पतंजलि की पौरुष शक्ति बढ़ाने 💪 की आयुर्वेदिक दवाएं

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा से तात्पर्य उन उत्पादों से है जिनका उपयोग पुरुषों के उत्तम स्वास्थ्य एवं बल बढ़ाने के लिए किया जाता है | Patanjali फार्मेसी द्वारा आयुर्वेद की पौरुष शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं का निर्माण मेल हेल्थ को इम्प्रूव करने एवं उनकी शारीरिक कमजोरियों को दूर करने के लिए किया जाता है |

अगर कोई व्यक्ति immunity की कमी, Sex Power की कमी, यौनदुर्बलताओं जैसे शीघ्रस्खलन, वीर्य विकार एवं शारीरिक क्षीणता से पीड़ित है तो उन्हें ये पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा patanjali के बारे में अवश्य जानना चाहिए | ये दवाएं नुकसान रहित है एवं तुरंत बल बढ़ाने का कार्य करती हैं |

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि पौरुष शक्ति क्या है? पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए पतंजलि की कौनसी दवाएं हैं, इनका उपयोग, फायदे एवं कहाँ से प्राप्त करें आदि जानकारियां |

तो चलिए सबसे पहले जानते है पौरुष शक्ति क्या है

पौरुष शक्ति क्या है? 💪| What is Man Power❓

पौरुष शक्ति को आप पुरुषों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य से जोड़ कर देख सकते है | पुरुषों का मानसिक, शारीरिक एवं यौन रूप से पूर्ण स्वस्थ होना ही पौरुष शक्ति कहलाता है | अगर आप सेक्स पॉवर को पौरुष शक्ति से जोड़ कर देख रहें है तो यह सही परिभाषा नहीं है |

क्योंकि पौरुष शक्ति सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना होता है | लेकिन वर्तमान में सेक्स पॉवर को ही अधिकतर लोग पौरुष शक्ति समझते है | अत: अगर आप लम्बे समय से पौरुष शक्ति की कमी से झुझ रहें है तो हम आपको पतंजलि की पुरुषों के लिए बनाये गए उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताएँगे जिनका सेवन करके आप सम्पूर्ण स्वास्थ्य को सुधार कर यौन कमजोरियों एवं दुर्बलताओं से लड़ने की शक्ति का संचार अपने शरीर में कर पाएंगे |

⇪ पतंजलि दवाओं द्वारा पौरुष शक्ति को कैसे बढाया जा सकता है? 💑

Patanjali द्वारा शास्त्रोक्त एवं पेटेंट दवाओं का निर्माण किया जाता है | पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए पतंजलि की ये दवाएं बहुत कारगर है | इनका प्रयोग रोगानुसार चिकित्सकीय सलाह अनुसार करने से पौरुष शक्ति बढती है | पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali में विभिन्न दवाएं आती है जिनसे पुरुषों में बल एवं वीर्य की वृद्धि होती है साथ ही शारीरिक क्षीणता एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है |

उदहारण के लिए अगर आपको शीघ्रस्खलन की समस्या है तो स्तंभक चूर्ण या कामसुधा योग जैसी दवाओं का सेवन करने से पुरुषों में स्तंभक गुण आते है एवं पौरुष शक्ति बढती है | दूसरा उदहारण देखें जैसे अगर किसी रोगी को धातु विकृति है एवं धातु गिरने के कारण शरीर की कांति एवं शरीर कृष हो गया है तो रोग के कारणों को समझते हुए उसे पाचन सुधार दवाओं के साथ – साथ धातु दुर्बलता को दूर करने वाली औषधियों जैसे वृद्धदंड, धातु पौष्टिक चूर्ण आदि का प्रयोग करवाके पौरुष शक्ति को बढाया जाता है |

अत: इस प्रकार से पतंजलि दवाओं द्वारा पुरुषों के यौवन, सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं पौरुष शक्ति को बनाये रखा जाता है | चलिए अब जानते है कि बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी में कौन – कौन सी दवाएं है जो पौरुष शक्ति को बढ़ाने का कार्य करती है |

💊पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि | Patanjali Ayurvedic Medicine for Man Power

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड में बहुत सी वाजीकरण एवं पुरुष शक्ति बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाएं है | यहाँ हम सभी उन दवाओं की जानकारी आपको देने जा रहें है जो पुरुष बलवर्द्धन, शुक्रवृद्धि, स्तम्भन, ताकत एवं वीर्य विकारों को दूर करने में बलवान औषधि साबित होती है |

1. पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल

यौवन गोल्ड कैप्सूल

यौवन गोल्ड कैप्सूल पतंजलि आयुर्वेद की प्रशिद्ध औषधि है | यह पुरुषों में यौन शक्ति बढ़ाने एवं यौवन को बनाये रखने में मदद करती है | यौवन गोल्ड कैप्सूल में स्वर्ण भस्म, रजत भस्म, लौह भस्म, हीरक भस्म, मकर ध्वज, प्रवाल पिष्टी जैसी आयुर्वेदिक औषधियों का समावेश है |

इस पौरुष शक्ति बढ़ाने की पतंजलि दवा का इस्तेमाल करने से पुरुषों में बल बढ़ता है, वीर्य विकार दूर होते है | पौरुष शक्ति का संचार होता है एवं यौवन बरकरार रहता है |

घटक | Ingredients

  • बला
  • खसखस
  • अकरकरा
  • सालम पंजा
  • लौंग
  • जावित्री
  • मकरध्वज
  • प्रवाल पिष्टी
  • लौह भस्म
  • स्वर्ण भस्म
  • रजत भस्म
  • हीरक भस्म
  • अभ्रक भस्म
  • रूमीमस्तगी
  • शुद्ध शिलाजीत
  • कौंच बीज
  • जायफल
  • मालकांगनी
  • सर्पगंधा
  • सफ़ेद बहमन
  • अश्वगंधा
  • भीमसेनी कपूर
  • खुरासानी अजवायन
  • कनकबीज
  • वंग भस्म
  • त्रिवंग भस्म
यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे एवं नुकसान
👍फायदे
पौरुष शक्ति बढ़ाने में उपयोगी
शरीर को ताकत देने में उपयोगी
शीघ्रस्खलन एवं वीर्य विकारों में फायदेमंद
शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति का संचार करती है
उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करती है
👎नुकसान
महँगी दवा
औसत परिणाम
बिना चिकित्सकीय सलाह लेने पर नुकसान की सम्भावना
निर्देशित मात्रा से अधिक सेवन न करें
उल्टी, जी मचलाना एवं सीने में जलन

2. कामसुधा योग

कामसुधा योग का प्रयोग भी पौरुष शक्ति बढ़ाने, यौन दुर्बलता को हटाने, शीघ्र स्खलन एवं यौनेच्छा की कमी में वैद्यों द्वारा प्रमुखता से किया जाता है | इसमें 21 वाजीकरण औषधियों का योग है जो पुरुषों के लिए एक उत्तम वाजीकरण औषधि साबित होती है | अगर आपको यौनेच्छा की कमी है, शीघ्र स्खलन या नपुंसकता जैसी समस्या है तो इस पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के रूप में प्रयोग कर सकते है |

यह पौरुष शक्ति बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा वात नाशक है अत: यौन कमजोरियों में अच्छा कार्य करती है | पुरुषों में यौनदुर्बलताओं की समस्या अधिकतर वात विकृति के कारण ही होती है | साथ ही इस औषधि का प्रयोग करने से शारीरिक बल एवं शरीर में कांति बढती है |

घटक | Ingredients

  • अतिबला
  • शुद्ध मकरध्वज
  • प्रवाल पिष्टी
  • वंग भस्म
  • शुद्ध शिलाजीत
  • अकरकरा
  • अश्वगंधा
  • शतावरी
  • कौंच
  • जायफल
  • जावित्री
  • समुद्रशोष
  • सफ़ेद मुसली
  • विदारीकंद
फायदे एवं नुकसान
फायदे
शीघ्रस्खलन की समस्या में फायदेमंद
तनाव न आने की समस्या में लाभदायक
इरेक्टाइल डिसफंक्शन में उपयोगी
शारीरिक बल वर्द्धन एवं वीर्य विकारों में उपयोगी
यौनदुर्बलताओं का कम्पलीट पैक (कैप्सूल, कौष्ठ शुद्धि चूर्ण एवं श्रीगोपाल आयल)
नुकसान
महँगी
अच्छे परिणाम लेकिन नियमितता जरुरी
निर्धारित मात्रा में सेवन करें
औषधि प्रयोग से पहले कौष्ठ शुद्धि आवश्यक

3. पतंजलि स्वर्णबंग रस है पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

swarnvang bhasma

स्वर्णबंग एक रस औषधि है जिसका निर्माण पतंजलि फार्मेसी द्वारा किया जाता है | यह क्लासिकल फार्मूलेशन है अत: अन्य कंपनियों द्वारा भी बनाई जाती है | यह पुरुषों में पौरुष शक्ति बढ़ाने एवं यौन दुर्बलताओं को दूर करने के लिए प्रयोग होती है | सेक्स पॉवर की कमी, तनाव की कमी एवं वीर्य विकारों में उपयोगी है |

हालाँकि इस औषधि का उपयोग पौरुष शक्ति की कमी में किया जाता है | लेकिन ध्यान दें यह औषधि धातु – उपधातुओं से बनी आयुर्वेदिक रस प्रकरण की दवा होती है | इसका प्रयोग वैद्य अन्य औषधीय योगों के साथ पौरुष शक्ति की कमजोरी में करवाते है | अकेले इस औषधि का प्रयोग नहीं किया जाता | इसकी मात्रा एवं अनुपान आयुर्वेदिक डॉ. ही निर्धारित करते है अत: बैगर चिकित्सकीय सलाह के इसे लेना अधिक नुकसान दायक साबित होता है |

घटक | Ingredients

  • शुद्ध वंग
  • शुद्ध पारद
  • शुद्द गंधक
  • शुद्ध नरसार
स्वर्णबंग भस्म के फायदे एवं नुकसान
👍फायदे
पुरुषों को बल देने में उपयोगी
शीघ्रपतन में फायदेमंद
नपुंसकता में उपयोगी
इरेक्शन में लाभकारी
वीर्यविकारों को दूर करती है
👎नुकसान
रस प्रकरण की औषधि अत: बिना चिकित्सकीय सलाह लेने पर नुकसान संभव
एकल औषधि नहीं ली जाती
अन्य औषधियों के साथ योग स्वरुप
अधिक मात्रा में सेवन करने पर नुकसान संभव

4. पतंजलि अश्वाशिला कैप्सूल

पतंजलि अश्वाशिला कैप्सूल

अश्वाशिला कैप्सूल अश्वगंधा एवं शिलाजीत के सहयोग से निर्मित होने वाली सामान्य यौन दुर्बलताओं के उपयोगी दवा है | यह पतंजलि फार्मेसी द्वारा निर्मित की जाती है एवं Proprietary medicine है | यह एक्सट्रेक्ट से निमित होती है | इसमें अश्वगंधा का एक्सट्रेक्ट एवं शुद्ध शिलाजीत का एक्सट्रेक्ट है |

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के रूप में इस औषधि को समझा जा सकता है | नित्य सुबह – शाम दूध के साथ इस आयुर्वेदिक कैप्सूल का प्रयोग करने से पुरुषों के बल वर्द्धन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है |

घटक | Ingredients

  • अश्वगंधा एक्सट्रेक्ट
  • शिलाजीत एक्सट्रेक्ट
अश्वाशिला कैप्सूल के फायदे एवं नुकसान
👍फायदे
पौरुष शक्ति बढ़ाने में उपयोगी
शरीर को बल देने में फायदेमंद
यौनशक्ति का संचार
शीघ्रस्खलन एवं वीर्य विकृतियों में फायदेमंद
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में फायदेमंद
👎नुकसान
सामान्य शारीरिक कमजोरियों
सामान्य परिणाम
कोई संभावित नुकसान नहीं
लम्बे समय तक सेवन करने पर परिणाम

5. पतंजलि सफ़ेद मुसली पाक

पतंजलि मूसली पाक

मुसली पाक से अधिकतर व्यक्ति परिचित है | पतंजलि द्वारा भी मुसली पाक का निर्माण किया जाता है | इस दवा को भी पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा patanjali के रूप में देखा जा सकता है | यह सामान्य रूप से प्रयोग होने वाली एक प्रशिद्ध आयुर्वेदिक औषधि है |

जिसका प्रयोग वीर्य का पतलापन, Sex Power की कमी, धातु क्षीणता में प्रमुखता से किया जाता है | इस औषधीय योग का प्रयोग करने से पहले मौसम का ध्यान रखना आवश्यक होता है | इसे अधिकतर ठण्ड के दिनों में सेवन करने से अधिक लाभ मिलता है |

इसमें सफ़ेद मुसली मुख्य घटक होता है | सफ़ेद मुसली को वीर्य बढ़ाने एवं उसे गाढ़ा करने के लिए जाना जाता है | आप चिकित्सकीय सलाह से सफ़ेद मुसली का प्रयोग करने से पौरुष शक्ति को बढ़ा सकते है |

घटक | Ingredients

  • सफेद मूसली
  • गाय का दूध
  • गाय का घी
  • चीनी
  • सेमल गोंद या मोचरस
  • नारियल
  • बादाम
  • चिरोंजी
  • जायफल
  • लौंग
  • केसर
  • तुम्बरू
  • जटामांसी
  • कौंच बीज
  • दालचीनी
  • इलायची
  • तेजपात
  • नागकेसर
  • सोंठ
  • काली मिर्च
  • पिप्पली
  • जावित्री
मुसली पाक के फायदे और नुकसान पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए
👍फायदे
वीर्य को गाढ़ा करने में फायदेमंद
शारीरिक कमजोरी में लाभकारी
शरीर को अंदरूनी ताकत देने में उपयोगी
शीघ्रपतन को रोकती है
पुरुषों के लिए बलवर्द्धक
👎नुकसान
सामान्य परिणाम
लम्बे समय तक सेवन करना उपयोगी
डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसान दायक

सारांश

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक पांचो दवाएं बहुत ही उपयोगी है | इन दवाओं का प्रयोग वैद्य सलाह अनुसार अनुपान अनुसार करने से तीव्रता से पुरुषों में पौरुष शक्ति बढती है | इन सभी औषधियों को आप आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है |

आयुर्वेद चिकित्सा एक प्रमाणिक विज्ञानं है | जिसमे सभी रोगों का उपचार संभव है | पुरुषों में पौरुष शक्ति बढ़ाना हो या महिलाओं के आर्तव सम्बन्धी विकारों को दूर करना हो आयुर्वेद एक बेहतरीन विकल्प है | इन उपरोक्त दवाओं का वर्णन हमने इसी आधार पर किया है कि ये पतंजलि एवं अन्य किसी भी फार्मेसी की दवाएं पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के साथ – साथ उनके सम्पूर्ण शारीरिक कमजोरियों को दूर करने एवं टॉनिक के रूप में कार्य करती है |

हालाँकि इन सभी दवाओं का सेवन करने से पहले आपको चिकित्सकीय सलाह अवश्य लेनी चाहिए | क्योंकि रोग एवं रोगी की प्राकृतिक के आधार पर दवाओं का निर्धारण होता है | अत: आवश्यक नहीं है की उपरोक्त दवाएं सभी के लिए समान कार्य करें | ध्यान दे आयुर्वेद की दवाओं का उपयोग निर्देशित मात्रा एवं अनुपान में करने से परिणाम अच्छे मिलते है |

धन्यवाद |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *