क्या आप जानते हैं कौन सी जड़ी-बूटी किस काम आती है ? (आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी नाम एवं उपयोग लिस्ट)

कौन सी जड़ी-बूटी किस काम आती है : यह जानकारी वर्त्तमान समय में बहुत जरुरी है | समय के साथ जैसे जैसे लोग अंग्रेजी दवाओं के दुष्प्रभाव से परिचित हो रहें हैं वैसे वैसे हमारी पुरातन चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद की तरफ वापस लौट रहें हैं | ऐसे में जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी होने पर आप आसानी से इनका उपयोग कर सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं |

हमारे आस पास खेत खलिहानों एवं जंगलो में अनेकों ऐसी वनस्पतियाँ हैं जिनका उपयोग आयुर्वेद में दवा के रूप में किया जाता है | अगर हमें यह जानकारी हो कि कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है तो हम भी सामान्य रोगों में इनका उपयोग कर सकते हैं और अंग्रेजी दवाओं से होने वाले दुष्प्रभाव से अपने आपको बचा सकते हैं | इसी सन्दर्भ में हम पहले एक लेख लिख चुकें हैं जिसमें जड़ी बूटियों के रोगानुसार उपयोग की जानकारी दी गयी है | यह इस विषय पर दूसरा लेख है जिसमें आप किस जड़ी बूटी का उपयोग किस रोग में किया जाता है इस बारे में जान पाएंगे |

ये पढ़ें :- रोगानुसार जड़ी बूटियों के उपयोग की लिस्ट (Part I)

आइये जानते हैं कौन सी जड़ी-बूटी किस काम आती है ?

दोस्तों प्रकृति ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है | हमारे जरुरत की हर चीज प्रकृति से ही हमें प्राप्त होती है | हमारे पूर्वजों ने प्रकृति के इस ख़जाने को पहचान के जड़ी बूटी एवं वनस्पति के औषधीय उपयोग के बारे में जाना | कौन सी जड़ी बूटी क्या काम आती है, इसमें क्या औषधीय गुण होते हैं एवं रोगानुसार इसका उपयोग कैसे किया जाये आदि जानकारी हमें अपने ऋषि मुनियों से प्राप्त हुयी | उन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर यह जानकारी प्राप्त की थी |

कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है ?

यहाँ पर हम निम्न रोगों में काम आने वाली जड़ी-बूटियों के बारे में बतायेंगे :-

  • बाल रोग (बच्चों के रोग में काम आने वाली जड़ी-बूटियां)
  • मुख रोग में उपयोगी जड़ी-बूटी
  • मूत्र रोगों में काम आने वाली जड़ी-बूटी
  • मेदो वृद्धि (मोटापा कम करने वाली-जड़ी बूटी)
  • यकृत रोग (लिवर की समस्या में काम आने वाली जड़ी बूटियां)
  • हाई ब्लड प्रेशर में उपयोगी जड़ी बूटियां
  • यक्ष्मा रोग (tuberculosis रोग में काम आने वाली जड़ी बूटियां)
  • रक्तस्राव रोकने में काम आने वाली जड़ी बूटी
  • वात रोग में उपयोगी जड़ी बूटियां
  • नशा छुड़ाने वाली जड़ी बूटियां
  • वृक्क विकार (किडनी रोग में काम आने वाली जड़ी बूटी)
  • वृषण वृद्धि में काम आने वाली जड़ी बूटी
  • वीर्य विकारों में उपयोगी जड़ी बूटियां
  • महिला रोगों में उपयोगी जड़ी बूटियां
  • श्वास रोगों में काम आने वाली जड़ी बूटी
  • शीतपित रोग में काम आने वाली जड़ी-बूटी

कौन सी जड़ी-बूटी किस काम आती है इस लिस्ट के माध्यम से जानें :-

दोस्तों अगर हमे यह पता हो की कौन सी जड़ी-बूटी किस रोग में काम आती है या उसका उपयोग किस तरह किया जाता है तो साधारण रोगों में हम आसानी से घर बैठे जड़ी बूटियों का उपयोग करके रोग निदान किया जा सकता है | इसी क्रम में हम आज इस लिस्ट के माध्यम से जड़ी बूटियों के उपयोग के बारे में जानेंगे |

बच्चों को होने वाले रोगों में काम आने वाली जड़ी-बूटियां :-

रोग का नाम जड़ी-बूटी का नाम
रक्त प्रवाहिका मंडूकपर्णी, मयूरशिखा, तालीसपत्र
अतिसार (दस्त)जलपिप्पली, जातिफल, दाड़िम, नेत्रबाला, पाठा
कास (खांसी)दाड़िम, नागदमन, मौलश्री, अपराजिता
अजीर्णजल पिप्पली
कब्ज जल पिप्पली
श्वसनविकारजंगली प्याज
शैया मुत्रतातिन्दुक, तिल
कृमि दमनक
मूत्र अवरोधनीम्बू
मूत्र विकारपाषणभेद
जड़ी बूटी उपयोग

मुख रोग में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

मांसरोहिणीमेहंदीमोगरातवाक्षीरी
ईमलीकदम्बखदिरदारू हल्दी
बोलचायजटामांसीजपा
जातीजीरक तेंदूदाड़िम
धवपीपलभृंगराजमकोय
कर्पुरदारूसितानागरबेलपुदीना
मुख रोग में काम आने वाली जड़ी बूटियां

मूत्र विकारों में कौन सी जड़ी-बूटी काम आती है ?

अनंतमूलअपराजिताअमृताबड़ीएला
कंकोलकमलकरोंदाकांटा चौलाई
कासकेतकीकुटजखीरा काकड़ी
जैतूनताड़तुलसीदूर्वा
मूसलीमीठानीममेहंदीमौलश्री
महाबलाराजबलावासाविदारीकंद
बिल्वबेरवटविजयसार
लज्जावन्तिसदाबहारसप्तपर्णसांगवान
पाषाणभेदबबूलपाठाशतावरी
सहदेवीहंसराजहिंगूपुन्नाग
मूत्र विकारों के लिए जड़ी बूटी

मोटापे में काम आने वाली जड़ी बूटियां कौनसी हैं ?

अपामार्गएरंडकुमारीकुटज
चणकज्योतिष्मतीनिम्बनिम्बू
निशोथरोहितकवरुणवरुण
शणहरीतकीजीरकतुलसी
मेदोवृद्धि में उपयोगी जड़ी बूटियां

लिवर की समस्या में काम आने वाली जड़ी-बूटी की लिस्ट :-

अंकोलअपामार्गअम्लवेतअश्मंतक
इन्द्रायणऐला बड़ीएरंडकर्कटीकरेला
काकमाचीकालमेघकोकिलाक्षकुमारी
चित्रकजटामांसीजलवेतसताड़
दंतीदेवदालीपुनर्नवापालक
पित्तपापड़ानीलिकामखानामकोय
सुरणहरिद्राशरपूंखाछड़ीला
यकृत रोग में काम आने वाली जड़ी-बूटी

यक्ष्मा या tuberculosis रोग में उपयोगी जड़ी बूटियां :-

जीवन्तितालीसपत्रतुलसीनागबला
पुनर्नवाबलारुदंतीवासा
टीबी नाशक जड़ी बूटियां

हाई ब्लड प्रेशर में काम आने वाली जड़ी-बूटियां :-

आशापालाकंकूष्ठकुष्मांडजटामांसी
जैतूनपिप्पलीभांगमधुक
मामज्ज्करसोनरुद्राक्षअश्वगंधा
उच्च रक्तदाब में उपयोगी जड़ी बूटियां

low blood pressure में कौनसी जड़ी-बूटी काम आती हैं ?

  • नागबला
  • बला
  • द्राक्ष

रक्तस्राव में उपयोगी जड़ी बूटियां :-

  • मीठानीम
  • तेंदू
  • पर्णबीज
  • बनफ्सा
  • बेरबड़ा
  • बकम

वात रोगों में काम आने वाली जड़ी बूटियां कौनसी हैं ?

अगरअजमोदअमृताकपिकच्छू
करीरअश्वगंधाचन्द्रशुरचौपचीनी
ज्योतिष्मतीभांगभल्लातकमधुक
माषमेदा लकड़ीरसोनरास्ना
लोबानवासाशतावरीशिलारस
सोभांजनसरलसोयाहरताल
स्वर्णजीवन्तिऐलाबड़ीएरंडधान्यक
कनेरराईविडंगसिताब
वात विकारों में उपयोगी जड़ी बूटियां

विष विकारों में उपयोगी जड़ी बूटियां :-

विष के दोष को दूर करने के लिए भी जड़ी बूटियों का उपयोग होता है | जैसे अफीम का विष उतारने के लिए सांप का विष उतारने के लिए एवं पारद आदि का विष उतारने के लिए | आइये जानते हैं कौन सी जड़ी बूटी किस विष को उतारने में काम आती है :-

वृश्चिक दंश में उपयोगी जड़ी बूटियां :-

मातुलंगवनतुलसीसत्यानाशीहिंगू
कलिहारीखिरनीकाकनासादारूसिता
जड़ी बूटी लिस्ट

पारद का विष उतारने में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

वंशईश्वरीकुष्मांडमकोय
भृंगराजनागरबेलबेर छोटाचन्द्रशुर
पारे का विष उतारने वाली जड़ी बूटी

अफीम का विष उतारने वाली जड़ी बूटियां कौनसी हैं ?

हिंगूअरिष्टकएरंडधन्वन
पाषाणभेदज्योतिष्मतीकुचलाधतूर
अफीम का विष उतारने वाली जड़ी बूटी की लिस्ट

सांप का विष उतारने के लिए किस जड़ी बूटी का उपयोग किया जाता है ?

वन तुलसी एवं नाड़ीकंद का उपयोग सांप का विष उतारने के लिए किया जाता है |

स्त्री रोग में किन जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है ?

महिलाओं को होने वाले कुछ सामान्य रोगों में उपयोग होने वाली जड़ी बूटियों के बारे में हम यहाँ पर बतायेंगे | आम तौर पर महिलाओं को मासिक धर्म में अनियमितता, सफ़ेद पानी, गर्भाशय की समस्या, स्तन के रोग एवं योनी रोग अधिकतर होते हैं | महिलाओं को होने वाले कौन से रोग में किस जड़ी बूटी का उपयोग किया जाता है के बारे में यहाँ पर जानेंगे |

मासिक धर्म से जुड़े रोगों में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

भांगमंजिष्ठामोगरामातुलंग
रसोनरूमी मस्तंगीवंशशिंशिपा
शणसप्तचक्रासर्पगंधासिताब
सोयाहिंगूअफसंतिनउलटकम्बल
कपासचंपाकेसरइन्द्रायण
कालाजाजीजातीतिलनागरमोथा
पुदीनापुनर्नवाकीटमारीज्योतिष्मती
पलाशकंटकीखुरासिनी अजवायनकौंधवकायफल
मासिक धर्म में उपयोगी जड़ी बूटियां

रक्त प्रदर में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

भूम्यामलकिमखानाकाली मूसलीलौध्र
वासासेमलकुशअशोक
ईमलीदूर्वाकतीराकचनार
जामुनधातकीबबूलबकम
रक्तप्रदर में उपयोगी जड़ी बूटी

श्वेत प्रदर / सफ़ेद पानी में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

चंदन श्वेतवनतुलसीतेंदूधातकी
पलाशपारस पीपलपाषण भेदबला
उत्पलकुशअश्वगंधामाजूफल
मेथिकावटबबूलबोल
दर्भकतीरारोहितकहरिद्रा
सफेद पानी में काम आने वाली जड़ी बूटी

गर्भाशय के रोगों में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

  • जपा
  • जयंती
  • विडंग
  • जीरक कृष्ण
  • बबूल

बन्ध्यत्व की समस्या में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

मयूरशिखालक्ष्मणाशतावरीशिवलिंगी
श्रृंगाटककंटकारीअश्वगंधाशतावरी
बन्ध्यत्व के लिए जड़ी बूटी

श्वास रोगों में काम आने वाली जड़ी बूटियां :-

लता कस्तूरीवासाकंटकारीद्रोणपुष्पि
अंजीरअतसीअर्कअरिष्टक
कर्पूरीहल्दीकरीरकरेलाकाफी
चव्यधतूरभांगतेजपत्र
तेजोवतीदुग्धिकापिप्पलीहिज्जल
श्वास रोगों में उपयोगी जड़ी बूटी

शीतपित रोग में काम आने वाली जड़ी बूटी :-

अग्निमंथअजवायनउपोदिकाचिरोंजी
जीरक कृष्णतेंदूदारुसितानिम्ब
पटोलपुदीनाबाकुचीब्राह्मी
मूलिकाविजयसारशुंठीहरिद्रा
शितपित रोग में उपयोगी जड़ी बूटियां

ध्यान दें :-

यहाँ पर दी गयी जानकारी शैक्षणिक है | इसे चिकित्सकीय सलाह न समझें | किसी भी जड़ी बूटी या औषधि का उपयोग करने से पहले उचित सलाह जरुर ले लें |

धन्यवाद ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *