हिमालय आयुर्वेदिक मेडिसिन फोर स्किन एलर्जी: हिमालया कंपनी आयुर्वेद में जानी पहचानी दवा निर्माता कंपनी है | इसके विभिन्न आयुर्वेदिक उत्पाद बाजार में उपलब्ध है | अगर आप स्किन एलर्जी से परेशान है एवं अन्य दवाओं का प्रयोग करके थक गए है तो हिमालय की पूरीम एवं हरिद्रा टेबलेट्स का प्रयोग वैद्य सलाह से करके स्किन एलर्जी पर काबू पा सकते है |
स्किन एलर्जी विभिन्न चीजों से हो सकती है जैसे धुप, मिटटी, वातावरण, मौसम, कोई साबुन, तेल या क्रीम आदि | एसे में सबसे पहले हमें एलर्जी के कारण को जानना आवश्यक है | Skin infection में विभिन्न कारक जिम्मेदार होते है, आयुर्वेद अनुसार कुपित वात बढे हुए पित्त से रक्त को अशुद्ध करती है तो स्किन इन्फेक्शन या एलर्जी की समस्या पैदा होती है |
यहाँ हम हिमालय आयुर्वेदिक मेडिसिन फोर स्किन एलर्जी के लिए 2 उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर रहें है जिसका प्रयोग चिकित्सकीय सलाह से कर सकते है |
Post Contents
हिमालय आयुर्वेदिक मेडिसिन फोर स्किन एलर्जी | Himalaya Ayurvedic Medicine for Skin Allergy
- हिमालय पूरीम टेबलेट्स (Himalaya Purim Tablet)
- हिमालय हरिद्रा टेबलेट्स (himalaya haridra tablets)
हिमालय कंपनी की यह दोनों टेबलेट स्किन एलर्जी अर्थात चर्म रोगों की उत्तम टेबलेट है। इन दोनों टेबलेट का मुख्य कार्य हमारे खून को साफ करना है । यह टेबलेट शरीर को डिटॉक्सिफाई करके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देती है जिससे हमारा खून साफ हो जाता है और हमें चर्म रोगों से छुटकारा मिल जाता है।
यह एक प्रकार की एंटीसेप्टिक और जीवाणु रोधी टेबलेट है जो खून को साफ करती है जिससे चेहरे के दाग धब्बे, कील मुंहासे जेसी समस्या खत्म हो जाती है।
अब हम यहां आपको Himalaya Purim Tablet के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो चलिए जानते हैं हिमालय की पूरी टेबलेट के बारे में
1. हिमालय पुरिम टेबलेट | Himalaya Purim Tablet
यह हिमालय कंपनी की स्किन एलर्जी को दूर करने वाली आयुर्वेदिक टेबलेट है। हिमालय पुरिम टेबलेट में हल्दी, नीम गिलोय और कालमेघ जैसी गुणकारी औषधिओं का प्रयोग किया जाता है।
हिमालय पुरिम टेबलेट में एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल, एंटीवायरस और एंटी एलर्जी गुण होते हैं। इन गुणों के कारण यह है घाव को जल्दी भरने और त्वचा के संक्रमण को ठीक करने में मदद करती है।
त्वचा के साथ-साथ यह है लीवर के कार्य को भी बेहतर बनाने में मदद करती है।
इसके गुणों को जानने के बाद अब हम यहां हिमालय पुरिम टेबलेट के घटक द्रव्य के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं हिमालय पुरिम टेबलेट के घटक द्रव्य
हिमालय पुरिम टेबलेट के घटक द्रव्य | Ingredients of Himalaya Purim Tablet
- नीम
- हल्दी
- गिलोय
- कूटकी
- आरग्वध
- कुठ
- विडग
- भृंगराज
- त्रिफला
- कालमेघ
घटक द्रव्य को जानने के बाद अब हम हिमालय पुरिम टेबलेट की सेवन विधि और मात्रा के बारे में जानेंगे
मात्रा और सेवन विधि | Dosage
2 – 2 टेबलेट खाना खाने के बाद सुबह और शाम गुनगुने पानी के साथ सेवन करनी चाहिए या डॉक्टर के सलाह अनुसार।
हिमालय पुरिम टेबलेट के फायदे | Benefits of Himalaya Purim Tablet
→ हिमालय पुरिम टेबलेट का कुछ समय लगातार इस्तेमाल करने से हमारा खून साफ हो जाता है और साथ ही में यह डिटॉक्सिफाई करके हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देती है। जिससे हमारे शरीर के दाद ,खाज खुजली, कील मुहांसों, दाग धब्बों आदि सभी प्रकार के चर्म रोगों से निजात मिलता है।
→ जिस व्यक्ति का खून साफ होता है उसे किसी प्रकार की स्किन एलर्जी नहीं रहती है और चेहरा सदा चमकदार बना रहता है।
→ यह खून साफ करने के साथ-साथ लीवर के कार्य को भी बेहतर बनाने का कार्य करती है जिस कारण हमें जल्द से जल्द खुजली से राहत मिल जाती है।
→ हिमालय पुरिम टेबलेट के बारे में जानने के बाद अब हम हिमालय की हरिद्रा टेबलेट के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं हिमालय की हरिद्रा टेबलेट के बारे में
2. हिमालय हरिद्रा टेबलेट | Himalaya Haridra Tablet
यह भी हिमालय कंपनी की स्किन एलर्जी के लिए उत्तम और गुणकारी टेबलेट है। यह टेबलेट फॉर्म में आती है और इसका कुछ समय तक लगातार उपयोग करने से हमे संपूर्ण शरीर की एलर्जी से छुटकारा मिल जाता है।
इसमें हल्दी और नीम जैसी गुणकारी औषधियों का प्रयोग किया जाता है जो मुख्य रूप से एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक होती है।
हिमालय हरिद्रा टैबलेट में नीम जैसी औषधि होने के कारण यह हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है जो हमें रोगों से लड़ने में मदद करती है। अब हम यहां हिमालय हरिद्रा टेबलेट की घटक द्रव्य के बारे में जानेंगे
हिमालया हरिद्रा टेबलेट के घटक द्रव्य | Ingredients of Haridra Tablet
- हल्दी का एक्सट्रेक्ट (Extract of Haridra)
घटक द्रव्य को जानने के बाद अब हम हिमालय हरिद्रा टैबलेट की मात्रा और सेवन विधि के बारे में जानेंगे
मात्रा और सेवन विधि | Dosage
एक एक गोली सुबह और शाम खाना खाने के बाद ले या डॉक्टर की सलाह के अनुसार।
हिमालय हरिद्रा टेबलेट के फायदे | Benefits of Haridra Tablet
- हिमालय हरिद्रा टेबलेट हिमालय पुरिम टेबलेट की तरह चर्म रोगों का नाश करती है।
- यह टेबलेट अपने एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों के कारण घाव को जल्दी भरने और संक्रमण को रोकने में मदद करती है।
- हिमालय हरिद्रा टेबलेट लगातार लेने से कील मुंहासे ,दाग धब्बे ,खुजली और चेहरे के निशान आदि साफ हो जाते हैं।
- यह Inflammation को ख़त्म करती है एवं Allergic Conditions को ठीक करने का कार्य करती है |
- हिमालय हरिद्रा टेबलेट्स में एंटी-माइक्रोबायल (Anti-Microbiol) गुण विद्यमान है जो skin Allergy और Skin infection को ठीक करने कार्य करते है |
- हरिद्रा टेबलेट्स मधुमेह, अस्थमा एवं रक्त अशुद्धि में भी फायदेमंद है |
निष्कर्ष: यहाँ बताई गई सभी दवाएं हिमालय आयुर्वेदिक मेडिसिन फोर स्किन एलर्जी है इनका प्रयोग वैद्यकीय सलाह से त्वचा संक्रमण में किया जा सकता है | ये दवाएं नुकसान रहित है एवं पूर्णत: हर्बल है अत: सुरक्षित है |