
पतंजलि आयुर्वेद दवा लिस्ट 2019 (updated) – सभी आयुर्वेदिक दवाओं की सूचि
पतंजलि आयुर्वेद दवा लिस्ट :- हम इस पेज को समय – समय पर अपडेट करते रहते है ताकि आप तक पतंजलि के नए उत्पादों की सूचि भी पहुँचती रहें | Last Updated – 18/02/2020
भारतीय बाजार में आज सबसे अधिक बिकने वाली दवाएं और उत्पाद सभी पर पतंजलि का एकक्षत्र राज है | बाबा रामदेव की इस कंपनी ने सभी विदेशी कंपनियों के हाथ खड़े कर दियें है | पतंजलि के उत्पाद स्वदेशी समान और उच्चगुणवता के कारण पुरे भारत में पसंद किये जा रहे है | कंपनी का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना एवं विदेशी कंपनियों को शुद्ध प्रतिस्प्रदा देना है |
यहाँ हमने पतंजलि आयुर्वेदिक दवा की लिस्ट उपलब्ध करवाई है | इस सूचि में 23 से अधिक महत्वपूर्ण पतंजलि आयुर्वेद दवाओं का उपयोग एवं उनकी जानकारी बताई है | बाकी सभी दवाओं की लिस्ट उपलब्ध करवाई है जिसे आप पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते है |
पतंजलि की मत्वपूर्ण 25 आयुर्वेद दवाओं की लिस्ट मूल्य (Price) सहित
इस सूचि में पतंजली द्वारा उपलब्ध नए उत्पादों की सूचि भी सम्मिलित की है | अभी हाल ही में हमने इस सूचि में Patanjali Health Drinks Products को भी जोड़ा है |
1. पतंजलि ब्राह्मी शर्बत
वजन – 750 ml
मूल्य – 100 रूपए
ब्राह्मी शर्बत दिमाग के लिए अच्छा उत्पाद है | यह मष्तिष्क को ठंडक देता है एवं याद्दास्त को बढाता है |
2. खस शर्बत
मात्रा – 750 ml
मूल्य – 100 रूपए
3. पतंजलि यौवानामृत वटी
मात्रा – 5 ग्राम
मूल्य – 250 रूपए
इस आयुर्वेदिक दवा का उपयोग पुरुषों की सेक्सुअल समस्याओं जैसे – शीघ्रपतन, नपुंसकता एवं शुक्राणुओं की कमी में किया जाता है | यह पुरुषों को शारीरक क्षमता भी देती है | मर्दाना कमजोरी, शारीरिक कमजोरी, एवं शरीर में ताकत की कमी में भी यह बेहद असरदार दवा है |
कामसुधा योग – Swadeshi KaamSudha Yog
वजन – 300 ग्राम
मूल्य – 1100 रु
स्वदेशी उपचार की यह दवा शीघ्रपतन, धातु दुर्बलता, स्वप्नदोष एवं नपुंसकता के लिए अमृत समान उपयोगी है | इसमें कुल 21 वाजीकरण द्रव्यों का एसा मेल है जो आपके सभी यौन रोगों का खात्मा करने में सक्षम है | दवा के निर्माण में हाथों से चुनी हुई औषधियों का प्रयोग किया गया है | कामिपुरुष एवं यौन कमजोरी से ग्रषित व्यक्ति टाइम बढ़ाने एवं रोग को जड़ से मिटाने के लिए उपयोग कर सकते है |
कामसुधा के बारे में और अधिक पढ़ें यहाँ
4. दिव्या उदारामृत वटी
मात्रा – 40 ग्राम
मूल्य – 60 रुपया
जैसा नाम से ही पता चलता है – उदारामृत अर्थात पेट के रोगों के लिए यह दवा अमृत समान उपयोगी है | अजीर्ण, अपच, बदहजमी, गैस जैसे उदर के रोगों में यह लाभदायक औषधि है | इसका उपयोग लीवर की समस्या , क्रोनिक फीवर, रक्ताल्पता एवं कब्ज जैसे रोगों में भी बेहद प्रभावी होता है |
5. दिव्या मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पॉवर
मात्रा – 120 ग्राम
मूल्य – 200 रूपए
हाई ब्लड प्रेशर के लिए यह सबसे विश्वनीय एवं कारगर दवा है | पतंजलि के अनुसार इस औषधि का परिक्षण हजारों मरीजों पर किया गया है एवं अगर इसे हाई ब्लड प्रेशर में सेवन करवाया जाये तो यह रोग को जड़ से खत्म करने का सामर्थ्य रखती है | इस दवा के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है | इसका सेवन सुबह के नास्ते से 1 घंटे पहले एक या दो गोली की मात्रा में तथा रात्रि के भोजन से भी 1 घंटे पहले एक या दो टेबलेट्स की मात्रा में सेवन करना फायदेमंद होता है | अनुपन स्वरुप जल का सेवन किया जा सकता है |
6. दिव्या मेधावटी एक्स्ट्रा पॉवर
मात्रा – 92 ग्राम
मूल्य – 185 रूपए
पतंजलि दिव्या मेधावटी मानसिक विकारों की अचूक दवा है | स्मरण शक्ति की कमी, मानसिक तनाव, मिर्गी, एवं अनिद्रा रोगों के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है | यह मानसिक तनाव के कारण आने वाले नकारात्मक विचारों एवं सिरदर्द में लाभदायी साबित होती है |
7. दिव्या पीड़ान्तक वटी
मात्रा – 40 ग्राम
मूल्य – 90 रूपए
पीड़ान्तक वटी जॉइंट्स पेन, वातशूल एवं मांसपेशियों के दर्द में लाभदायक है | यह अर्थ्राईटिस, सर्वाइकल एवं साइटिका के रोग के लिए उपयोग की जाती है | उपयोग में पूर्णत: साइड इफेक्ट्स रहित है |
8. पतंजलि श्वेत मूसली
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 325 रूपए
श्वेत मूसली बेहद उपयोगी आयुर्वेदिक औषधि है | पुरुषों के लिए यह देशी वियेग्र का काम करती है | मर्दाना ताकत की कमी, शारीरक कमजोरी, शारीरिक दुर्बलता एवं सेक्सुअल वीकनेस में पतंजलि श्वेतमूसली के प्रयोग से लाभ मिलता है | यह व्यक्ति में फिर से जवानी का संचार करती है | श्वेत मूसली की अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें
9. दिव्या गैसहर चूर्ण
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 85 रूपए
यह एक उत्तम पाचन गुणों से युक्त आयुर्वेदिक दवा है | गैस की समस्या एवं पाचन विकारों में लाभदायक होती है | इसका उपयोग करने से एसिडिटी, गैस के कारण होने वाले सिरदर्द में आराम मिलता है |
10. पतंजलि बिल्वादी चूर्ण
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 42 रूपए
दिव्या बिल्वादी चूर्ण में मुख्या घटक बेल फल होता है | यह चूर्ण उदर के लिए फायदेमंद होता है | बेल के गुणों से युक्त होने के कारण पेट के कई विकारों में लाभ देता है | दस्तों की समस्या, मरोड़ – एंठन एवं पेट दर्द में अत्यंत लाभदायक दवा है | इस चूर्ण में बेल मज्जा के साथ अन्य कई औषधियों का मिश्रण होता है जो इसे पाचन को सुधरने में उपयोगी बनांते है | बेल फल के फायदे पढ़ें यहाँ
11. दिव्या पंचकोल चूर्ण
मात्रा – 50 ग्राम
मूल्य – 37 रूपए
पतंजलि पंचकोल चूर्ण पाचन एवं उदर के सभी विकारों में लाभदायी है | यह गुल्म , आनाह ( आफरा ), यकृत के दोष , प्लीहा वर्द्धि , उदर शूल ( पेट दर्द ) कफजन्य व्याधियों को नष्ट करता है | इसके अलावा कब्ज , श्वास – कास ज्वर , अरुचि और अग्निमंध्य रोगों में उत्तम परिणाम देता है | और पढ़ें घर पर पंचकोल बनाने की विधि एवं इसके फायदे
12. पतंजलि हरिद्राखंड
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 66 रूपए
त्वचा विकारों में पतंजलि हरिद्राखंड का उपयोग किया जाता है | इस दवा का मुख्य घटक हल्दी होती है जो अपने एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण शरीर में भोजन के माध्यम से पहुँचने वाले विषाक्त तत्वों को शरीर से बहार निकालने में लाभदायक होते है | सभी प्रकार के त्वचा विकारों में इसका उपयोग किया जा सकता है | पतंजलि आयुर्वेद दवा लिस्ट
13. पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 56 रूपए
अश्वगंधा चूर्ण रोगप्रतिरोधक क्षमता एवं स्टैमिना को बढ़ाने की सबसे प्रशिद्ध आयुर्वेदिक दवा है | मानसिक तनाव एवं एन्जाईटी जैसी समस्या में इसके सेवन मष्तिष्क को ताकत मिलती है | शारीरिक कमजोरी एवं नर्वस सिस्टम के विकार में पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण का इस्तेमाल लाभदायक होता है |
14. पतंजलि शतावरी चूर्ण
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 160 रूपए
शतावरी चूर्ण महिलाओं के प्रसवोतर काल में काफी लाभदायक होता है | प्रसूति महिलाओं में होने वाली सामान्य समस्याएँ जैसे – स्तनों में दूध की कमी एवं अन्य प्रसवोतर समस्याओं में पतंजलि शतावरी चूर्ण के इस्तेमाल से स्तनों में दूध की पूर्ति एवं स्किन समस्याएँ सुधरती है | शारीरिक कमजोरी एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने में भी कारगर आयुर्वेदिक दवा है |
15. पतंजलि यौवन चूर्ण
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 200
पुरुषो में जवानी को बनाये रखने में लाभदायक दवा है | सामान्य शारीरिक कमजोरी एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता की कमी में पतंजली यौवन चूर्ण के सेवन से फायदा मिलता है | मधुमेह के रोगी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए |
16. दिव्या अविपत्तिकर चूर्ण
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 50 रूपए
एसिडिटी, कब्ज एवं पाचन से सम्बंधित सभी समस्याओं में महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक दवा है | खाना खाने के बाद होने वाली जलन, सीने में जलन, गैस एवं पाचन से सम्बंधित सभी समस्याओं में पतंजली अविपत्तिकर चूर्ण के सेवन से तुरंत आराम मिलता है |
17. दिव्या ज्वरनाशक क्वाथ
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 45 रूपए
लम्बे समय से ज्वर की समस्या और जोड़ों में होने वाले दर्द में इस क्वाथ के प्रयोग से लाभ मिलता है | पतंजली ज्वरनाशक क्वाथ में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी वायरल गुण होते है जो ज्वर जैसी समस्यों में लाभ देते है |
18. पतंजली सर्वकल्प क्वाथ
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 25
दिव्य सर्वकल्प क्वाथ का उपयोग लीवर की उचित देखभाल के लिए किया जाता है | भोजन के द्वारा हमारे शरीर में टोक्सिन पहुँचते रहते है | ये टोक्सिन लीवर पर सीधा असर दिखाते है | सर्वकल्प क्वाथ के नियमित सेवन से लीवर की अच्छी सेहत रहती है एवं लीवर से सम्बंधित सभी समस्याओं में लाभ मिलता है |
19. दिव्य गिलोय क्वाथ
मात्रा – 200 ग्राम
मूल्य – 20 रूपए
गिलोय के सभी गुणों से युक्त यह आयुर्वेदिक दवा वायरल फीवर की उत्तम औषधि है | सभी प्रकार के वायरल इन्फेक्शन जैसे – डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी समस्याओं में यह काफी फायदेमंद और प्रमाणित दवा है | पढ़ें गिलोय के औषधीय गुण एवं फायदे
20. दिव्य हरिद्यामृत वटी एक्स्ट्रा पॉवर
मात्रा – 20 ग्राम
मूल्य – 200 रूपए
हृदय से सम्बंधित समस्याओं में पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा काफी प्रशिद्ध है | यह शरीर से दूषित टोक्सिन एवं बैड कोलेस्ट्रोल को दूर करने का कार्य करती है |
21. दिव्य मधुनाशिनी वटी
मात्रा – 60 ग्राम
मूल्य – 210 रूपए
मधुमेह रोग के लिए पतंजलि की यह आयुर्वेदिक दवा काफी फायदेमंद है | पतंजलि मधुनाशिनी वटी के इस्तेमाल से मधुमेह के कारण होने वाली समस्याओं जैसे मोटापा, हाई शुगर लेवल, इम्युनिटी की कमी, त्वचा विकार एवं आँखों की रोशनी आदि से छुटकारा मिलता है |
22. पतंजलि मेधोहर वटी
मात्रा – 50 ग्राम
मूल्य – 80 रूपए
मोटापे की समस्या से ग्रषित व्यक्तियों के लिए पतंजलि की यह दवा बहुत उपयोगी है | इस दवा के सेवन से बिना स्टैमिना गवाएं मोटापा दूर होता है | यह मोटे लोगों में पाचन को सुधार कर मोटापे को कंट्रोल करती है | अन्य कंपनियों के ओबेसिटी किल्लिंग फोर्मुले से सस्ता एवं उपयोगी है |
23. पतंजलि फल घृत
मात्रा – 200 ग्राम
मूल्य (Price) – 309 रूपए
इस मेडिसिन का निर्माण स्वास्थ्य उपयोगी herbs / द्रव्यों को मिलाकर किया गया है | यह मुख्यत: महिलाओं में pregnancy के समय होने वाले रोगों से बचाने का कार्य करता है | फल घृत शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाने का कार्य बखूबी करता है |
24. वृक्कदोषहर क्वाथ
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 40 रूपए
दिव्य वृक्कदोषहर क्वाथ पत्थरी को काटने एवं बार – बार पत्थरी बनने की समस्या में लाभदाई है |किडनी में होने वाले इन्फेक्शन एवं अन्य समस्याओं में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है | यह पाषण भेद, गोखरू, कुल्थी एवं पुनर्नवा आदि द्रव्यों के मेल से बना है |
25. दिव्य पारिजात क्वाथ
मात्रा – 100 ग्राम
मूल्य – 15 रूपए
बुखार, जुखाम एवं सर्दी के समस्या में पारिजात क्वाथ का उपयोग किया जाता है | हरसिंगार औषध द्रव्य के द्वारा इसका निर्माण होता है | उपयोग के लिए क्वाथ से काढ़ा बनाकर चिकित्सकानुसार सेवन करना चाहिए |
और पढ़ें मोटापा कम करने के लिए योग
पतंजलि की सभी आयुर्वेदि दवाओं की लिस्ट
यहाँ हमने बाकी सभी आयुर्वेदिक दवाओं की लिस्ट उपलब्ध करवाई है | इस सूचि से आप पतंजलि आयुर्वेद दवा लिस्ट देख सकते है | आप इस सूचि को डाउनलोड भी कर सकते है |
पतंजलि आयुर्वेद दवा लिस्ट नयी 2018
पतंजलि की इस सूचि में आयुर्वेद की 200 से अधिक आयुर्वेदिक दवाओं की सूचि है | यहाँ हमने दवा का नाम , उसकी मात्रा एवं मूल्य की क्रमबद्ध सूचि उपलब्ध करवाई है |
धन्यवाद ||
Health products health india
दिव्य आंवला रसायन के उपयोग की विधि व होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने का कष्ट करें।
दवा खरिदने हेतू
mughe divyyonaamrit vati kisi bhi store pr mil nahi rahi h plz mughe divyyonaamrit vati oinline ya ghaziabad me kha milegi bataye
Divya youvnamrit vati