जानें क्या है आयुर्वेदिक वियाग्रा की सचाई (आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि का सच)

आयुर्वेद जैसा आप जानते हैं सबसे पुरानी और सबसे वृहत चिकित्सा प्रणाली है | प्राचीन काल से लेकर अब तक आयुर्वेद के इस ज्ञान विज्ञानं ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है | आधुनिक एलोपैथिक चिकित्सा और मशीनीकरण के बावजूद आयुर्वेद आज भी उतना ही प्रमाणिक है जितना पहले था और यही कारण है की आयुर्वेद पुनः फल फूल रहा है | लेकिन इस सब के साथ कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो आयुर्वेद को कलंकित करती हैं जैसे आयुर्वेद के नाम पर मार्केटिंग करके फर्जी उत्पाद बेचे जा रहे हैं | उदाहरण के लिए आयुर्वेदिक वियाग्रा, आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि, आयुर्वेदिक वियाग्रा से पहले दिन से सेक्स टाइम बढ़ाएं या फिर आयुर्वेदिक वियाग्रा से लिंग का आकार 5 इंच तक बड़ा करे आदि |

आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि

आज के इस लेख में आपको आयुर्वेद वियाग्रा पतंजलि या आयुर्वेदिक वियाग्रा दवा जैसे विज्ञापनों का सच बताएँगे और साथ ही ये भी बताएँगे की क्या सच में कोई दवा वियाग्रा (सिल्डेनाफिल सिट्रेट ड्रग) की तरह काम कर सकती है वो भी बिना किसी दुष्प्रभाव के और मार्केट में ऐसी कौनसी आयुर्वेद दवाएं हैं जो सेक्स समस्याओं के लिए विश्वसनीय हैं |

आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि का सच (क्या सच में ऐसी कोई दवा है)

वियाग्रा के बारे में आप सभी ने सुना होगा और हो सकता है कभी उपयोग भी किया हो | सिल्डेनाफिल सिट्रेट नामक ड्रग वाली ये दवा नपुंसकता और शीघ्रपतन जैसी समस्याओं में उपयोग में ली जाती है | जैसे ही आप इस दवा का सेवन का सेवन करते हैं यह लिंग की नसों में ब्लड सर्कुलेशन बढाती है जिससे तनाव बढ़ जाता है और जब तक इस ड्रग का असर रहता है लिंग में उत्तेजना बनी रहती है | इसलिए इन रोगों में तत्काल असर करने के कारण इस दवा का उपयोग करना फायदेमंद लगता है | लेकिन यह ड्रग बहुत हानिकारक है और स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डालता है |

वियाग्रा के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के कारण व्यक्ति आयुर्वेद दवाओं की तरफ जाता है क्योंकि आयुर्वेद औषधियां सुरक्षित और कारगर होती हैं | मार्केटिंग कंपनिया इसी बात को ध्यान में रखकर आयुर्वेद के नाम पर आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि जैसी दवाओं के विज्ञापन करती है और आम व्यक्ति जानकारी के आभाव में इनके चक्कर में फंस जाते हैं |

दोस्तों आयुर्वेद में दवा प्राकृतिक जड़ी बूटियों और खनिज द्रव्यों के योग से बनायीं जाती हैं | आयुर्वेद में ऐसी कोई भी दवा नहीं है जिसे आप वियाग्रा की संज्ञा दे सके | क्योंकि आयुर्वेद का मूल सिद्धांत ही है रोग को सही से पहचान के उसको जड़ से ख़त्म करना जोकि वियाग्रा जैसी दवाओं के बिल्कुल विपरीत है | इसका मतलब ये भी नहीं है की आयुर्वेद में यौन रोगों का इलाज नही है | वाजीकरण सिद्धांत की आयुर्वेदिक दवाएं और जड़ी बूटियां बहुत ही असरदार होती है |

आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि :-

अगर आप वियाग्रा की तरह असर करने वाली आयुर्वेद दवा के बारे में जानना चाह रहें है तो इसमें कुछ औषधियां हैं जो जल्द असर करती हैं इनमे अफ़ीम की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए इनका उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती (जैसे जातिफलादी वटी आदि) | लेकिन अफीम युक्त दवाओं को अभी आयुर्वेदिक वियाग्रा की संज्ञा नहीं दे सकते |

आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि के नाम पर बेचीं जानी वाली फर्जी दवाएं :-

मार्केटिंग के इस दौर में आयुर्वेद सबसे बड़ा हथियार है | क्योंकि आयुर्वेद का नाम आते ही लोग आँख बंद करके विश्वास कर लेते हैं जिसका उपयोग ये फर्जी कंपनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए करती है | यहाँ पर हम ऐसी ही कुछ दवाओं के नाम की लिस्ट दे रहें हैं जो आयुर्वेदिक वियाग्रा पतंजलि बोल के बेचीं जा रही हैं खासकर इन्टरनेट पर पोर्न वेबसाइट पर इन दवाओं के विज्ञापन ज्यादा देखने को मिलते हैं | आइये जानते हैं इनके नाम :-

  • Hammer of thor
  • Hammer king gel
  • Riffway Penis enlargement
  • Force X Capsule
  • Big Penis Capsule
  • King Jack
  • XXXL Cream
  • Why not 12 capsule
  • Night win capsule

इसके अलावा भी अनेकों ऐसी ही दवाएं हैं जो ऐसे ही आयुर्वेद के नाम पर उल्टे सीधे विज्ञापन करके बेचीं जाती है | इसलिए हमेशा ध्यान रखें की ऐसे आयुर्वेदिक वियाग्रा, लिंग को बड़ा करने की दवा जैसे विज्ञापनों से दूर रहें |

कुछ विश्वनीय एवं असरदार आयुर्वेद दवाओं के नाम जिन्हें आप आयुर्वेद वियाग्रा पतंजलि की संज्ञा तो नहीं दे सकते पर ये सुरक्षित एवं असरदार हैं :-

आयुर्वेद में यौन समस्याओं एवं जननांगो के विकारों के लिए वाजीकरण में विस्तार से बताया गया है | ये दवाएं शीघ्रपतन, नपुंसकता, स्वप्नदोष, धात गिरना आदि सभी रोगों में बहुत असरदार साबित होती है | इनमे से कुछ बेहतरीन दवाओं के नाम हम आपको यहाँ बता रहें हैं :-

  • वृहनी गुटिका
  • कामेश्वर मोदक
  • कामसुधा योग
  • कामदेव चूर्ण
  • वंगेश्वर रस
  • मूसली पाक
  • अश्वगंधारिष्ट
  • चंदनासव
  • चंद्रप्रभा वटी
  • सिद्ध मकरध्वज

यह भी पढ़ें :- बिस्तर पर लंबे समय तक के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेद दवा

इसके अतिरिक्त भी संकड़ो ऐसी शास्त्रोक्त दवाएं हैं जिनका उपयोग यौन कमजोरियों में किया जाता है |

धन्यवाद ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *