यौनशक्ति वर्धक आयुर्वेदिक दवा – पतंजलि, बैद्यनाथ

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ: आयुर्वेद चिकित्सा सदैव से ही मानव कल्याण एवं रोगनिवारण का एक पर्याय रहा है | कुछ समय के लिए भले ही लोगों ने इसे नजरअंदाज किया हो लेकिन अब जैसे – जैसे अंग्रेजी चिकित्सा की खामियों का पता चल रहा है वैसे – वैसे ही व्यक्ति स्वस्थ होने के प्राकृतिक तरीके अपनाने लगा है |

आयुर्वेद को आयु का विज्ञानं कहा जाता है | रोगियों के रोगों को नष्ट करना एवं स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य को बनाये रखना आयुर्वेद का मुख्य सिद्धांत है |

यौन कमजोरी या मर्दाना कमजोरी कोई आज का रोग नहीं है यह भी पुराने समय से चला आ रहा है | व्यक्ति अपनी सेक्सुअल वीकनेस को दूर करने एवं यौवन बनाये रखने के लिए कामशक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा patanjali शक्ति वर्द्धक औषधियों का सेवन भी पुरातन समय से ही करता आया है |

आयुर्वेद में रसायन एवं वाजिकर्णर्थ बहुत सी औषधि एवं विधियाँ है जिनको आजमा कर व्यक्ति अपनी यौन कमजोरियों को दूर कर सकता है |

तो चलिए आज हम आपको आयुर्वेद की उन शास्त्रोक्त एवं पेटेंट यौन शक्ति वर्द्धक औषधि एवं दवाओं के बारे में बताते है जो विभिन्न फार्मसी जैसे – पतंजलि, बैद्यनाथ, धूतपापेश्वर आदि निर्माण करती है |

यौन शक्ति वर्द्धक 10 आयुर्वेदिक दवा एवं औषधियां

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में बहुत सी शास्त्रोक्त यौन शक्ति बनाये रखने वाली औषधियां प्रचलित है | यहाँ पर हमने टाइम बढ़ाने एवं सेक्सुअल वीकनेस में काम आने वाली प्रमुख आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई है | ये दवाएं – सभी प्रमुख आयुर्वेदिक फार्मेसी द्वारा निर्माण की जाती है |

स्वदेशी कामसुधा योग / KamSudha Yog

स्वदेशी कामसुधा योग बेहतरीन यौनशक्ति वर्द्धक दवा है | इसका निर्माण आयुर्वेद के वाजीकरण सिद्धांत पर किया गया है | यह पुरुषों में होने वाली यौन दुर्बलताओं में विश्वनीय परिणाम देती है | दवा के निर्माण में 21 वाजीकरण जड़ी-बूटियों के एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल किया गया है | अत: एक्सट्रेक्ट बेस्ड होने के कारण अन्य दवाओं से अधिक प्रभावी है | कामशक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के रूप में यह प्रचलित दवा है |

दवा के बारे में अधिक जानें यहाँ क्लिक करके

1. पतंजलि दिव्य यौनामृत वटी / Patanjali Younamrit Vati

younamrit Vati

पतंजलि यौवनामृत वटी यौन कमजोरियों को दूर करती है | यह यौन शक्ति की कमी, टाइम बढ़ाने एवं शुक्राणुओं को गाढ़ा करने का कार्य करती है | इस आयुर्वेदिक दवा में अश्वगंधा, शुद्ध कौंच, शिलाजीत, जावित्री जैसे औषध द्रव्य है जो कामशक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा patanjali को बनाये रखने एवं यौन कमजोरी को दूर करने में समर्थ है |

2. पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल

अश्वशिला कैप्सूल पतंजलि दिव्य फार्मेसी का उत्पाद है | यह यौन दुर्बलता, धातु रोग, स्नायु रोग एवं मूत्र रोगों में फायदेमंद औषधि है | मानसिक तनाव, थकान एवं मधुमेह में भी अच्छे परिणाम देती है | मनुष्य मुख्यत: यौन रूप से कमजोर; तनाव एवं मधुमेह आदि समस्याओं के कारण ही होता है | अत: यह दवा तनाव को खत्म करके धातुओं को पुष्ट करने का कार्य करती है |

3. धूतपापेश्वर शिलाप्रवंग स्पेशल / Dhootapapeshwar Shilapravang Special Capsule

धूतपापेश्वर शिलाप्रवंग स्पेशल

शिलाप्रवंग स्पेशल उत्तम बल्य, वाजीकारक एवं सप्तधातु वर्द्धक आयुर्वेदिक दवा है | इस दवा का निर्माण धूतपापेश्वर फार्मेसी के द्वारा किया जाता है | यह शरीर में क्षीण धातुओं को बल देकर शुक्र (वीर्य) की वृद्धि एवं गुणवता को सुधारने में अहम भूमिका निभाती है |

यौन कमजोरीयों में इसे सेवन किया जाना चाहिए | टाइम बढाने, शुक्र की वृद्धि एवं गुणवता सुधारने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है |

4. धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस

अब यहाँ हम जो दवाएं बता रहें है वो सभी पतंजलि , डाबर या बैद्यनाथ की हो ये जरुरी नहीं | क्योंकि आयुर्वेद में और भी बहुत सी फार्मेसी है जो इनसे अच्छा कार्य करती है | धूतपापेश्वर की यह दवा इनफर्टिलिटी, नपुंसकता (Erectile Dysfunction) एवं शुक्राणुओं की कमी में अच्छे परिणाम देती है |

वजन – 30 टेबलेट

मूल्य (Price) – 1050 रु.

5. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड / Baidyanath Vita X Gold Capsule

Baidyanath Vita - X Gold

यह नेचुरल आयुर्वेदिक फार्मूला है जो यौन शक्ति की कमी, टाइम की कमी एवं मर्दाना कमजोरी को ठीक करने का कार्य करती है | इसके सेवन से व्यक्ति की शारीरिक एवं यौन कमजोरी दूर होकर स्टैमिना यौन इच्छा की व्रद्धी होती है | इसे आप पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा baidyanath के रूप में जान सकते है | क्योंकि पुरुषों में पौरुष शक्ति को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |

6. बैद्यनाथ शिलाजत्वादी बटी / Baidyanath Shilajatvadi Bati

सभी प्रकार की यौन दुर्बलता, प्रमेह (स्वप्न प्रमेह, मधेमेह) एवं मूत्र विकारों में लाभकारी आयुर्वेदिक दवा है | इसे पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ कहा जा सकता है | नाग भस्म, त्रिवंग भस्म, वंग भस्म, नीम एवं शिलाजीत आदि आयुर्वेदिक औषधियों से इसका निर्माण किया जाता है | दवा को दिन में तीन बार सेवन किया जाना चाहिए |

वजन – 30 टेबलेट

मूल्य – 90 रु.

7. हमदर्द हमड़ोजेन कैप्सूल / Hamdard Hamdogen Capsule

यौन शक्ति वृद्धक आयुर्वेदिक दवा

समय से पूर्व स्खलन, नपुंसकता, इरेक्टाइल डिसफंक्शन आदि समस्याओं में इस दवा का उपयोग किया जाता है | यह खोई हुई यौन शक्ति को फिर से लोटती है | अनियन सीड्स, कौंच, कुलंजन, नागकेशर, पिप्पल, खुरासानी अजवायन, सालब मिश्री एवं सफ़ेद मुसली जैसे औषध द्रव्यों की उपलब्धता इस दवा में है अत: यह व्यक्ति की शारीरिक एवं यौन कमजोरी में अच्छे परिणाम देती है |

वजन – 50 कैप्सूल

मूल्य – 275रु.

8. मुसली एक्स कैप्सूल / Musali-X Capsule

मुसली एक्स

बैद्यनाथ की यह दवा शीघ्र स्खलन, यौन दुर्बलता, शुक्राणुओं की कमी एवं शारीरिक कमजोरी में उपयोगी है | इसे आयुर्वेदिक वियाग्रा मान सकते है | नेचुरल इन्ग्रेदेंट्स से निर्मित इस दवा को कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है | धातु दुर्बलता, शीघ्र स्खलन एवं अन्य यौन कमजोरियों में उपयोगि है |

9. डाबर कामने विड / Dabur Camne Vid

डाबर की यह दवा शीघ्र स्खलन एवं शुक्राणुओं की कमी को दूर करती है | इसका उपयोग यौन दुर्बलता से सम्बंधित सभी रोगों में किया जा सकता है | यह यौन शक्ति का संचार करके व्यक्ति को हर्ष एवं साहस से परिपूर्ण करने में उपयोगी दवा है |

10. बैद्यनाथ कामिनीविद्रावण रस / Kaminividrawan Rasa

यह प्राकृतिक कमोदिपक रसायन है | यह पुरुषों में केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र पर कार्य करके सेक्सुअल प्रॉब्लम को दूर करने में समर्थ दवा है | यह शरीर में शक्ति का संचार करके यौन उर्जा को बढाती है | इस रसायन का उपयोग वैद्य के दिशा – निर्देशानुसार लिया जाना चाहिए |

यहाँ पर हमने 10 प्रमुख पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ की जानकारी आपकी सेवा में उपलब्ध करवाई है | अन्य स्तम्भन शक्ति बढ़ाने के उपाय एवं टाइम बढ़ाने की मेडिसिन Patanjali और कामशक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा patanjali जो बाजार में उपलब्ध है | इनकी जानकारी हम यहाँ पर कुछ समयांतराल पर देंगे |

धन्यवाद |

7 thoughts on “यौनशक्ति वर्धक आयुर्वेदिक दवा – पतंजलि, बैद्यनाथ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *