High Cholesterol Ayurvedic Medicine Patanjali: कोलेस्ट्रॉल के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये 5 पतंजलि मेडिसिन

High Cholesterol Ayurvedic Medicine: दोस्तों, कोलेस्ट्रोल क्रिएटिनिन और ट्राइग्लिसराइड हमारे शरीर में पाए जाने वाले ऐसे शारीरिक तत्व है जिनके संतुलित नहीं रहने पर शरीर में बहुत सारी कॉम्प्लिकेटेड बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल, बढ़ता हुआ क्रिएटिनिन लेवल और ट्राइग्लिसराइड को कंट्रोल रखना बहुत जरूरी होता है। हाई कोलेस्ट्रॉल आयुर्वेदिक मेडिसिन पतंजलि के बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख में दी जा रही है। 

जैसा आप सभी जानते हैं पतंजलि हमारे देश की जानी-मानी आयुर्वेदिक कंपनी है। चाहे आयुर्वेदिक दवाओं की बात हो या फिर ट्रीटमेंट की पतंजलि आज इस फील्ड में बहुत आगे है। Swami Baba Ramdev कोलेस्ट्रोल कम करने के लिए योग व्यायाम और पथ्य अपथ्य अपनाने पर जोर देते हैं लेकिन हाई कोलेस्ट्रोल की कंडीशन को ट्रीट करने के लिए पतंजलि कुछ विशेष प्रभावशाली मेडिसिन भी बनाती है। आइए जानते हैं high cholesterol Ayurvedic medicine Patanjali के बारे में।

Post Contents

High Cholesterol Ayurvedic Medicine Patanjali: 5 पतंजलि मेडिसिन जिन्हे लेने की सलाह एलोपैथी डॉक्टर भी देते हैं।

High Cholesterol Ayurvedic Medicine Patanjali

आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीन और प्रभावशाली चिकित्सा प्रणाली है। पिछले कुछ वर्षों से आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट और मेडिसिन का क्रेज बहुत बढ़ा है, और इसका सीधा सा रीजन है एलोपैथिक दवाओं से होने वाले साइड इफेक्ट। अभी तो एलोपैथिक डॉक्टर भी बहुत सी मेडिकल कंडीशन में आयुर्वेदिक दवा लेने की सलाह देते हैं। बाबा रामदेव के नेतृत्व में पतंजलि ने भारत ही नहीं विश्व भर में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट और मेडिसिन से होने वाले लाभ को पहुंचाया है। 

हाई कोलेस्ट्रॉल हमारे देश में एक बहुत गंभीर समस्या है, हाल ही के कुछ सालों की बात करें तो 18 से 30 वर्ष तक के युवाओं को भी हार्टअटैक जैसी समस्या बहुत अधिक देखने को मिली है। इसका सीधा सा रीजन है खानपान और दिनचर्या में विकृति के कारण बेड कोलेस्ट्रोल का बहुत अधिक पड़ जाना। Patanjali Ayurvedic company हाई कोलेस्ट्रोल कम करने के लिए बहुत ही प्रभावशाली दुआओं का निर्माण करती है। इसी वजह से एलोपैथिक डॉक्टर भी पतंजलि को लेने की सलाह देते हैं। Patanjali high cholesterol medicine के बारे में जानने से पहले कोलेस्ट्रोल क्या है और इसके बढ़ने के कारण और लक्षण के बारे में भी बात कर लेते हैं। 

Cholesterol: क्या है, बढ़ने के कारण, लक्षण और समस्याएं

हमारे शरीर में पाए जाने वाले वसायुक्त तत्व को कोलेस्ट्रोल कहते हैं। हमारे शरीर में कोशिकाओं के निर्माण और हारमोंस के निर्माण के लिए जरूरी होता है। मुख्यतः हमारे शरीर में दो तरह की पुलिस टोल होते हैं गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल। एचडीएल यानि हाई डेंसिटी लिपॉप्रोटीन को गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है और एलडीएल यानी लो डेंसिटी लिपॉप्रोटीन को बैड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है। अगर हमारे शरीर में किसी भी वजह से ब्लड कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है तो बहुत गंभीर समस्या उत्पन्न होने का रीजन बनता है। कोलेस्ट्रोल बढ़ने की वजह से आर्टरी ब्लॉक हो जाती है जिससे हार्ट अटैक आने का खतरा हो जाता है इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर मोटापा और ब्लड इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी हो जाती है। 

वो कारण जिनसे बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है:

कोलेस्ट्रोल बढ़ने का सबसे अहम कारण हमारा दूषित खान पान और खराब दिनचर्या है। हम जैसा भी खानपान करते हैं हमारे शरीर में वैसे ही द्रव्यों का निर्माण होता है। ऐसे खाद्य पदार्थ दिन में बसा बहुत अधिक होता है जैसे मांस मछली प्रोसैस्ड मिल्क प्रोडक्ट कोइली प्रोडक्ट और बेकरी प्रोडक्ट। अगर हम इस तरह का संतुलित आहार करते हैं और योग व्यायाम भी नहीं करते हैं तो हाई कोलेस्ट्रोल की समस्या होने के चांस बढ़ जाते हैं। बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के मुख्य कारण निम्न है

  • संतुलित आहार 
  • धूम्रपान 
  • शराब का नशा 
  • मानसिक तनाव 
  • अनुवांशिक कारण
  • खराब दिनचर्या

लक्षण और समस्याएं: हाई कोलेस्ट्रोल से होने वाली बीमारियां और उनके लक्षण

यूं तो कोलेस्ट्रॉल हमारी बॉडी की प्रॉपर फंक्शनिंग के लिए बहुत जरूरी होता है। कोशिकाओं के प्रोडक्शन और हारमोंस के जनरेशन के लिए कोलेस्ट्रोल का एक अहम रोल होता है। लेकिन कोलेस्ट्रोल बढ़ जाने से हमारे शरीर में भिन्न-भिन्न तरह की बीमारियां और परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। Bad cholesterol बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इसके लक्षण और समस्याएं नीचे दी गई है

लक्षण: बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण ये हो सकते हैं

  • ब्लड प्रेशर बढ़ जाना
  • भूख नहीं लगना
  • घबराहट होना
  • थकान होना
  • सांस फूलने की समस्या
  • जी मतलाना
  • सीने में दर्द

समस्याएं/ बीमारियां: छोटी से लेकर गंभीर बीमारियां हाई कोलेस्ट्रोल से हो सकती हैं

  • आर्टरी ब्लॉकेज
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • ओबेसिटी (मोटापा)
  • हार्ट डिजीज
  • डायबिटीज

5 Patanjali Medicine: बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सक्षम

कोलेस्ट्रोल जितना जरूरी होता है उतना ही अधिक बढ़ जाने पर खतरनाक भी हो जाता है। बैड कोलेस्ट्रोल जिसे लो डेंसिटी कोलेस्ट्रोल भी कहा जाता है हमारे शरीर में बहुत गंभीर बीमारियां उत्पन्न कर सकता है। इसलिए समय रहते सतर्क हो जाना चाहिए। बाबा रामदेव के अनुसार अगर हम अपना खान पान और दिनचर्या संतुलित रखें तो हाई कोलेस्ट्रॉल और इससे उत्पन्न होने वाली समस्याएं होंगी ही नहीं। लेकिन अगर किसी कारण बस आपका कोलेस्ट्रोल बढ़ गया है तो पतंजलि की इन पांच दवाओं ( 5 high cholesterol medicine Patanjali) से कम किया जा सकता है। ये सभी दवाएं दिव्य फार्मेसी द्वारा मैन्युफैक्चर की जाती है। आगे इस लेख में पतंजलि की आई कोलेस्ट्रोल कम करने वाली पांच मुख्य दवाओं के बारे में विस्तृत में बताएंगे।

ये हैं वो 5 पतंजलि मेडिसिन जिनसे बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल हो सकता है:

  • दिव्य हृदयामृत वटी (Hridyamrut Vati)
  • Patanjali Arjunarishta (अर्जुनारिष्ट)
  • अर्जुन घनवटी पतंजलि
  • दिव्य लिपीडोम (Lipidom)
  • दिव्य अकिक पिष्टी (Akik Pishti)

अभी हम एक-एक करके इन पांचों दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिसमें हाई कोलेस्ट्रॉल मेडिसिन पतंजलि के फायदे, उनको सेवन करने की विधि और सावधानियों के बारे में बताया गया है। 

दिव्य हृदयामृत्त वटी: कोलेस्ट्रोल कम करे और हार्ट को मजबत करे

जैसा कि इसका नाम रखा गया है यह मेडिसिन हृदय के लिए अमृत के समान है। इसका उपयोग सभी हार्ट प्रॉब्लम्स के लिए किया जाता है। हमारे शरीर में बेड कोलेस्ट्रोल को रेगुलेट करने के लिए दिव्य हृदयामृत वटी बहुत गुणकारी है। यह हार्ट मसल्स को स्ट्रैंथ देती है और इन्फ्लेमेशन को कम करती है। अर्जुन मकोय पुनर्नवा जैसे अवयवों से बनी यह दवा आपके हार्ट के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 

Basic Details

  • फॉर्म – वटी/ टेबलेट
  • Dose – सुबह शाम एक गोली
  • कैसे लें – अर्जुन क्वाथ के साथ, डॉक्टर की सलाह से
  • फायदे – हार्ट को मजबूत करे, बैड कोलेस्ट्रोल को कम करे, टॉक्सिन को निकाले
  • कीमत – 190 रुपए
  • Mg – 25 Mg

अर्जुनारिष्ट: आपके हार्ट के लिए सबसे अच्छा टॉनिक, कोलेस्ट्रोल भी कम करे

जैसा आप सभी जानते हैं की अर्जुन की छाल का उपयोग हार्ट डिजीज के लिए सबसे प्रमुख herb के रूप के किया जाता है। चाहे वह आयुर्वेदिक दवा हो या फिर एलोपैथी अर्जुन की छाल जरूर यूज की जाती है। पतंजलि का अर्जुनारिष्ट एक शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग प्राचीन काल से ही हार्ट की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है। यह अरिष्ट प्रकरण की दवा है जिसे आयुर्वेद का हार्ड टॉनिक भी कहा जाता है। इसके सेवन से कोलेस्ट्रोल तो कम होता ही है साथ ही आर्टिरीज में हुआ ब्लॉकेज भी क्लियर हो जाता है। 

Basic Details:

  • फॉर्म – सिरप
  • Doses – सुबह शाम 10 ML, आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से
  • कैसे लें – इसे आप गुनगुने पानी के साथ मिलाकर ले सकते हैं
  • फायदे – हार्ट ब्लॉकेज को क्लियर करे, बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करे
  • कीमत – 94 रुपए
  • 450 ML

अर्जुन घनवटी: हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए पतंजलि टेबलेट

पतंजलि की है दवा अर्जुन छाल के एक्सट्रेक्ट से बनाई जाती है। यह टैबलेट फॉर्म में आने वाली दवा है जिसका उपयोग हॉट से रिलेटेड सभी डिजीज में किया जाता है। अर्जुन छाल के गुणों के कारण इस दवा के सेवन से हाई कोलेस्ट्रोल को रेगुलेट करने में मदद मिलती है और हर्ट की ब्लॉकेज क्लियर होती है। अगर आपका बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है तो आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से इस दवा का सेवन जरूर करना चाहिए।

Basic Details:

  • फॉर्म – टैबलेट
  • Doses – एक से दो गोली दिन में एक या दो बार
  • कैसे लें – अर्जुन क्वाथ या अर्जुनारिष्ट के साथ एक्सपर्ट की सलाह से
  • फायदे – बैड कोलेस्ट्रॉल कम करे, ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करे, हार्ट को मजबूत करे
  • कीमत – 38 gm (60 टैबलेट) के लिए 80 रुपए

दिव्य लिपिडोम: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए पतंजलि की चमत्कारिक दवा

यह दवा पतंजलि की आधुनिक खोज है इसको वर्तमान परिपेक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है। High cholesterol और heart problems के लिए यह दवा बहुत अधिक कारगर है। इसकी इतनी है कि किसी के कारण एलोपैथिक डॉक्टर भी इस दवा को लेने की सलाह देते हैं। पतंजलि हाई कोलेस्ट्रॉल आयुर्वेदिक मेडिसिन में इस दवा का सर्वोच्च स्थान है। अर्जुन दालचीनी लौकी जैसी जड़ी बूटियों से निर्मित यह दवा हमारे शरीर के फैट मैकेनिज्म को कंट्रोल करती है और कोलेस्ट्रोल को नियमित रखती है। 

  • फॉर्म – टैबलेट
  • Doses – एक गोली दिन में दो बार
  • कैसे लें – आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से ही लें, सामान्यतः गुनगुने पानी के साथ
  • फायदे – फैट मेकैनिज्म को कंट्रोल करें, हार्ट ब्लॉकेज को क्लियर करे, बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करे
  • कीमत – 300 रुपए (60 टैबलेट)

अकीक पिष्टी (Akik Pishti): हाई कोलेस्ट्रॉल में जल्द राहत देने वाली पतंजलि मेडिसिन

अन हेल्थी लाइफस्टाइल यानी असंतुलित जीवनशैली ने कार्डियोवैस्कुलर डिजीज को बहुत अधिक बढ़ा दिया है। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया जाता है तो कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए दवा का सहारा लेना होता है। दिव्य अकीक पिष्टी high cholesterol को कम करने वाली पतंजलि मेडिसिन है। यह एक शास्त्रोक्त औषधि है जिसका उपयोग कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के लिए प्राचीन काल से ही होता रहा है। 

Basic Details:

  • Form – पिष्टी (भस्म)
  • Doses – बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें
  • कैसे लें – इस दवा का सेवन आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए
  • फायदे – आर्टिरीज में हुए डैमेज को कम करती है, बैड कोलेस्ट्रॉल को नियमित रखती है, सभी हार्ट डिजीज में फायदेमंद
  • कीमत – 19 रुपए (5 ग्राम)

निष्कर्ष: यूं तो बाबा रामदेव जैसा कहते हैं कि संतुलित और नियमित खान पान हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है, बैड कोलेस्ट्रॉल को हमें पहले से ही कंट्रोल करके रखना चाहिए। ऐसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए जिनसे कोलेस्ट्रोल बढ़ता हो। लेकिन फिर भी किसी वजह से आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है और हार्ट डिजीज का खतरा उत्पन्न हो रहा है तो हाई कोलेस्ट्रॉल पतंजलि मेडिसिन का उपयोग करना चाहिए। इस लेख में हमने ऐसी ही प्रभावशाली 5 पतंजलि दवाओं के बारे में बताया है, जिनका उपयोग करके बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करके हार्ट को मजबूत किया जा सकता है।

धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *