इस सब्जी के पानी से बाल हो जायेंगे काले – डाई करना छोड़ देंगे !

 

बालों को काला करने के घरेलु उपाय 

वर्तमान समय में बालों से परेशान रहने वाले लोगों की संख्या दिनों – दिन बढती जारही है | बालों की समस्याओं में गंजापन , बालों का सफ़ेद होना एवं रुसी आदि शिकायते होती है | लेकिन कम उम्र में बालों का सफ़ेद होना गंजेपन से भी ज्यादा बुरा है | बाल सफ़ेद होते ही व्यक्ति की उम्र दुगनी दिखने लगती है | सफ़ेद बालो के कारण हर जगह शर्मिंदा होना पड़ता है |

सफ़ेद बालों को करे काला
सफ़ेद बालों को करे काला

केमिकल युक्त डाई आदि का इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए घातक है | अगर आप बालों को काला करने के लिए इन केमिकल युक्त डाईयों का इस्तेमाल करते है तो तो आपको इनके परिणामो से भी परिचित रहना चाहिए | जो लोग लम्बे समय से बालों को काला करने वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है , वे जल्दी ही अपनी आँखों की रोशनी खो देते है | ये प्रोडक्ट्स स्किन इन्फेक्शन करने में सबसे उपरी नंबर पर आते है अर्थात लम्बे समय तक इनका इस्तेमाल स्किन कैंसर का कारण भी बन सकता है |

अगर आप भी बालो के सफ़ेद होने पर केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर – कर के थक गए है तो आज हम आपको एक एसी सब्जी के बारे में बताएँगे जो बालो को काला करने में रामबाण सिद्ध होगी |

 बालों को काला करने के लिए अपनाये इस नुस्खे को 

तुरई से आप सभी परिचित होंगे | चौंकिए मत – आपने सही पढ़ा है | तुरई के इस्तेमाल से 100 % बाल काले होते है | अगर यकीन ना आये तो आप इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते है , हमें यकीन है आप निरास नहीं होंगे |

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको निम्न सामग्री चाहिएगी – 

  1. तुरई
  2. नारियल का तेल
  3. आंवला

इस तरह करें तैयार 

सबसे पहले तुरई को छोटे – छोटे टुकड़ों में काट कर सुखा ले | एक तरफ आंवलो की गुठली निकाल कर इन्हें भी सुखा ले | जब दोनों अच्छी तरह सुख जावे तब दोनों को मिलाकर दरदरा कूट ले | एक गिलास पानी में इस मिश्रण को रात भर के लिए भिगों दे | सुबह एक कडाही में नारियल के तेल और इस पानी को (तुरई एवं आंवले के मिश्रण सहित ) डालकर गरम करे जब तेल में से सारा पानी उड़ जाए तब इसे आंच से उतार कर ठंडा करले  और छान कर शीशी में भर ले |

इस तरह ले उपयोग में 

इस तेल का इस्तेमाल सुबह के समय नहाने से 1 घंटे पहले अच्छी तरह मसाज करे | रात्रि में सोने से पहले थोड़े से तेल में हलके हाथों से नियमित मसाज करते रहे | जल्द ही बाल काले होने लगेंगे |

अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी उपयोगी जानकारियों के लिए हमारे FACEBOOK PAGEस्वदेशी उपचार ” को LIKE करे |

धन्यवाद |

5 thoughts on “इस सब्जी के पानी से बाल हो जायेंगे काले – डाई करना छोड़ देंगे !

    • स्वदेशी उपचार says:

      श्री मान राजेश जी, Callacu Herbal Seed के बारे में हमें ज्ञात नहीं है | कृपया थोडा विवरण दें क्योंकि एसा नाम हमारे सामने नहीं आया | शायद आपने स्पेलिंग सही उपलब्ध नहीं करवाई है | कृपया थोडा विवरण एवं सही उच्चारण के साथ हमें बताने का कष्ट करें

Sanjay jat को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *