सैन्धवादी चूर्ण बनाने की विधि

सैन्धवादी चूर्ण बनाने की विधि

विधि – सेंधा नमक, कालीमिर्च और फूली हुई फिटकरी 10-10 ग्राम तथा कपूर व अफीम 2-2 ग्राम | इन सब को कूट पिस कर चूर्ण बना ले | सैन्धवादी चूर्ण तैयार है |
मात्रा एवं सेवन विधि –  यह चूर्ण दाढ़ एवं दांत के रोगों के लिए लाभकारी है | अगर दांत में दर्द हो तो जरा सा चूर्ण दांतों पर सुबह – शाम रगड़े |
लाभ – इस चूर्ण को मसुडो पर मलने से खून आना , दांतों का टीसना तथा दांतों में दर्द होना बंद हो जाता है |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *