शीघ्रपतन एवं धातु दौर्बल्य जैसे रोग जड़ से ख़त्म हो जाते है |
कामसुधा योग के सेवन से पुरुषों में अपार बल, यौवनता एवं स्फूर्ति का संचार होता है |
मात्रा – 60 कैप्सूल
मूल्य – 1249 रूपए
उपयोग – यौनेच्छा की कमी, नपुंसकता पतंजलि नामर्दी दवा शीघ्रपतन एवं धातु दुर्बलता में उपयोगी
स्तम्भन दोष (लिंग का ढीलापन) या नपुंसकता की पतंजलि दवा के बारे में जानें
1. पतंजलि (Napunsakta ki dawa patanjali) अश्वाशिला कैप्सूल –
यह अश्वगंधा एवं शिलाजीत से मिलकर बना है जो सेक्सुअल कमजोरी (namardi ki dawa) , नपुंसकता (Erectile Dysfunction), सेक्स टाइमिंग बढ़ाने एवं इम्युनिटी बढ़ाने में ही उपयोगी है | पतंजलि क यह उत्पाद यौन शक्ति वर्धक है | इस दवा को पथ्य अपथ्य के अनुसार सेवन करने से लिंग का ढीलापन दूर हो सकता है |
- मात्रा – 20 कैप्सूल
- कीमत – 70 रुपये
- उपयोग – सेक्स कमजोरी, इम्युनिटी बूस्टर, स्ट्रेस, अस्थमा
2. पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल –
नामर्दी की पतंजलि दवाओं में शिलाजीत कैप्सूल काफी उपयोगी हैं |यह शुद्ध शिलाजीत से बनाया गया है जो Erectile Dysfunction, सेक्स टाइमिंग बढ़ाने एवं शारीरिक उर्जा बढ़ाने (sex power badhane ki dawa) के लिए कारगर आयुर्वेदिक औषधि है | इसे आप पतंजलि में नामर्दी की दवा कह सकते है
- मात्रा – 20 कैप्सूल
- कीमत – 85 रुपये
- उपयोग – सेक्स टाइमिंग बढ़ाने मे, एनर्जी बढ़ाने में, जोड़ो के दर्द में, वीर्य बढ़ाने में
3. पतंजलि मकर ध्वज रस –
मकर ध्वज रस शारीरिक कमजोरी के लिए बहुत ही असरदार औषधि है |इसके सेवन से शरीर स्वस्थ होता है एवं सेक्सुअल डिजायर बढती है | सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए आप पतंजलि(patanjali sex power ki dawa) मकरध्वज रस का उपयोग कर सकते हैं | पेनिस में तनाव के लिए आप इस पतंजलि दवा का उपयोग कर सकते हैं |
- मात्रा – 2 ग्राम
- कीमत – 80 रुपये
- उपयोग – Full body strength, सेक्स पॉवर बढ़ाने में, कामेच्छा बढ़ाने में
4. पतंजलि संगेयशव पिष्टि –
नपुंसकता की दवा के रूप में पतंजलि (patanjali napunsakta ki dawa) में संगेयशव पिष्टि वीर्य में होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए एक उत्तम और किफायती औषधि है | यह काफी जड़ी -बूटियों को अग्नि के साथ शोधित करके तैयार की जाती है | timing badhane ki best medicine h
- मात्रा – 5 ग्राम
- कीमत – 15 रूपये
- उपयोग – वीर्य कमजोरी दूर करने में, ताकत बढाने में
5. पतंजलि शुद्ध कोंच बीज चूर्ण –
konch beej – पतंजलि का यह उत्पाद शुद्ध कोंच से बना है एवं इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही है | नपुंसकता की आयुर्वेदिक दवा (sex timing badhane ki dawa) के रूप में आप इसका सेवन कर सकते हैं | नपुंसकता का इलाज पतंजलि की इस दवा के माध्यम से किया जा सकता है |
- मात्रा – 100 ग्राम
- कीमत – 42 रुपये
- उपयोग – वीर्य को पुष्ट करता है, शारीरिक कमजोरी दूर करता है , कामेच्छा जागृत करता है, सेक्स टाइमिंग बढ़ता है
नपुंसकता की 5 प्रशिद्ध एवं प्रभावी आयुर्वेदिक दवाए
दोस्तों अभी तक हमने नपुंसकता (Erectile Dysfunction) की उन दवाओ के बारे में जानकारी दी है जो पतंजलि दिव्या फार्मेसी द्वारा तैयार की गयी हैं, अब हम नामर्दी की 5 प्रशिद्ध एवं अत्यंत प्रभावी दवाओं के बारे में बतायेंगे जो नपुंसकता, कामेच्छा की कमी, शीघ्रपतन (timing) एवं स्वपन्न दोष में अत्यंत लाभदायक हैं
1. वृहनी गुटिका
एक आयुर्वेद की क्लासिकल मेडिसिन है यौन कमजोरियों में उपयोगी दवा है | इसका सेवन करने से शरीर में वीर्य की उत्पादकता में वृद्धि होती है एवं शीघ्रपतन, कामेच्छा में कमी जैसी समस्याओं में आयुर्वेद चिकित्सक के अनुसार सेवन की जा सकती है sex power or timing badhane ki दवा है |
- मात्रा – उपलब्ध नहीं
- कीमत – 1850 रुपये
- उपयोग – शीघ्रपतन, कामेच्छा में कमी, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, कम तनाव
2. अमृतम बी – फेरल गोल्ड माल्ट एवं कैप्सूल / Amrutam B-Feral Gold Malt and Capsule:-
यह अमृतम कंपनी का बेहद शक्तिवर्धक टॉनिक है जो शुद्ध शिलाजी, शुद्ध गुगुल, अश्वगंधा, कोंच बीज,वंग, एवं स्वर्ण भस्म से मिलकर बनाया गया है | यह पुरुषों में अपार बल (Sex Power), स्फूर्ति एवं योवनता प्रदान करता है | इसका सेवन करने से इन्द्रिय शिथिलता दूर होती है एवं सहवास में जोश व मर्दानगी प्रदान करता है |
- मात्रा – 400 ग्राम / 30 कैप्सूल
- कीमत – 2999 रुपये
- उपयोग – पुरुषों में जोश व मर्दानगी बढाने में, शीघ्रपतन, इन्द्रिय शिथिलता, वीर्य पुष्ट करता है
3. Dr. Vaidya Herbo Turbo Capsule:-
Dr. Vaidya आयुर्वेद क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स की गुणवता काफी अच्छी मानी जाती है | Herbo Turbo कैप्सूल पुरूषों में सेक्स पॉवर बढाने के लिए एक उत्तम आयुर्वेदिक औषधि है, इसमें 21 पावरफुल Herbs हैं जैसे अश्वाग्नधा, कोंच, शिलाजीत एवं गोखरू आदि | नपुंसकता की आयुर्वेदिक दवा के रूप में आप इसका उपयोग कर सकते हैं |
- मात्रा – 30 कैप्सूल
- कीमत – 500 रुपये
- उपयोग – शीघ्रपतन, जोश की कमी, वीर्य पुष्ट करने में, शारीरिक कमजोरी दूर करता है
4. स्वदेशी कामसुधा योग :-
स्वदेशी कामसुधा योग सेक्स से संबंधित सभी समस्याओं के लिए एक रामबाण आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है | यह 21 शक्तिशाली वाजीकरण जड़ी – बूटियों से मिलकर बना है जो आपके शरीर पर तुरंत असर करती हैं एवं सेक्स से सम्बंधित रोगों को जड़ से ख़तम करने का काम करती हैं | मर्दाना ताकत बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा है |
- मात्रा – 60 Cap.
- कीमत – 1100 रुपये (अमेज़न पर देखा गया)
- उपयोग – शीघ्र पतन, इन्द्रिय शिथिलता, तनाव में कमी, वीर्य पुष्टि, स्वपन दोष, जोश में कमी, Sex Power best Medicine
5. DEEP AYURVEDA VIGORA-M CAPSULE AND HERBAL OIL
दीप आयुर्वेद एक अग्रणी आयुर्वेद दवा एवं हर्बल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, इस कंपनी के उत्पाद काफी अच्छे एवं असरदार हैं | नपुंसकता की दवा एवं अन्य सेक्स रोगों (नामर्दी की दवा) के लिए आप दीप आयुर्वेद की विगोरा-एम कैप्सूल एवं हर्बल आयल ले सकते हैं | यह कैप्सूल आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों जैसे शिलाजीत, तालमखाना, कोंच बीज, गिन्सेंग एवं विदारी कंद से बनाया गया है |
- मात्रा – 60 कैप्सूल / 150 ग्राम
- कीमत – 1150 रुपये
- उपयोग – शीघ्रपतन, बॉडी स्ट्रेंग्थ, इन्द्रिय शिथिलता, तनाव में कमी
नपुंसकता / नामर्दी के बारे में सामान्य सवाल – जवाब
जी निश्चित रूप से नपुंसकता को ठीक किया जा सकता है | आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से इरेक्टाइल डिसफंक्शन, मर्दाना ताकत की कमी जैसी समस्याओं को उचित आहार – विहार, औषधि एवं योग आदि प्रक्रियाओं के माध्यम से ठीक किया जा सकता है |
उपरोक्त बताई गई दवाएं निश्चित रूप से इन समस्याओं में कारगर है | लेकिन किसी भी रोग का उपचार आपकी प्रकृति, रोग की स्थिति एवं दवाओं के योग पर निर्भर करता है | अत: उपयोग से पहले चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए |
अगर आपको हमारी द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो कृपया कमेंट करे एवं पोस्ट को लाइक करे | पतंजलि नामर्दी दवा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो कमेन्ट में पूछ सकते है |
धन्यवाद
Mera ling tight nhi hota he errection ata he lekin turont chola jata he me pehele bihut masterbation kia hu
Sex disordar me konsi dVa kargat he uska parinam kitne time pe ata he or kitne time tak leni padegi
यह दवा असर करेगी इसकी क्या गॅरंटी है। कैसे विश्वास करे। कृपया समझायें
शिंदे साहब, आयुर्वेद के बारे में आपकी सोच गलत है | शायद आप आयुर्वेद चिकित्सा को कोई जादू की छड़ी समझते है कि एक बार घुमाई और रोग ख़त्म | आयुर्वेद चिकित्सा आहार – विहार एवं औषध का संगम है | यह आपकी प्रकृति, बढे हुए दोष, मल एवं रोग की स्थिति पर निर्भर करती है |
शायद गारंटी एवं विश्वास के लिए आपको अंग्रेजों की चिकित्सा पद्धति की तरफ जाना चाहिए |
धन्यवाद |
शुगर के कारण सैक्श की कमजोरी है। पतंजलि की कोनशी दवा लेनी चाहिए।
hello my name is satish agarwal i am married in 2013 till now i didn’t have any problem to have intercourse at least we both used to have intercourse for an hour together now for the last three months mine immediately Falls and my penis has stopped standing, there is no cramping at all please tell me if there is any ayurvedic treatment