अब होगा कैंसर का पूर्णतया इलाज – पढ़े ये रिसर्च
यूनिवर्सिटी आॅफ मेडरिड में हाल ही में अन्तर्राष्ट्रिय वैज्ञानिकों ने एक शोध प्रस्तुत किया था जो कैंसर के इलाज के नये तरिको को लेकर था।
इस शोध मेें कैंसर के इलाज के लिए सूक्ष्म चुम्बकीय कणों के द्वारा कैंसर से ग्रसित कोशिकाओं को चुन-चुनकर मारा जा सकता है। ये सूक्ष्म चुम्बकीय कण एक प्रकार से झुंड में होते हैं और सिधे ही कैंसर कोशिकाओं पर हमला करते हैं इनकी खासियत ये होती है कि ये स्वस्थ कोशिकाओं को बिल्कुल नुकसान नही पहुंचाते । सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को ही खत्म करने का काम करती हैं।
Cancer ka ilaj
इन चुम्बकीय कणों को “नैनोपार्टिकल्स” कहा जाता है। इस शोध में शामिल सदस्यों ने सबसे पहले नैनोपार्टिकल्स कणों को माॅल्यूकल्स से आवर्त किया ताकि ये कण कैंसर के विशेष प्रोटिन्स से आसानी से अटैच हो सकें। इन सब का परिणाम देखने के लिए जब लैब टेस्ट किये गये तो तथ्य आशापूर्ण थे। कैंसर कोशिकाओं ने सभी माॅल्यूकल्स से काॅटेड नैनोपार्टिकल्स को ग्रहण कर लिया था।
इसे आप इस प्रकार समझ सकते हैं कि कैंसर कोशिकाओं को पराजित करने के लिए बाहरी चुम्बकीय कणों को माॅल्यूकल्स से आवर्त करके एक प्रकार का हथियार बनाया गया जो सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को ही नष्ट करने का काम आसानी से कर सकता है।
कैंसर का इलाज
स्पेन में स्थिीत दी पाॅलिटेक्निक यूनिवर्सिटी आॅफ मेडरिड के प्रोफेसर ग्सटोवा प्लाजा के नेतत्र्व में काम करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा कि “ ये नैनोपार्टिकल्स कण अपनी चुम्बकीय शक्ति के कारण कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में पूर्णतः समर्थ हैं।”
कैंसर के इलाज में नैनोपार्टिकल्स का उपयोग एक नविनतम तरिका है। जो आने वाले समय में कैंसर के इलाज का एक बेहतरिन विकल्प होगा। दुनिया भर की लैबों में कैंसर के इलाज के लिए नये-नये प्रयोग जारी हैं। इन प्रयोगों के साथ इन नैनोपार्टिकल्स का इस्तेमाल करके आसानी से कैंसर कोशिकाओ तक दवाई या इनका पूर्णतः इलाज सम्भव हो सकता है।
इन कणों की विशेषता होती है कि ये स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाते। दरःशल कैंसर के इलाज के दौरान जो थेरेपी या दवाईयां दी जाती हैं वो कैंसर कोशिकाओं के साथ-साथ स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचाती हैं। इन नैनोपार्टिकल्स कणों को सिर्फ कैंसर कोशिकाऐं ही ग्रहण करती हैं जिससे कि स्वस्थ कोशिकाएं कैंसर के इलाज से होने वाले नुकसान से बची रहती हैं। कैंसर का इलाज
धन्यवाद |
संदर्भ – वर्ल्डवाइड कैंसर रिसर्च