
इस सब्जी के पानी से बाल हो जायेंगे काले – डाई करना छोड़ देंगे !
बालों को काला करने के घरेलु उपाय
वर्तमान समय में बालों से परेशान रहने वाले लोगों की संख्या दिनों – दिन बढती जारही है | बालों की समस्याओं में गंजापन , बालों का सफ़ेद होना एवं रुसी आदि शिकायते होती है | लेकिन कम उम्र में बालों का सफ़ेद होना गंजेपन से भी ज्यादा बुरा है | बाल सफ़ेद होते ही व्यक्ति की उम्र दुगनी दिखने लगती है | सफ़ेद बालो के कारण हर जगह शर्मिंदा होना पड़ता है |
केमिकल युक्त डाई आदि का इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए घातक है | अगर आप बालों को काला करने के लिए इन केमिकल युक्त डाईयों का इस्तेमाल करते है तो तो आपको इनके परिणामो से भी परिचित रहना चाहिए | जो लोग लम्बे समय से बालों को काला करने वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है , वे जल्दी ही अपनी आँखों की रोशनी खो देते है | ये प्रोडक्ट्स स्किन इन्फेक्शन करने में सबसे उपरी नंबर पर आते है अर्थात लम्बे समय तक इनका इस्तेमाल स्किन कैंसर का कारण भी बन सकता है |
अगर आप भी बालो के सफ़ेद होने पर केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर – कर के थक गए है तो आज हम आपको एक एसी सब्जी के बारे में बताएँगे जो बालो को काला करने में रामबाण सिद्ध होगी |
बालों को काला करने के लिए अपनाये इस नुस्खे को
तुरई से आप सभी परिचित होंगे | चौंकिए मत – आपने सही पढ़ा है | तुरई के इस्तेमाल से 100 % बाल काले होते है | अगर यकीन ना आये तो आप इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते है , हमें यकीन है आप निरास नहीं होंगे |
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको निम्न सामग्री चाहिएगी –
- तुरई
- नारियल का तेल
- आंवला
इस तरह करें तैयार
सबसे पहले तुरई को छोटे – छोटे टुकड़ों में काट कर सुखा ले | एक तरफ आंवलो की गुठली निकाल कर इन्हें भी सुखा ले | जब दोनों अच्छी तरह सुख जावे तब दोनों को मिलाकर दरदरा कूट ले | एक गिलास पानी में इस मिश्रण को रात भर के लिए भिगों दे | सुबह एक कडाही में नारियल के तेल और इस पानी को (तुरई एवं आंवले के मिश्रण सहित ) डालकर गरम करे जब तेल में से सारा पानी उड़ जाए तब इसे आंच से उतार कर ठंडा करले और छान कर शीशी में भर ले |
इस तरह ले उपयोग में
इस तेल का इस्तेमाल सुबह के समय नहाने से 1 घंटे पहले अच्छी तरह मसाज करे | रात्रि में सोने से पहले थोड़े से तेल में हलके हाथों से नियमित मसाज करते रहे | जल्द ही बाल काले होने लगेंगे |
अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी उपयोगी जानकारियों के लिए हमारे FACEBOOK PAGE “स्वदेशी उपचार ” को LIKE करे |
धन्यवाद |
Sacha ma ho ga kya
Good