Botanical Name Of Agar (अगरु)
Botanical Name – Aqileria Malaccencis Family – Thmelaeneae Sanskrit Name – अगरु, लौह, भूमिज, कृमिजग्ध, प्रवर, राजार्ड, योगज Other Name – अगर Common Name – अगर English Name – Agar Wood, Eaglewood अगर / अगरु 60 से 70 फ़ीट ऊँचा, 5 से 8 तक मोटा सदाहरा रहने वाला है
Uses / उपयोग
इसका उपयोग मुख्यत: त्वचा विकारों में, कान एवं आँखों के रोगों में प्रमुखता से प्रयोग की जाने वाली आयुर्वेदिक जड़ी – बूटी है | साथ ही पेट के कीड़े, कुष्ठ रोग, बालों को बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है | अगर अर्थात अगरु की छाल और तेल इसके प्रयोज्य अंग है | आयुर्वेद में अगरु के योग से अगरादि धुप एवं अगरवादी तेल आदि का निर्माण किया जाता है |