आँखों के लिए वरदान है “त्रिफला कषाय”, जी हाँ आपने सही पढ़ा है आयुर्वेद की ये शास्त्रोक औषधि आपकी आँखों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैI दोस्तों हमारी आँखे ही हमारी सृष्टि हैंI अगर हमें दिखना कम हो जाए या आँखों की रौशनी चली जाए तो एक तरह से सृष्टि की सारे सुख हमारे लिए ख़त्म हो जाते हैंI इसलिए आँखों की देखभाल करना बहुत आवश्यक हैI
आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी चमत्कारिक आयुर्वेदिक दवा के बारे में जिसका नाम है “त्रिफला कषाय”I दोस्तों त्रिफला का नाम तो आप सबने सुना होगा, लेकिन त्रिफला कषाय के बारें में शायद ही आप जानते होंगेI तो आइये जानते हैं इस चमत्कारी औषधि के बारे में I
Post Contents
क्या होता है “त्रिफला कषाय”?
दोस्तों, कषाय आयुर्वेदिक दवा का एक प्रकार होता हैI इसमें जड़ी बूटियों के एक्सट्रेक्ट को पानी के साथ घोंट कर दवा का निर्माण करते हैंI त्रिफला कषाय, त्रिफला चूर्ण यानी आंवला, विभितकी और हरीतकी के चूर्ण को पानी के साथ घोंट कर तैयार की गयी दवा होती हैI आयुर्वेद मतानुसार इसका उपयोग आँखों के रोग और पाचन सुधारने के लिए किया जाता हैI
आँखों के सभी रोगों की दवा है “त्रिफला कषाय”
यूँ तो त्रिफला चूर्ण भी आँखों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन त्रिफला कषाय हमारी आँखों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैI आंवले के गुणों की वजह से यह हमारी आँखों में होने वाले सभी रोगों के लिए हितकारी दवा हैI बिना किसी साइड इफेक्ट्स के आप अपनी आँखों की देखभाल करना चाहते हैं तो इस दवा का इस्तेमाल जरुर करेंI
त्रिफला कषाय के 7 गोल्डन गुण
1. कम होती आँखों की रौशनी को बढाए: चाहे आपके आखों की रौशनी बढती उम्र की वजह से कम हो रही हो या फिर बहुत देर तक मोबाइल लैपटॉप की तरफ देखने से, त्रिफला कषाय से आप इसे बड़ी आसानी से सही कर सकते हैंI नित्य उपयोग करके आप स्वस्थ और अच्छे विज़न वाली आँखे पा सकते हैंI
2. स्ट्रेस की वजह से हुए धब्बे हटाये: दोस्तों तनाव या स्ट्रेस हमारे शरीर के लिए बहुत घातक होता हैI अधिक तनाव लेने से और नींद नहीं आने की वजह से आँखों के निच्चे धब्बे बन जाते हैं और ये कमजोर भी लगने लग जाती हैंI त्रिफला कषाय विटामिन सी से भरपूर गुणों के साथ ऐसी सभी समस्याओं में लाभ देता हैI
3. आँखों की त्वचा को रखे जवान: आपकी आँखे आपको जवान दिखने में बहुत कारगर होती हैंI त्रिफला कषाय से आप अपनी आँखों की त्वचा को तरोताजा और जवान बनाये रख सकते हैंI एंटीओक्सिडेंट गुणों से भरपूर यह दवा आँखों की त्वचा को नया जीवन देती हैI
4. संक्रमण में भी है गुणकारी: त्रिफला कषाय आँखों में होने वाले संक्रमण में भी बहुत हितकारी हैI जीवाणु नाशक गुणों के कारण इसका उपयोग आँखों में होने वाले संक्रमण को ठीक करने के लिए किया जाता हैI
5. पाचन सही करे: त्रिफला चूर्ण हमारे डाईजेशन के लिए एक उत्तम औषधि हैI त्रिफला के इन्ही गुणों के कारण त्रिफला कषाय भी पाचन में फायदेमंद होता हैI यह दवा पाचन तंत्र को मजबूत करने में उपयोगी हैI
6. कब्ज भगाए: अगर आपको कब्ज की समस्या है तो त्रिफला कषाय का उपयोग करके इसे ठीक कर सकते हैंI हरीतकी के गुणों की वजह से यह त्कब्ज में विशेष हितकारी होता हैI
7. बालों को रखे काला: आँखों के साथ साथ त्रिफला कषाय आपके बालों को भी जवान रखता हैI एंटीफंगल गुणों की वजह से डैंड्रफ की समस्या को भी ख़त्म करता हैI
ऐसे कर सकते हैं त्रिफला कषाय का उपयोग
- खाने के बाद एक चम्मच त्रिफला कषाय गुनगुने पानी के साथ लेंI
- आँखों के लिए इसे eyewash की तरह भी उपयोग कर सकते हैंI
- बालों को धोने के लिए भी त्रिफला कषाय का उपयोग किया जाता हैI
- इस्तेमाल करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह जरुर लेंI
इन बातों का रखें ध्यान!
- त्रिफला कषाय एक आयुर्वेदिक औषधि है, यह कोई घरेलु नुश्खा नहीं है इसलिए इसका उपयोग हमेशा चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिएI
- यूँ तो बड़े बुजुर्ग सभी इस दवा का सेवन कर सकते हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को इसका उपयोग डॉक्टर से पूछ के ही करना चाहिएI
- अच्छी कंपनी के त्रिफला कषाय का ही उपयोग करेंI
आयुर्वेद दवाओं और इलाज से ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए स्वदेशी उपचार से जुड़े रहें, धन्यवाद!