Khadirarishta Uses in Hindi: कुछ विशेष और उत्तम आयुर्वेदिक औषधियों में शामिल खदिरारिष्ट को आयुर्वेद में सबसे बेहतरीन कुष्ठनाशक एवं त्वचा रोग नाशक औषधि के रूप में माना जाता है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से चर्म रोग और रक्त विकारों से जुड़े हुए रोगों के लिए किया जाता है। खदिरारिष्ट एक हर्बल तरल आयुर्वेदिक दवा है, जिसे खदिरारिष्टम के नाम से भी जाना जाता है। यह एक आयुर्वेदिक फार्मूला है, जिसे फर्मेंटेशन के जरिए तैयार किया जाता है। इस दवाई को बैद्यनाथ, डाबर और पतंजलि जैसे कई सारी कंपनियों द्वारा बनाया जाता है।
खदिरारिष्ट मेडिसिन के बहुत सारे लाभ देखने को मिलते हैं। यदि आप भी ‘खदिरारिष्ट क्या है‘, ‘खदिरारिष्ट के उपयोग, फायदे और नुकसान‘ के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। क्योंकि आज हम आपको khadirarishta uses in hindi विषय से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारी देंगे। तो आइए इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।
खदिरारिष्ट क्या है | What is Khadirarishta in Hindi
खदिरारिष्ट एक शास्त्रीय आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे मुख्य रूप से त्वचा रोगों और रक्तशोधक (ब्लड प्यूरीफायर) के रूप में उपयोग किया जाता है। यह दवाई हर्बल सिरप के रूप में उपलब्ध होती है। खदिरारिष्ट 20 से भी अधिक आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया गया एक एंटीबैक्टीरियल आयुर्वेदिक दवा है, जोकि वात, कफ, कृमिनाशक, रक्तशोधक, पाचक, आदि गुणों से भरपूर होती हैं।
खदिरारिष्ट को त्वचा रोगों के लिए बेहतरीन दवा माना जाता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से बहुत सारी स्किन प्रॉब्लम जैसे कि- कील, मुंहासे, दाग, धब्बे, फोड़े, फुंसी, एलर्जी, खुजली, सफेद दाग, एग्जिमा, कोढ़, दाने, इत्यादि जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। हमारे शरीर में होने वाली अधिकतर बीमारियां अशुद्ध रक्त के कारण ही होती है, ऐसे में खदिरारिष्ट दवाई खून को साफ करने में मदद करती है और इससे होने वाली बहुत सारी बीमारियों से भी बचाती है।
इन घटक द्रव्यों से मिलकर बनती है खदिरारिष्ट दवा। Khadirarishta Ingredients in Hindi
खदिरारिष्ट दवाई को बनाने के लिए बहुत सारे आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें से कुछ औषधियों के नाम निम्नलिखित हैं –
- देवदारू
- खादिर
- बावची
- दारूहल्दी
- शहद
- मिश्री
- त्रिफला
- पीपल
- जायफल
- लॉन्ग
- शुद्ध चीनी
- गुड़
- दालचीनी
- इलायची
- तेजपत्ता
- नागकेसर
- खैरसार
- धाय के फूल
- पानी
- खैर की लकड़ी की छाल
खदिरारिष्ट के उपयोगी गुण | Clinical Uses of Khadirarishta in Hindi
खदिरारिष्ट एक बहुत ही अच्छा और असरदार औषधि है। इसीलिए इसका उपयोग बहुत सारे स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है, जिनमें से कुछ उपयोग निम्नलिखित हैं-
1. खदिरारिष्ट दवाई का उपयोग एंटीऑक्सीडेंट एजेंट के रूप में किया जाता है, जोकि शरीर में इंफेक्शन के खतरे को कम करती है और शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल में रखती है।
2. इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से त्वचा रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह दवाई हर तरह के स्किन प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए उपयोगी होती है।
3. खदिरारिष्ट दवाई को रक्तशोधक (ब्लड प्यूरीफायर) और डेटोक्सिफायर एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। यह दवाई खून में मौजूद बैक्टीरिया और इन्फेक्शन को खत्म करके खून साफ करती है।
4. खदिरारिष्ट कृमि नाशक दवाई होती है, इसीलिए इस दवाई का उपयोग शरीर में मौजूद कीड़े को बाहर निकालने और आंतों को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है।
5. खदिरारिष्ट मेडिसिन एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-एलर्जिक, हेप्टोप्रोटेक्टिव, एंटी इंफ्लेमेटरी, और डाइजेस्टिव, आदि गुणों से भरपूर होती है। इसीलिए यह दवाई लगभग सभी तरह के बीमारियों के लिए फायदेमंद होती है।
क्या आप जानते हैं खदिरारिष्ट के इन बेहतरीन फायदों के बारे में ? | Benefits of Khadirarishta in Hindi
देखें विडियो:-
Khadirarishta Benefits in Hindi: खदिरारिष्ट एक आयुर्वेदिक औषधि है, इसी कारण इसका स्वाद थोड़ा कसैला होता है। लेकिन इसका उपयोग करने से शरीर में बहुत सारे लाभ देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ फायदे निम्नलिखित हैं-
खदिरारिष्ट के त्वचा रोगों में लाभ-
खदिरारिष्ट सभी तरह के स्किन प्रॉब्लम के लिए फायदेमंद होती है। इस दवाई का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से कील, मुंहासे, दाग, धब्बे, फोड़े, फुंसी, खुजली, एग्जिमा, एलर्जी, सफेद दाग, कोढ़, दाने, इत्यादि जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
खून को साफ करने में लाभकारी-
खदिरारिष्ट दवाई में ब्लड प्यूरीफायर एजेंट मौजूद होती है, जो कि खून में मौजूद बैक्टीरिया और इन्फेक्शन को खत्म करके खून को साफ करती है।
खदिरारिष्ट के स्वास्थ्य लाभ-
खदिरारिष्ट दवाई सांस की समस्या जैसे कि- अस्थमा, खासी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, आदि समस्याओं से राहत दिलाती है। इसके साथ ही साथ यह दवाई लीवर और हार्ड के विकारों का इलाज करती है, और पीलिया जैसी समस्याओं में भी सहायक होती हैं।
खदिरारिष्ट दवाई के पाचन स्वास्थ्य में लाभ:-
खदिरारिष्ट दवाई में कृमि नाशक एजेंट मौजूद होती है, जो कि आंतों को स्वस्थ रखती है और पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाती है। और इसके साथ ही साथ इस दवाई का इस्तेमाल करने से कब्ज जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है।
खदिरारिष्ट दवाई के अन्य फायदे:-
यह दवाई चोट के कारण होने वाले सूजन को कम करने और एलर्जी या इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकने में मदद करती है। और खदिरारिष्ट दवाई फंगल इंफेक्शन का भी उपचार करने में फायदेमंद होती है।
खदिरारिष्ट का सेवन कैसे करें | Dosage of Khadirarishta
1. खदिरारिष्ट दवाई की खुराक 60 मिलीलीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2. खदिरारिष्ट का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद और गर्म पानी के साथ ही करना चाहिए।
3. खदिरारिष्ट दवाई का सेवन कभी भी खाली पेट ना करें।
4. बच्चे, युवा और वृद्धावस्था के लोग तय की गई खुराक के अनुसार इस दवाई का सेवन गुनगुने पानी के साथ करें।
खदिरारिष्ट से होने वाले नुकसान | Side Effects of Khadirarishta
खदिरारिष्ट एक एंटीबैक्टीरियल आयुर्वेदिक दवा है, इसी कारण आमतौर पर इस दवाई के साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिलते। लेकिन इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, जैसे कि –
1. खदिरारिष्ट मेडिसिन का उपयोग केवल डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
2. इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही सही मात्रा में और सही समय पर ही करना चाहिए।
3. खदिरारिष्ट दवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर में हल्की जलन, खुजली और सीने में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
4. गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस दवाई का उपयोग करें।
निष्कर्ष:-
आज हमने अपने इस आर्टिकल के जरिए khadirarishta uses in hindi विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से khadirarishta uses in hindi विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।