
मधुमेह की आयुर्वेदिक दवाईयां – मधुमेह का आयुर्वेदिक उपचार
मधुमेह की आयुर्वेदिक दवाइयाँ एवं इसका आयुर्वेदिक उपचार
शुगर अथवा मधुमेह से पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है | इस रोग से पीड़ित व्यक्ति सहज जीवन जीने में असमर्थ होते है | खान – पान की पाबंदी, आहार – विहार की पाबंदी एवं शारीरिक क्षति के कारण यह रोग भयानक लगने लगता है | इससे पीड़ित व्यक्ति को हर समय हृदयघात, टी. बी. व अन्य समस्याओं का डर बना रहता है | अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति में मधुमेह का कोई प्रमाणिक उपचार उपलब्ध नहीं है , वैसे किसी भी चिकित्सा पद्धति में इस रोग को खत्म करने की शायद सामर्थ्य नहीं है | लेकिन फिर भी आयुर्वेद एवं योग के माध्यम से मधुमेह पीड़ितों को मधुमेह को नियंत्रित रखने के उपाय सहज ही उपलब्ध हो जाते है | Ayurvedic Medicine for Diabetes in Hindi
आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में इस रोग को नियंत्रित रखने के लिए बहुत सी औषधियां उपलब्द है | अगर लम्बे समय तक मधुमेह को नियंत्रित रखना है एवं सहज जीवन जीना है तो आयुर्वेद चिकित्सा से इसका उपचार करवाएं | आयुर्वेदिक औषधियों को लम्बे समय तक प्रयोग करने से भी शरीर पर इनका कोई दुषप्रभाव नहीं पड़ता | लेकिन अगर आप इसका इलाज अंग्रेजी दवाइयों से कर रहे है तो निश्चित ही एक समय बाद ये दवाइयां अपना असर दिखाना कम कर देती है एवं साथ ही शरीर पर भी इनके प्रयोग से होने वाले साइड इफेक्ट्स को देखा जा सकता है | Ayurvedic Medicine for Diabetes in Hindi
मधुमेह का आयुर्वेदिक उपचार
मधुमेह रोग शरीर की धातु को नष्ट करता है एवं रोगी को ओजहीन बना देता है अर्थात रोगी के शरीर की रोगप्रतिरोधक एवं जीवनिय शक्ति का क्षय हो जाता है | शरीर में होती धातु क्षय और रोगी का अपने खान – पान पर ध्यान न देना ही मृत्यु का प्रमुख कारण बनता है |
आयुर्वेदिक उपचार में मधुमेह के लिए निम्न दवाइयां उपलब्ध है | यह आर्टिकल सिर्फ आपके ज्ञान वर्द्धन के लिए लिखा गया है | अत: किसी भी औषधि के सेवन से पहले अपने निजी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श करना अति आवश्यक है | निचे हमें कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम एवं इनके घटक द्रव्यों की लिस्ट दी है जिसे आप देख सकते है | ये Ayurvedic Medicine for Diabetes in Hindi औषधियां हर आयुर्वेदिक स्टोर पर उपलब्ध है |
Ayurvedic Medicine for Diabetes in Hindi - मधुमेह का आयुर्वेदिक उपचार
मधुमेह के उपचार में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में इन औषधियों का प्रयोग किया जाता है | वैसे शुगर के इलाज में बहुत सी औषधियां एवं द्रव्य उपलब्ध है लेकिन हमने बाज़ार में मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाइयों की सूचि दी है |
Ayuvedic Medicine List for Diabetes .