पेनिस साइज बढ़ाने की दवा Oil Price: आयुर्वेद में पेनिस साइज़ बढ़ाने के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक आयल और दवाएं उपलब्ध हैं । जिन पुरुषों के पेनिस में तनाव की कमी एवं ढीलेपन की वजह से साइज़ कम महसूस होता है अर्थात बिना तनाव के लिंग साइज़ में छोटापन आ जाता है । उसे बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में दवाएं एवं आयल उपलब्ध है । जिनका इस्तेमाल करके व्यक्ति अपनी तनाव की कमी को दूर करके साइज़ को इनक्रीज किया जा सकता है ।
आज के इस लेख में हम आपको पेनिस साइज़ बढ़ाने की दवा oil price के नाम, इनके घटक, फायदे और उपयोग विधि की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । अत: इस लेख को अंत तक पढ़ें एवं उन दवाओं के बारे में जाने जो आयुर्वेद में विशेषत: नसों के ढीलेपन को दूर करके पेनिस साइज़ को बढ़ाने में उपयोग होती हैं ।
Post Contents
पेनिस साइज़ के छोटेपन का क्या कारण है ?
देखिये जो प्रकृति प्रदत साइज़ है उसमे हो सकता है लम्बाई कम हो । परन्तु देश, एवं स्थान के आधार पर अलग – अलग देश प्रदेश के लोगों के पेनिस साइज़ में भी भिन्नता होती है । हमारा उद्देश्य सिर्फ यहाँ पर तनाव की कमी के कारण एवं ढीलेपन के कारण साइज़ में आई कमी को दूर करना है । एक उम्र के पश्चात व्यक्ति इन समस्याओं से ग्रसित हो जाता है । इसके मुख्य कारण निम्न हो सकते हैं
- बढती उम्र एवं शारीरिक दुर्बलता
- मांसपेशियों का ढीलापन
- तनाव की कमी
- शराब, धुम्रपान के कारण
- रोग से ग्रसित रहने के कारण
- यौनेच्छा की कमी
- वीर्यनाश के कारण आई कमजोरी
- नपुंसकता के कारण
- धातुओं की दुर्बलता के कारण
पेनिस साइज़ बढ़ाने के लिए आयुर्वेद
आयुर्वेद पुरुष यौन स्वास्थ्य को बरक़रार रखने के लिए विशेष उपयोगी है । इसे लम्बे समय से आई पुरुष यौन दुर्बलताओं में बहुत उपयोगी माना जाता है । आयुर्वेद में यौन दुर्बलताओं एवं शारीरिक क्षीणता को दूर करने के लिए एक विशेष अध्याय जिसे वाजीकरण कहते में हैं विभिन्न नुस्खे एवं दवाओं का वर्णन मिलता है । जिनका उपयोग करके हजारों वर्षों से पुरुष लाभ उठाते आये हैं । अगर आप नुकसान रहित वास्तविक उपचार पद्धति को अपनाना चाहते हैं, जो पुरुषों की यौन शक्ति को बढ़ाने में कारगर है तो आपको आयुर्वेद से उपचार लेना चाहिए ।
इसके लिए आप नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सालय से सम्पर्क करके अपनी प्रकृति, रोग की स्थति एवं शोधन आदि से परिपूर्ण उपचार ले सकते हैं । जो आपको रोगों से बचाएगा और जीवनीय शक्ति का संचार करके दुर्बलताओं का खत्म करेगा । यहाँ हमने आयुर्वेद की शास्त्रोक्त एवं नए फार्मूलेशन के बारे में आपको बताया है जो पेनिस साइज़ बढ़ाने की आयुर्वेदिक आयल हैं ।
पेनिस साइज बढ़ाने की दवा Oil औषधियाँ Price सहित ये हैं
आयुर्वेद में निम्न आयल उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल स्नायु दुर्बलता एवं मांसपेशियों की कमजोरी में प्रमुखता से किया जाता है । ये आयल पेनिस की नसों को मजबूती प्रदान करने और प्रॉपर तनाव बनाये रखने के लिए लाभदायक हैं । यहाँ हमने इनका Price, Details, Ingredients, Uses और Side Effects के बारे में वर्णन दिया है ।
1. Shri Gopal Oil for Massage
श्री गोपाल तेल आयुर्वेद का शास्त्रोक्त तेल है । यह स्नायु दुर्बलता, मांसपेशियों की कमजोरी एवं नसों की कमजोरी में अत्यंत उपयोगी आयुर्वेदिक क्लासिकल मेडिकेटिड आयल है । इस आयल से पेनिस पर मस्साज भी की जा सकती है । इसे नियमित तौर पर उपयोग किया जा सकता है । अगर आप इसे पेनिस बढ़ाने की दवा के रूप में आयल को अप्लाई के लिए प्रयोग करते हैं तो लिंग की नसों में मजबूती प्रदान करके साइज़ को इनक्रीज करने का कार्य करता है ।
इसमें निम्न लिखित घटक (Ingredients) होते हैं:
- शतावरी रस निष्कर्षण – Asparagus racemosus – 3.072 लीटर
- कुष्माण्ड स्वरस – एश गार्ड जूस – Benincasa hispida – 3.072 लीटर
- अमलकी स्वरस – आमला जूस – Emblica officinalis – 3.072 लीटर
- अश्वगंधा – Withania somnifera
- सहचर – Strobilanthes ciliatus
- बाला – Sida cordifolia
- बिल्व – Aegle marmelos
- अग्निमंथ – Premna mucronata
- श्योनक – Oroxylum indicum
- गम्भारी – Gmelina arborea
- पाताल – Stereospermum suaveolens
- व्याघ्री – Solanum xanthocarpum
- मूर्वा – Marsdenia tenacissima
- केतक – Strychnos potatorum
- पुटिका – Holoptelea integrifolia
- परिभद्र – Erythrina variegata
- तिलतैल – सेसामुम इंडिकम का तेल – 3.072 लीटर
इन जड़ी बूटियों का चूर्ण: अश्वगंधा – Withania somnifera, चोरपुष्पी – Chrysopogon aciculatus, पद्मक – Prunus puddum, कंटकारी – Solanum xanthocarpum, बाला – Sida cordifolia, अगरु – Aquilaria agallocha, घन – Cyperus rotundus, सिहलक – Moringa pterygosperma, चंदन – Santalum album, रक्त चंदन – Pterocarpus santalinus, त्रिफला, मूर्वा – Marsdenia tenacissima, त्रिकटु, कुंकुम – सफ्रॉन – Crocus sativus, कस्तूरी – मस्क, चातुर्जात, शैलजा – ऐस्फॉल्टम, नख – Asparagus racemosus, मुस्त – Cyperus rotundus, मृणाल – Nelumbo lutea, नीलोत्पल – Nymphea stellata, उशीर – Vetiveria zizanioides, मंसी – Nardostachys jatamansi, मूरा – Astronium graveolens, सुरतरु – Cedrus deodara, वचा – Acorus calamus, अनार – पोमेग्रेनेट – Punica granatum, तुम्बुरु – Zanthoxylum armatum, रिद्धि – Habenaria edgeworthii, वृद्धि – Habenaria intermedia, दमनक – Artemisia maritima, क्षुद्र इला – इलायची – Elettaria cardamomum
श्री गोपाल तेल के उपयोग:
- श्री गोपाल तेल का प्रयोग स्नायु दुर्बलता में प्रमुखता से किया जाता है ।
- अगर पेनिस की नसें कमजोर हैं तो इसकी मालिश करने से लाभ मिलता है ।
- श्री गोपाल तेल से मालिश करने से तनाव एवं ढीलेपन के कारण आई साइज़ की कमी भी दूर होती है ।
- इसकी मालिश करने से वात दोष के कारण आई कमजोरी में लाभ मिलता है ।
- नपुंसकता की समस्या में श्री गोपाल तेल का प्रयोग करने से लाभ मिलता है ।
- मानसिक विकारों में भी श्री गोपाल तेल का प्रयोग करने लाभ मिलता है ।
मूल्य:
बैद्यनाथ श्री गोपाल आयल का मूल्य 100 मिली के लिए ₹269 है । इसे आप आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन फार्मेसी से आर्डर कर सकते हैं ।
2. Bala Oil for Penis Massage
बला आयल भी आयुर्वेद का शास्त्रोक्त आयल है । जिसका इस्तेमाल पेनिस की साइज़ बढ़ाने की दवा oil के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है । बला तेल को मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी विशेष रूप से मालिश के लिए उपयोग करवाया जाता है । इस तेल से मालिश करने से लिंग की नसें मजबूत होती हैं । प्रभावित स्थान पर रक्त प्रवाह बढ़ता है और तनाव प्रॉपर आता है । पेनिस की नसों को मजबूती देने और लिंग की साइज़ बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ।
बला आयल के घटक:
- बाला (Bala) – सीडा कोर्डिफोलिया रूट डेकोक्शन (Sida cordifolia Rt. Dct.)
- गुडूची (Guduchi) – तिनोस्पोरा कोर्डिफोलिया स्टेम डेकोक्शन (Tinospora cordifolia St. Dct.)
- रसना (Rasna) – अल्पिनिया ऑफिसिनारम रूट/पत्तियों डेकोक्शन (Alpinia officinarum Rt./Lf. Dct.)
- दधि मस्तु (Dadhi mastu) – दही (Curd) तेल (Lq.)
- इक्षुरस (Ikshurasa) – सख़्चरुम ऑफ़िसिनारम स्टेम जूस (Saccharum offcinarum St. Jce.)
- धन्याम्ल (Dhanyamla) – ओर्यज़ा सैटिवा सीड डेकोक्शन (Oryza sativa Sd. Dct.)
- तैल (तिला) (Taila) – सेसामुम इंडिकम सीड तेल (Sesamum indicum Sd. Ol.)
- क्षीर (Kshira) – दूध (Milk) तेल (Lq.)
- सुंठ (Sunthi) – अदरक (Zingiber officinale Rz. Pst.)
- सरला (Sarala) – पाइनस रॉक्सबर्गी हड्डी लकड़ी पाउडर (Pinus roxburghii Ht. Wd. Pst.)
- देवदारु (Devadaru) – सेद्रस देओदारा हड्डी लकड़ी पाउडर (Cedrus deodara Ht. Wd. Pst.)
- इला (Ela) – इलायची बीज पाउडर (Elettaria cardamomum Sd. Pst.)
- मंजिष्ठ (Manjishta) – रुबिया कोर्डिफोलिया रूट पाउडर (Rubia cordifolia Rt. Pst.)
- अगरु (Agaru) – अक्विलेरिया अगलोचा हड्डी लकड़ी पाउडर (Aquillaria agallocha Ht. Wd. Pst.)
- रक्तचंदन (Raktacandana) – प्टेरोकार्पस सैंटलिनस हड्डी लकड़ी पाउडर (Pterocarpus santalinus Ht. Wd. Pst.)
- पद्मक (Padmaka) – प्रुनस सेरासोयडीस हड्डी लकड़ी पाउडर (Prunus cerasoides Ht. Wd. Pst.)
- अतिबला (Atibala) – अबुतिलन इंडिकम रूट पाउडर (Abutilon indicum Rt. Pst.)
- मुस्ता (Musta) – साइपरस रोटुंडस रिज़ोम पाउडर (Cyperus rotundus Rz. Pst.)
- मुद्गपर्णी (Mudgaparni) – फेजोलस ट्राइलोबस प्लांट पाउडर (Phaseolus trilobus Pl. Pst.)
- मसापर्णी (Masaparni) – टेरामनस लेबियालस प्लांट पाउडर (Teramnus labialus Pl. Pst.)
- रेणुका (Renuka) – विटेक्स एग्नस-कैस्टस बीज पाउडर (Vitex agnus-castus Sd. Pst.)
- यष्टिमधू (Yashtimadhu) – ग्लाइसिरिज़ा ग्लेब्रा रूट पाउडर (Glycyrrhiza glabra Rt. Pst.)
- तुलसी (Tulsi) – ओसिमम सैंक्टम प्लांट पाउडर (Ocimum sanctum Pl. Pst.)
- ऋषभक (Rsabhaka) – माइक्रोस्टिल्लिस वॉलिसी रूट ट्र. पाउडर (Microstyllis wallichi Rt. Tr. Pst.)
- जीवक (Jivaka) – माइक्रोस्टिल्लिस वॉलिसी रूट ट्र. पाउडर (Microstyllis wallichi Rt. Tr. Pst.)
- पलासा रस (Palasa rasa) – बुटिया मोनोस्पर्मा बाइक पाउडर (Butea monosperma Exd. Pst.)
- नीलिका (Nilika) – इंडिगोफेरा टिन्क्टोरिया प्लांट पाउडर (Indigofera tinctoria Pl. Pst.)
- जातिपत्रि (Jatipatri) – माइरिस्टिका फ्रेग्रंस आरिल पाउडर (Myristica fragrans Ar. Pst.)
- स्प्रिक्क (Sprikka) – अनिसोमेलेस मलबारिका प्लांट पाउडर (Anisomales malabarica Pl. Pst.)
- कुंकुम (Kumkuma) – क्रोकस सैटिवस स्टल/स्टिग पाउडर (Crocus sativus Stl./Stg Pst.)
- सैलेय (Saileya) – परमेलिया परलाटा प्लांट पाउडर (Parmelia perlata Pl. Pst.)
- जातिफल (Jatiphala) – माइरिस्टिका फ्रेग्रंस बीज पाउडर (Myristica fragrans Sd. Pst.)
बला तेल के फायदे पेनिस की साइज़ बढ़ाने में
- बला तेल का प्रयोग करने से पेनिस की नसों की कमजोरी का उपचार होता है ।
- पेनिस की साइज़ अगर तनाव या ढीलेपन की वजह से कम है तो बला तेल की मालिश करने से लाभ मिलता है ।
- बला तेल को स्नायु दुर्बलता में भी फायदेमंद माना जाता है ।
- बला तेल की मालिश करने से अंगो में आई स्थिलता दूर होती है ।
- नसों की कमजोरी या मांसपेशियों के दर्द में इस्तेमाल करने से लाभ मिलता है ।
बला तेल का Price:
केरला आयुर्वेद के बला तेल के 100 ग्राम पैक की कीमत ₹218 है ।
3. Baidyanath Vita ex Oil
बैद्यनाथ वीटा एक्स आयल बैद्यनाथ फार्मेसी का पेटेंट फार्मूला है । इस तेल का इस्तेमाल पेनिस की मसाज करने के लिए किया जाता है । यह पुरुषों के लिए विशेष उपयोगी आयल है । यह तेल काफी वर्षों से बाजार में पुरुषों के पेनिस पर मसाज के लिए उपयोग होते आ रहा है । वीटा एक्स की मालिश करने से शीघ्र स्खलन, नपुंसकता एवं साइज़ की कमी में लाभ मिलता है ।
इसमें निम्न घटक द्रव्य उपस्थित है:
- मल्ल तेल
- वृहत विष्णु तेल
- श्री गोपाल तेल
- जावित्री
- जायफल
- दालचीनी
- लवंग
- केशर
- अश्वगंधा
- मालकांगनी
- अकरकरा
- जैतून का तेल
बैद्यनाथ वीटा एक्स आयल के फायदे:
- वीटा एक्स आयल का इस्तेमाल करने से पेनिस की साइज़ बढती हैं एवं मोटापन आता है ।
- यह शीघ्रपतन में भी फायदेमंद है ।
- वीटा एक्स आयल की मसाज करने से नपुंसकता में भी आराम मिलता है ।
- पुरुषों की यौन दुर्बलताओं में इस तेल के इस्तेमाल से लाभ मिलता है ।
- अगर नशे कमजोर है तो इस तेल की लगातार मालिश करने से लाभ मिलता है ।
बैद्यनाथ वीटा एक्स का Price:
वीटा एक्स की 25 मिली पैक का Price ₹213 है ।
4. Kshirabala Oil
इस तेल का प्रयोग वैसे तो अनिद्रा रोग में प्रमुखता से किया जाता है । परन्तु पेनिस की नसों की कमजोरी एवं साइज़ को बढ़ाने में भी यह तेल लाभदायक है । इस तेल से मालिश करने से लिंग की नशों में रक्त प्रवाह पूर्णत: होता है जिससे तनाव आता है एवं साइज़ में इजाफा होता है । इसे बाह्य रूप से सम्पूर्ण शरीर पर मालिश किया जा सकता है ।
इसमें निम्न घटक द्रव्य हैं:
- तिल तेल
- बला (मुख्य घटक)
- गाय का दूध
क्षीरबला तेल के फायदे:
- क्षीरबला तेल की मालिश पेनिस पर करने से साइज़ में बढ़ोतरी होती है ।
- इस तेल की मालिश पैरों पर करने से नींद अच्छी आती है ।
- पुरुष जननांग पर मालिश करने से इसमें रक्त प्रवाह बढ़ता है ।
- यह अंग में सहज स्निग्धता लेकर आता है ।
- स्किन को सुन्दर बनाने में भी उपयोगी है ।
क्षीरबला तेल की Price:
इस तेल की 100 ग्राम पैकेजिंग का मूल्य ₹165.00 है । इसे आप आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं ।
5. Ashwagandhadi Yamakam
आर्य वैद्य शाला कोत्तकल द्वारा निर्मित यह अश्वागंधादी यवकम अश्वगंधा जड़ी बूटी से निर्मित आयुर्वेदिक आयल है । यह घृत रूप में आता है । इसे तनाव की कमी, लिंग की नशों की कमजोरी, नील शुक्रनुता एवं पुरुष एवं स्त्री इनफर्टिलिटी में विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है । अश्वागंधादी यमाकम तेल से पेनिस पर मसाज करने से पेनिस का साइज़ बढ़ता है और मोटापन भी आता है ।
इस तेल के निम्न घटक द्रव्य है:
» तैलम-5.000 मिलीलीटर
» घृतम-5.000 मिलीलीटर
» अश्वगंधा-2.708 ग्राम
» स्वदंश्त्र-2.708 ग्राम
» स्वेतलोध्र-2.708 ग्राम
» सारिबा-2.708 ग्राम
» क्षीरम-10.000 मिलीलीटर
अश्वागंधादी यमाकम के फायदे पेनिस बढ़ाने में
- अश्वगंधा जिस प्रकार से पुरुषों के लिए बलवान है उसी प्रकार यह अश्वागंधादी यमाकम लाभदायक है ।
- इस तेल की मालिश करने से पेनिस के आकार में बढ़ोतरी होती है ।
- यह बढ़ोतरी तनाव आने एवं ढीलेपन की समस्या दूर होने के कारण होती है ।
- यह शीघ्रपतन, नपुंसकता एवं वीर्य विकारों में भी लाभदायक है ।
- इसे आप पेनिस साइज बढ़ाने की दवा oil के रूप में देख सकते हैं ।
अश्वागंधादी यमाकम की Price
इसके 100 मिली पैक की कीमत ₹160.00 है ।
6. Peppermint Oil for Penis Massage
पिप्पेर्मेंट आयल एक एसेंशियल आयल है । जो प्रमुखत: स्किन, इन्फेक्शन एवं अरोमा देने के लिए प्रयोग होता है । परन्तु इसे पेनिस में आये ढीलेपन, तनाव की कमी को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । यह इन्फेक्शन को दूर करता है एवं इन्फ्लामेटरी गुणों से युक्त होता है । पिप्पेर्मेंट आयल का की मसाज करने से लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ता है एवं पेनिस के किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन में भी आराम मिलता है ।
इसका मुख्य घटक है: पिप्पेर्मेंट एक्सट्रेक्ट
पिप्पेर्मेंट आयल के फायदे:
- सम्पूर्ण शरीर की मसाज के लिए उपयोगी ।
- नियमित मसाज करने से शरीर में उर्जा एवं स्फूर्ति का संचार होता है ।
- पेनिस की मसाज करने से रक्त प्रवाह बढ़ता है ।
- पेनिस के ढीलेपन को दूर करने में उपयोगी है एवं इन्फेक्शन आदि से बचाता है ।
- इस तेल से मालिश करने से तनाव दूर होता है एवं स्किन साफ़ होती है ।
Peppermint Oil की Price:
इसकी 10 मिली की बोटेल की प्राइस रूपए 125 के लगभग आती है । अलग – अलग कंपनियों की रेट भी भिन्न हो सकती है ।
सारांश (Conclusion)
उपरोक्त पेनिस साइज बढ़ाने की दवा Oil Price का यह लेख महज ज्ञान वर्द्धन के लिए है । उपरोक्त बताऐ गए सभी Oil आयुर्वेदिक शास्त्रोक्त एवं पेटेंट फार्मूलेशन है । परन्तु फायदों की दृष्टि से उत्तम है । इन ऑयल्स का इस्तेमाल आप पेनिस के ढीलेपन को दूर करने एवं तनाव बढाकर साइज़ को प्रॉपर लाने के लिए कर सकते हैं । ये सभी ऑयल्स पूर्णत: सुरक्षित हैं । रोगानुसार प्रयोग के लिए आप नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक की राय भी ले सकते हैं ।
धन्यवाद ।