Pilex Tablet Uses: हिमालया फार्मेसी आयुर्वेद क्षेत्र में जानी मानी आयुर्वेदिक दवा निर्माता कंपनी है | विभिन्न प्रकार की प्रसिद्द आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण इस कंपनी द्वारा किया जाता है | आयुर्वेद के साथ – साथ अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति में भी हिमालय कंपनी के उत्पाद प्रचलित है |
हिमालय की पाइलेक्स टेबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार में किया जाता है | खुनी या बादी बवासीर में सूजन की समस्या, रक्त आना, आँतों की सूजन में यह दवा प्रभावी रूप से कार्य करती है |
लम्बे समय से अगर आप अर्श या बवासीर से पीड़ित है तो हिमालय पीलेक्स टेबलेट का उपयोग वैद्य सलाह से करना लाभदायक परिणाम देता है |
चलिए सबसे पहले Pilex Tablet के घटक द्रव्यों के बारे में आपको अवगत करवाते है |
Ingredients of Pilex Tablet | घटक द्रव्य पाइलेक्स टेबलेट
- नीम – संक्रमण को दूर करने में उपयोगी
- हरीतकी – कब्ज नाशक गुणों से युक्त
- नागकेशर – रक्तस्राव को रोकने में उपयोगी
- दारूहरिद्रा – घाव को सुखाने के औषधीय गुणों से युक्त जड़ी – बूटी
- अमलतास – दर्द निवारक गुणों से युक्त औषधि
- कांचनार – शरीर को डेटोक्स एवं खुजली से राहत दिलाने वाली औषधि
- आंवला – रोगप्रतिरोधक गुणों से युक्त
- बहेड़ा – बक्ट्रिया रोधी गुणों से युक्त
- शिलाजीत – दर्द एवं सुजन से राहत दिलाने में उपयोगी
- गुग्गुलु – सुजन, घाव एवं दर्द में उपयोगी |
भावनार्थ एवं बनाने में उपयोगी घटक द्रव्य
- जल पिप्पली
- वचा
- पूतकरंज
- सुरण
- लजालू
- कुकरौंधा
General Details About Pilex Tablet | पाइलेक्स टेबलेट की सामान्य जानकारी
दवा का नाम | Pilex Tablet |
मैन्युफैक्चरर | Himalaya Wellness Company |
घटक | Neem, Chebulic Myrobalans, Mesua ferrea, Indian barberry, Indian laburnum, Mountain Ebony, Gooseberry, Terminalia bellirica, Black Bittumen, Commiphora wightii |
उपयोग | बवासीर में खुनी गुदा स्राव, सुजन, दर्द |
मूल्य | Rs. 135 (60 Tablets) |
वैधता | Three Years from Manufacturing Date |
Pilex Tablet Uses in Hindi | पाइलेक्स टेबलेट के उपयोग हिंदी में
यहाँ हमने इसके उपयोगों को सारणी में उल्लेखित किया है | आप इस सारणी के माध्यम से पालेक्स टेबलेट के उपयोगों को आसानी से समझ सकते है | ध्यान दें यह आयुर्वेदिक दवा बिना पर्चे मिलने वाली दवा है | इसका उपयोग वैद्य दिशानिर्देशों में करना अधिक फायदेमंद साबित होता है |
- बवासीर में यह दवा उपयोगी है |
- खुनी या बैगर खून वाले अर्श में भी इसका उपयोग प्रमुखता से किया जाता है |
- बवासीर के कारण होने वाले दर्द एवं सुजन से यह दवा निजात दिलाती है |
- पालेक्स टेबलेट तुरंत असर करती है एवं बवासीर में लाभ देती है |
- कब्ज के कारण बवासीर जल्द ही बड़ा होने लगता है अत: पालेक्स के सेवन से कब्ज नहीं बनती एवं बवासीर का आकार घटता है |
- अगर आपको गुदा में खून आ रहा है तो यह दवा फायदेमंद है | इसके उपयोग से बवासीर के कारण आने वाले खून से छुटकारा मिलता है |
- सुजन में भी फायदेमंद है अर्थात सुजन को दूर करती है |
- यह संक्रमण को भी दूर करने में उपयोगी है |
- पाइलेक्स टेबलेट के साथ पाइलेक्स क्रीम का उपयोग करने से जल्द ही समस्या में राहत मिलती है |
- इस दवा में गुग्गुलु घटक द्रव्य है जिसका कार्य सुजन को दूर करके दर्द को कम करने का रहता है | यह दर्द को दूर करने में भी उपयोगी दवा है |
- बवासीर में ख़राब पाचन के कारण कब्ज अधिक बनता है एसे में पाचन को सुधारने एवं कब्ज को खत्म करने में यह दवा लाभदायक साबित होती है |
- जीवाणु रोधी गुणों के कारण पाइलेक्स टेबलेट बवासीर में अत्यंत फायदेमंद है |
- शिलाजीत, आंवला आदि घटक रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है एवं रोग की पुनरावर्ती को रोकते है |
Doses of Himalaya Pilex Tablet | सेवन की विधि एवं मात्रा
दिन में दो बार 1 – 1 गोली का सेवन किया जाना चाहिए | साथ ही पाइलेक्स टेबलेट के साथ बेहतर परिणाम के लिए पाइलेक्स ऑइंटमेंट का उपयोग अधिक लाभदायक सिद्ध होता है | इस दवा का प्रयोग वैद्य सलाह लेकर करें | दिशा निर्देशों अनुसार सेवन अधिक फायदेमंद साबित होता है |
वैद्य सलाह के लिए कमेंट बॉक्स में अपनी सलाह पूछें उपलब्ध वैद्य द्वारा निश्चित रूप से सहायता की जाएगी |
धन्यवाद |