बच्चो में टीकाकरण की तालिका – Child immunization chart in Hindi

बच्चो में टीकाकरण की तालिका – Child immunization chart in Hindi

बच्चों को खतरनाक रोगों से होने वाले जीवन जोखिम से बचाने के लिए इम्यूनाइजेशन बहुत जरुरी है | हमारे देश में राष्ट्रिय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को घातक रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है | जन्म से लेकर लगभग 15 साल तक के बच्चों के लिए विभिन्न रोगों के टिके (vaccination) उपलब्ध है |

बच्चों में टीकाकरण की सूचि

भारत सरकार UIP (Universal Immunization Programme) के तहत विभिन्न रोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाती है, जैसे डिप्थीरिया, बच्चों का ट्यूबरकुलोसिस, मीजल्स, टीटनस, पोलियो, हेपेटाईटिस, डायरिया एवं हिमोफिलस इन्फ्लुएंजा आदि ये सात एसे जानलेवा रोग है जिनका टीकाकरण अवश्य करवाया जाना चाहिए |

जाने क्या होता है टीकाकरण ?

टीकाकरण एक प्रकार का इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम है जिसके द्वारा सर्वसमाज में स्वास्थ्य का स्तर सुधरता है | संक्रामक रोगों से बच्चों को बचाने के लिए एवं बच्चो में प्रतिरक्षण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए टीकाकरण किया जाता है | इसके द्वारा बच्चों में कई संक्रामक बिमारियों की रोकथाम होती है |

राष्ट्रिय टीकाकरण की सूचि / Immunization schedule chart in Hindi 

यहाँ हमने राष्ट्रिय टीकाकरण मिशन के तहत लगने वाले टीकों की एक सूचि उपलब्ध करवाई है | इस सूचि को देखकर आप अपने नवजात में टीकाकरण करवा सकते है | अगर आप कोई टिका भूल भी गए हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है |

राष्ट्रिय टीकाकरण चार्ट 2018

National immunization schedule chart 2018 

Search
टिके का नामकब दिया जाता हैकहाँ लगाया जाता है ?
बीसीजी का टिकाजन्म के समयबांयी बांह के उपरी भाग में
हेपेटाईटिस का टिका (पहली खुराक)जन्म से 24 घंटे के भीतर या जितनी जल्दी हो सकेजांघ के बाहरी हिस्से में
पोलियो की पहली खुराकजन्म से लेकर 15 दिनों तकमुंह से दो बूंद पिलाई जाती है
पोलियो खुराक – 1, 2, 36 सप्ताह, 10 सप्ताह, 14 सप्ताह2 बूंद मुंह से
डीपीटी का टिका – 1, 2, 36 सप्ताह, 10 सप्ताह एवं 14 सप्ताह मेंजांघ के ऊपर की तरफ बाहरी ओर लगाया जाता है
हेपेटाईटिस बी – 1, 2 एवं 36 सप्ताह में पहला, 10 सप्ताह एवं 14 सप्ताह सेजांघ के बाहरी हिस्से में
खसरा टिका9 माह से 12 तकदायें हाथ के उपरी भाग में
विटामिन ए की पहली खुराक9 महीने की उम्र में या खसरे की टिके के साथ1 मिली मुंह से
डीपीटी – बूस्टर16 से 24 माह के होने परजांघ में
डीपीटी बूस्टर 25 से 6 साल की उम्र मेंबांह में
पोलियो बूस्टर16 से 24 महीने तक2 बूंद
टीटी का टिका10 से 16 वर्ष तक कभी भीबांह में

बच्चे का टीकाकरण कब पूरा होता है ?

अधिकतर माता – पिता का यह सवाल रहता है कि बच्चे का टीकाकरण कब पूरा माना जाता है | जब बच्चे को जन्म के पहले वर्ष में बी.सी.जी. का एक टिका, डी.पी.टी. के तीन टिके, हेपेटाइटिस बी के तीन टिके, खसरे का एक टिका एवं पोलियो की 3 खुराक पूरी हो जाती है तो बच्चों में टीकाकरण को पूरा माना जाता है | वैसे आजकल रोटावायरस आदि नए संक्रामक रोगों के लिए भी टिके उपलब्ध रहते है | धन्यवाद ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *