शंख वटी के उपयोग, घटक, फायदे एवं नुकसान | Shankh vati uses in hindi

शंख वटी है बेहद फायदेमंद, जानिए उपयोग और फायदे | Shankh Vati Uses in Hindi: बहुत से लोगों को तो शंख वटी के बारे में पता ही होगा, लेकिन अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो Shankh Vati Uses in Hindi विषय पर हमारे इस लेख को पढ़ें । आज के इस पोलूशन भरे जमाने में तरह-तरह की बीमारियां देखने को मिलती है, और वर्तमान समय में किसी भी छोटी सी बीमारी को नजरअंदाज करना हमारी सेहत के लिए सही नहीं होता है। आजकल लोग एलोपैथिक दवाइयों से ज्यादा आयुर्वेदिक दवाइयों पर भरोसा करते हैं। क्योंकि आयुर्वेदिक दवाइयां ही सही मायने में हमें स्वस्थ रखने में मदद करती हैं । उन्हीं आयुर्वेदिक दवाइयों में से एक है “शंख वटी“।

यदि आप भी ‘शंख वटी के उपयोग’ और ‘शंख वटी के फायदे और नुकसान’ के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ‘शंख वटी क्या होती है’ और ‘शंख वटी के उपयोग’ के बारे में बताएंगे। तो आइए इस विषय के बारे में जानते हैं।

शंख वटी क्या होती है (What is Shankh Vati in Hindi) :-

शंख वटी एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसका इस्तेमाल पाचन तंत्र की समस्याओं के लिए किया जाता है। शंख वटी दवाई टेबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह दवाई पाचन तंत्र से जुड़ी हुई सभी तरह की समस्याओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। आयुर्वेदिक शास्त्र में पाचन तंत्र के लिए इस्तेमाल होने वाली औषधियों में से सर्वोत्तम औषधि शंख वटी का इस्तेमाल पाचन तंत्र की समस्या जैसे कि गैस, अपच, पेट दर्द, कब्ज, आदि से राहत पाने के लिए किया जाता है।

शंख वटी दवाई को बनाने के लिए घरेलू सामग्री और आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि पाचन तंत्र की समस्या में राहत दिलाने के साथ-साथ शरीर से जुड़ी हुई अन्य कई सारी समस्याओं के लिए भी उपयोगी साबित होती हैं। साथ ही यह दवाई वात और पित्त को भी संतुलित करती है।

शंख वटी के घटक (Shankh Vati Ingredients in Hindi):-

यह वटी प्रकरण की आयुर्वेदिक दवा है, इसे बनाने के लिए पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए यह औषधि ना सिर्फ पाचन तंत्र बल्कि शरीर से जुड़ी हुई कई सारी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद साबित होती है। और शंख वटी के मुख्य घटक निम्नलिखित हैं-

  • इमली क्षार (Kshar) – 60 ग्राम
  • सेन्धा नमक (Saindhav Lavan) – 12 ग्राम
  • काला नमक (Kala Namak) – 12 ग्राम
  • सुवर्चल नमक (Suvarchal Lavan) – 12 ग्राम
  • सामुद्र नमक (Samudri Lavan) – 12 ग्राम
  • साम्भर नमक (Sambhar Lavan) – 12 ग्राम
  • नींबू का रस (Nimbu Swarasa) – 240 ग्राम
  • शुद्ध शंख (Shankh Bhasma) – 60 ग्राम
  • भुनी हींग (Hingu) – 15 ग्राम
  • सोंठ (Sunthi) – 15 ग्राम
  • काली मिर्च (Black Pepper) – 15 ग्राम
  • पीपल (Long Pepper) – 15 ग्राम
  • शुद्ध पारद (Purified Parad) – 3.5 ग्राम
  • शुद्ध गन्धक (Purified Gandhak) – 3.5 ग्राम
  • शुद्ध विष – 3.5 ग्राम

शंख वटी का उपयोग (Shankhvati Uses in Hindi):-

शंख वटी के उपयोग निम्नलिखित हैं-

1.शंख वटी का उपयोग पाचन तंत्र की समस्या जैसे कि – गैस, अपच, कब्ज, बदहजमी, पेट दर्द, जैसी इत्यादि समस्याओं के लिए किया जाता है।

2. पाचन तंत्र की समस्या के कारण कभी-कभी सांस लेने और चलने फिरने में असमर्थता महसूस होती है। तो ऐसी समस्याओं में शंख वटी का उपयोग फायदेमंद साबित होता है।

3. अधिक भोजन के कारण उदर में खिंचाव या भारीपन महसूस करना और व्यथा जैसे लक्षण दिखने पर भी शंख वटी का उपयोग किया जाता है।

4. शंख वटी का उपयोग पाचन प्रक्रिया को सुधारने और खाने को ठीक से पचाने के लिए किया जाता है।

5. पेट में जलन, खट्टी डकार, खाना ना पचना, आदि समस्याओं में शंख वटी का उपयोग फायदेमंद साबित होता है।

शंख वटी के फायदे (Benefits of Shankh Vati):-

शंख वटी दवाई के बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-

1. शंख वटी पाचन तंत्र के सभी समस्याओं के लिए फायदेमंद है।

2. यह दवाई वात और पित्त को संतुलित करती है।

3. यह दवाई पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए फायदेमंद होती है।

4. शंख वटी दवाई पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी है।

5. यह दवाई चोट के कारण होने वाले सूजन को भी कम करती है।

6. शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने या खत्म करने के लिए भी फायदेमंद है।

7. मांसपेशियों में दर्द या ऐंठन की समस्या से भी आराम दिलाती है।

8. इस दवा से पेट के पीएच स्तर को संतुलित रखा जा सकता है।

9. शंख वटी का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है की इससे भूख बढ़ाने में मदद मिलती  है।

10. कब्ज, गैस और सीने में जलन की समस्या में भी फायदेमंद है।

11. शंख वटी दवाई पाचन तंत्र के रोग जैसे कि – पेट दर्द, एसिडिटी, कब्ज, बदहजमी, इत्यादि बीमारियों में भी काम आती है।

शंख वटी के नुकसान (Side Effects of Shankh Vati in Hindi) :- 

वैसे तो शंख वटी एक आयुर्वेदिक दवाई है,  जिसका कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलता है।  परंतु इस दवाई का अधिक इस्तेमाल करने या सही से इस्तेमाल ना करने से कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। Shankh Vati Side Effects in Hindi से बचने के लिए, इसका इस्तेमाल करते समय निम्न बातों का ध्यान जरुर रखें :-

1. शंख वटी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

2. डॉक्टर की सलाह के अनुसार सही मात्रा में और सही समय पर उपयोग करें, क्योंकि इस दवाई के अधिक खुराक से पेट में जलन की समस्या हो सकती है।

3. गर्भवती महिलाएं इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

4. बच्चे इस दवाई का उपयोग ना करें।

5. हाई बीपी के मरीज शंख वती के नुकसान से बचने के लिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दवाई में नमक की मात्रा मौजूद होती है, जो कि बीपी की समस्या को और भी बढ़ा सकती है।

6. शंख वटी के फायदे बनाए रखने के लिए इसको हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर ही रखें।

निष्कर्ष:-

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से शंख वटी क्या होता है, शंख वटी के उपयोग, फायदे और नुकसान आदि विषयों के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और इस आर्टिकल के माध्यम से ‘shankh vati uses in hindi’ इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आप आयुर्वेद के बारे में विश्वशनीय जानकारी चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

धन्यवाद ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *