लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि | लिवर के लिए पतंजलि की सभी आयुर्वेद दवाओं की लिस्ट

लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि : दोस्तों स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की पहली इच्छा होती है और हम स्वस्थ तभी हो सकते हैं जब हमारे शरीर के सभी अंग सही ढंग से काम करें | लिवर हमारे स्वास्थ्य में सबसे अहम भूमिका निभाता है | इसलिए लिवर की देख रेख करना हमारे लिए बहुत आवश्यक है | इस लेख में हम लिवर को स्वस्थ रखने में काम आने वाली पतंजलि कंपनी की आयुर्वेद दवा के बारे में बतायेंगे | ये सभी दवाएं लिवर की कमजोरी, लिवर की खराबी एवं लिवर में सूजन जैसी समस्याओं में उपयोग में ली जाती हैं |

(और पढ़ें :- ट्राईग्लिसराइड की आयुर्वेद दवा )

लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि दवाओं से कैसे करें ?

पतंजलि हमारे देश ही नहीं दुनियां की सबसे बड़ी आयुर्वेद दवा निर्माता कंपनी है | सभी प्रकार की आयुर्वेद दवाएं जिनमे शास्त्रोक्त दवाएं एवं पेटेंट दवाएं दोनों सम्मिलित हैं यह कंपनी बनाती है | लिवर ख़राब होने से हमारा पाचन तंत्र पूरी तरह विकृत हो जाता है इससे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है | इसलिए इस लेख में हम आपको लिवर को मजबूत करने एवं ख़राब लिवर का इलाज करने के लिए उपयोगी पतंजलि दवाओं के बारे में बतायेंगे |

लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि

लिवर का रामबाण इलाज करने के लिए उपयोगी पतंजलि दवाओं के नाम :-

  • सर्वकल्प क्वाथ
  • कसीस भस्म
  • लौह भस्म
  • लिवमृत वटी
  • बेल मुरब्बा
  • बिल्वादी अवलेह
  • पतंजलि लिवमृत सिरप
  • गोधन अर्क
  • कुटकी चूर्ण
  • पुनर्नवारिष्ट
  • टोटला क्वाथ
  • ताम्र सिन्दूर
  • नवायस लौह
  • लिवामृत एडवांस
  • पतंजलि लिवोग्रिट

लिवर का रामबाण इलाज करने वाली पतंजलि दवा एवं उनके उपयोग की जानकारी

लिवर को स्वस्थ रखना बहुत आवश्यक है | जैसे जैसे लिवर कमजोर होता है हमारा पाचन तंत्र ख़राब होने लगता है और तमाम तरह की छोटी बड़ी बीमारियाँ हमे घेर लेती हैं | इसलिय लिवर का इलाज समय पर करा लेना बहुत जरुरी होता है | अभी हम लिस्ट के माध्यम से समझेंगे की लिवर का रामबाण इलाज करने में उपयोग होने वाली पतंजलि दवाओं का सेवन कैसे करना चाहिए एवं उनके और क्या क्या फायदे हैं |

लिवर का रामबाण इलाज करने की दवा पतंजलि लिस्ट (with pdf download) :-

दवा का नाम (name)गुणकर्म
(Medicinal properties)
उपयोग एवं फायदे
(uses and benefits)
सेवन कैसे करे
(How to use)
पतंजलि livogritअपच, अग्निमंध लिवर को सही करे
भूख बढ़ाए
एक गोली दिन में
दो बार खाने से पहले
Livamrut tabletलिवर पुष्टिकारक
रक्त वर्धक, पाचक
लिवर को मजबूत करे
पीलिया आदि रोगों में उपयोगी
एक गोली दिन
DIVYA SARVAKALP KWATHलिवर पुष्टिकारक
पाचक
लिवर के लिए उत्तम
पीलिया
हेपेटाइटिस बी
5 से 10 ml दिन
में दो बार
DIVYA KASIS BHASMAलिवर के लिए उत्तम स्प्लीन बढ़ने की समस्या में गुणकारी
लिवर के लिए उपयोगी
चिकित्सक के अनुसार
DIVYA LAUH BHASMADIVYA
LAUH BHASMA
रक्त वर्धक
पाचक
खून बढाने में उपयोगी
लिवर के लिए गुणकारी
चिकित्सक के अनुसार
DIVYA MANDOOR BHASMAलिवर के लिए उत्तम
रक्त वर्धक
लिवर को मजबूत करे
ताक़त और बल वर्धक
चिकित्सक के अनुसार
PATANJALI BEL MURABBAपाचक
लिवर पुष्टिकारक
पाचन सुधारे
अतिसार नाशक
दिन में दो बार
PATANJALI LIV- AMRIT SYRUPलिवर के लिए गुणकारी
पाचक
लिवर की खराबी में गुणकारी
पाचन सुधारे
चिकित्सक के अनुसार
DIVYA GODHAN ARKपाचकलिवर और पेट की सभी
समस्याओं में गुणकारी
10 ml दिन में दो बार
DIVYA PUNARNAVARISTHलिवर पुष्टिकारकलिवर के सभी विकारो
में उपयोगी
5 से 10 ml दिन
में दो बार
पतंजलि लिवर दवा

लिवर की पतंजलि दवा की लिस्ट डाउनलोड करें :-

FAQ / सवाल जवाब

लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि में क्या है ?

पतंजलि में लिवर मजबूत करने वाली अनेक दवाएं हैं |

लिवर के लिए पतंजलि दवा कौन कौनसी हैं ?

दिव्या कसीस भस्म, लौह भस्म, पुनर्नवारिष्ट, लिव अमृत वटी आदि |

लिवर को स्वस्थ कैसे रखें ?

अच्छा और सादा खान पान अपनायें, आयुर्वेद दवाओं का उपयोग करें |

लिवर को मजबूत करने वाली दवा का नाम ?

लिवोग्रिट, लिव अमृत सिरप, कसीस भस्म, पुनर्नवारिष्ट आदि |

ध्यान दें :-

किसी भी आयुर्वेद दवा का सेवन बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं करना चाहिए | यहाँ पर बताई गयी सभी दवाएं यूँ तो लिवर के लिए उत्तम हैं लेकिन फिर भी इनका सेवन करने से पहले उचित सलाह लेना जरुरी है |

धन्यवाद ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *