वरुणादि क्वाथ चूर्ण के फायदे, नुकसान, घटक एवं सेवन की विधि

वरुणादि क्वाथ चूर्ण के फायदे: वरुणादि क्वाथ चूर्ण एक शास्त्रोक औषधि है जिसे वरुण एवं अन्य आयुर्वेदिक घटकों से मिलकर बनाया जाता है । आपको बता दें कि वरुणादि क्वाथ लिक्विड और ग्रानुलेस दोनों रूपों में बाजार में उपलब्ध होने वाली दवा है । इस चूर्ण या सिरप का प्रयोग मूत्र संस्थान के विकार, किडनी विकार, पत्थरी, मूत्राशय के विकार और गालब्लैडर के विकारों में प्रमुखत: किया जाता है ।

आज के इस लेख में हम आपको वरुणादि क्वाथ चूर्ण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है । यहाँ हमने वरुणादि क्वाथ क्या होता है, इसके घटक, फायदे, नुकसान और सेवन की विधि आदि के साथ – साथ कौन सी कंपनी का वरुणादि क्वाथ सबसे अच्छा है ये जानकारी भी देंगे ।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं वरुणादि क्वाथ चूर्ण या सिरप के बारे में

दवा का नाम:वरुणादि क्वाथ चूर्ण
मैन्युफैक्चरिंग कंपनी:Abhinav, Kerala, Alka Pharmacy
उपयोग:मूत्र संक्रमण,
घटक:वरुण, चित्रक, शतावरी आदि
मूल्य: Rs. 150 से 200 तक

वरुणादि क्वाथ चूर्ण एवं सिरप

वरुणादि क्वाथ चूर्ण के फायदे

यह शास्त्रोक आयुर्वेदिक औषधि अष्टांग हृदयम ग्रन्थ में उल्लेखित है । इस औषधि में वरुण, शतावरी, पाषाणभेद एवं गोखरू आदि घटक द्रव्यों के द्वारा बनी होती है । इस औषधि का इस्तेमाल मूत्रमार्ग के इन्फेक्शन, मूत्र कृछ्ता (पेशाब का रुक – रुक के आना), किडनी, गालब्लैडर की समस्या एवं प्रोस्टेट की समस्याओं में प्रयोग किया जाता है ।

यह बाजार में क्वाथ अर्थात हल्के चूर्ण रूप में और सिरप दोनों प्रकार में उपलब्ध है । वरुणादि क्वाथ की आयुर्वेद में बहुत प्रसंशा की गई है । यह बहुत प्रकार के मूत्र मार्ग के विकारों में प्रयोग करवाई जाती है । पत्थरी आदि में भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है ।

वरुणादि क्वाथ चूर्ण के फायदे | Benefits of Varunadi kwath Churna

इस क्वाथ का प्रयोग अधिकतर मूत्र मार्ग के विकारों में मुख्यत: किया जाता है । इसके निम्न रोगों में फायदे देखने को मिलते हैं –

  1. गुर्दे की पत्थरी में वरुणादि क्वाथ का प्रयोग करने से पत्थरी की समस्या से छुटकारा मिलता है ।
  2. पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या होती है । प्रोस्टेट एन्लार्गेमेंट की समस्या में भी वरुणादि क्वाथ के साथ अन्य आयुर्वेदिक योगों के इस्तेमाल से तुरंत राहत मिलती है ।
  3. पेशाब के पीलेपन में भी इस दवा के इस्तेमाल से लाभ मिलता है ।
  4. अगर मूत्र मार्ग में दर्द, पेशाब में जलन, रक्त आना या मवाद आदि की समस्या है तो वरुणादि क्वाथ के प्रयोग से लाभ मिलेगा ।
  5. मूत्रमार्ग के सभी प्रकार के संक्रमणों में भी यह लाभदायक आयुर्वेदिक औषधि है ।
  6. इसके अलावा, रक्त की कमी, पाचन की विकृति, शारीरिक कमजोरी, और पेट से सम्बंधित बिमारियों में भी यह वरुणादि क्वाथ चूर्ण के फायदे अनगिनत है ।
  7. मोटापे को कम करने में भी यह दवा लाभदायक है । यह मेटाबोलिज्म को बढाकर चर्बी को कम करने का कार्य करता है । इस औषधि के सेवन से पाचन भी ठीक होता है ।
  8. गुर्दे और किडनी की छोटी – छोटी पत्थारियों को निकालने में भी यह दवा फायदेमंद है ।

वरुणादि क्वाथ के घटक | Ingredients of Varunadi Kwath

इस दवा में निम्न घटक द्रव्य उपस्थित हैं

  • वरुण (Crateava nurvala)
  • सहचर (Strobilanthes ciliatus)
  • शतावरी (Asparagus racemosus)
  • चित्रक (Plumbago indica)
  • मुर्वा (Murva Chonemorpha macrophylla)
  • बिल्व (Aegle marmelos)
  • अर्कमूल (Ajaji Aristolochia indica)
  • वृहती (Solanum indicum)
  • करंज (Pongammia pinnata)
  • चिरबिल्व (Holoptelea indica)
  • अग्निमंथ (Premna integrifolia)
  • हरीतकी (erminalia chebula)
  • मोरिंगा (Moringa oleifera)
  • धर्भा (Imperata cylindrica)
  • भल्लातक (Semicarpus anacardium)

वरुणादि क्वाथ चूर्ण की सेवन विधि

अगर आप इसे चूर्ण रूप में ले रहें हैं तो इसका काढ़ा बनाकर सेवन करना चाहिए । एक बर्तन में एक भाग वरुणादि क्वाथ और 4 भाग जल लेकर इसे उबालना चाहिए । जब जल एक चौथाई बचे तो इसे आंच से उतार कर छान कर प्रयोग करें । इसकी अधिकतम मात्रा 30 मिली से 40 मिली है । अगर वरुणादि क्वाथ सिरप रूप में है तो इसे निर्देशित मात्रा में ही प्रयोग करें । आमतौर पर इसे 10 से 15 मिली बराबर जल मिलाकर सुबह – शाम सेवन किया जाता है ।

वरुणादि क्वाथ के नुकसान | Side Effects of Varunadi Kwath

सामान्यत: अगर इस औषधि को वैद्य निर्देशित मात्रा में सेवन किया जाये तो इस औषधि के कोई भी ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं हैं । इसे नियमित रूपसे वैद्य सलाह अनुसार आप बिना किसी दुष्प्रभाव के सेवन कर सकते हैं । परन्तु इसे अधिक मात्रा में सेवन करने से सीने में जलन, पेट दर्द या अन्य स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं । अत: वरुणादि क्वाथ का प्रयोग हमेंशा निर्धारित मात्रा में ही करें ।

धन्यवाद ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *