पित कफज प्रकृति
पित – कफज प्रकृति में अगर पित प्रकृति और काफ प्रकृति दोनों के कोई दो – दो गुण मिल रहे है तो यह समायोजित प्रकृति पित – कफज प्रकृति कहलाती है |
उदहारण के लिए जैसे अगर किसी व्यक्ति का शारीरिक स्वभाव अधिक क्रोधित होना है लेकिन उसके साथ – साथ वह स्थिर चित और द्रिड प्रतिज्ञ भी है तो सव्भाविक ही वह पित कफज प्रकृति का होगा| इसी प्रकार से अगर अन्य कोई गुण मिलते है तो वह पित – कफज प्रकृति होगी |
Related